Thursday, 29 September 2022

दिनांक- 11 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0550

 दिनांक- 11 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0550


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के युक्तियुक्त, पारदर्शी,भेदभाव रहित क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी कमेटी की बैठक आयोजित की गई। 


बैठक में विभिन्न समाचार पत्रों एवं वेब पोर्टल के खबरों की समीक्षा क्रम में "स्वदेश वाणी" वेब पोर्टल में प्रकाशित खबर "प्रत्याशी सुधीर मंडल ने लोगों से की अपील- ईट छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजय बनाये", शीर्षक को पैड न्यूज की श्रेणी में लाया गया।


इसे लेकर समिति में स्वदेशवाणी के पत्राकार रामजी साह, स्वदेश वाणी के संपादक/प्रबंधक तथा प्रत्याशी सुधीर मंडल को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया।


नोटिस की प्रतिलिपि व्यय कोषांग, दुमका को भेजने का निदेश जिला निर्वाचण पदाधिकारी (पंचायत)-सह- उपयुक्त, दुमका-सह-अध्यक्ष एमसीएमसी द्वारा समिति को दिया गया।


बैठक में उप निदेशक जनसंपर्क सह वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह सदस्य सचिव एमसीएमसी  जुगनू मिंज,अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका-सह- सदस्य एमसीएमसी महेश्वर महतो,शिव शंकर चौधरी पत्रकार यूएनआई-सह- सदस्य एमसीएमसी,आनंद जायसवाल पत्रकार प्रभात खबर दुमका-सह- सदस्य एमसीएमसी,विमल किशोर टेक्निशियन एफएम दुमका-सह- सदस्य एमसीएमसी,सत्यजीत प्रकाश, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी दुमका-सह- सदस्य एमसीएमसी

No comments:

Post a Comment