Sunday 2 June 2019

दुमका 02 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0628
दिनांक 2 जून 2019 को माननीय मुख्यमंत्री झारखंड श्री रधुवर दास के आगमन के अवसर पर प्रखंड शिकारीपाड़ा अंतर्गत ग्राम ढाका में आयोजित जन चैपाल कार्यक्रम अंतर्गत योजनाओं के उद्घाटन शिलान्यास एवं परिसंपत्ति वितरण किया गया। 
उद्घाटन व शिलान्यास
14वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत दुमका जिला में कुल 19570 ग्राम एलइडी स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कार्य का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री झारखंड श्री रघुवर दास के कर कमलों द्वारा प्रखंड शिकारीपाड़ा के ग्राम ढाका से किया गया। 
पर्यटन विकास मद अंतर्गत प्रखंड शिकारीपाड़ा के एसएच-17 में मार्गीय सुविधा केंद्र भवन का लोकार्पण किया गया। जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 1 करोड़ 43 लाख 77 हजार रुपया है
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कुल 8 पथों का लोकार्पण किया गया। जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 9 करोड़ 11 लाख 56 हजार 4 सौ रुपया है।
राज्य संपोषित कुल 2 पथों का शिलान्यास जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 2 करोड़ 90 लाख 3 हजार 2सौ रुपैया एवं कुल 7 पथ का लोकार्पण किया गया। जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 15 करोड़ 31 लाख 88 हजार 2 सौ रुपया है।
पथ प्रमंडल दुमका द्वारा दुमका जिला अंतर्गत कुल 3 पथों का चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया। जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 1 अरब 7 लाख 58 हजार रुपया है।
परिसंपत्ति वितरण
स्वास्थ्य विभाग दुमका द्वारा कुल 2700 सहिया को नई पहल कीट (सहिया कीट), कुल 300 व्हील चेयर, 10 लाभुकों को गोल्डन कार्ड, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत 11 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि 5000 रू0 प्रति लाभुक, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 11 लाभुकों को 30000 रू0 प्रति लाभुक प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कुल 459 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया। उज्ज्वला योजना अंतर्गत 50 लाभुकों को गैस सिलेंडर चूल्हा एवं रेगुलेटर सहित गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। एनआरएचएम के तहत अनुबंध पर 6 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई। जिनको मुख्यमंत्री झारखंड श्री रघुवर दास के करकमलों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

जन चैपाल कार्यक्रम के तहत माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास द्वारा द्वारा मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत नीतू सोरेन, अनीता हांसदा, मरियम बास्की, तारा तब्बसुम, फातमा खातून, रहिमा खातून, साईमा खातून, नाजरीन परवीन, नसरीन निगार, नफीसा निगार, रुकसाना खातून, हिना परवीन, सफेदा खातून एवं आशा कुमारी को तत्काल लाभ दिया गया। 

स्वास्थ्य विभाग के नई पहल (सहिया कीट) के तहत विनीता मरांडी सहिया साथी कुशपहाड़ी क्लस्टर, कारमेला मुर्मू सहिया साथी झुनकी क्लस्टर, गलोरिया हांसदा सहिया साथी शहरपुर कलस्टर, प्रेमलता हांसदा सहिया साथी चितरागड़िया क्लस्टर, रूथ किस्कू सहिया साथी शिकारीपाड़ा क्लस्टर, सुहागिनी सोरेन सहिया साथी हरिपुर क्लस्टर, सागेनलता सोरेन सहिया साथी बांसपहाड़ी क्लस्टर, मरियम टुडू सहिया साथी बांकीजोर क्लस्टर, पोस्बोलता मुर्मू सहिया साथी सिमानीजोर कलस्टर, चिंता देवी सहिया साथी मलटी क्लस्टर 
आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड का लाभ कलीमुद्दीन अंसारी ढाका, फुलीन मरांडी ढाका, मनु मुर्मू ढाका, माकु टुडू ढाका, चुड़की सोरेन ढाका, पानमुनि सोरेन ढाका, होपना टुडू ढाका एवं प्रेमलता टुडू ढाका दिया गया 

कृषि विभाग द्वारा स्वायल हेल्थ कार्ड का लाभ होपना हेम्ब्रम ग्राम देवाडीह पंचायत ढाका, मथयुस सोरेन ग्राम देवाडीह पंचायत ढाका को दिया गया। 

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सबुरा बीवी ग्राम ढाका, छबिया बीवी ग्राम ढाका, सोबराती बीबी ग्राम ढाका, सोहराब मियां ग्राम ढाका, महफूज अंसारी ग्राम ढाका, सेवा देवी ग्राम ढाका एवं लोथवा मुर्मू ग्राम ढाका को दिया गया। 

जिला आपूर्ति कार्यालय दुमका द्वारा उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर का लाभ श्रीमती किस्कू, श्रीमती मशीला हांसदा, श्रीमती उषा मुर्मू, श्रीमती प्रमिला किस्कू, श्रीमती रानी मुर्मू, श्रीमती साबरी हांसदा को दिया गया। 

स्वास्थ्य विभाग दुमका द्वारा एनएचएम के तहत संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया जिसमें डॉ अनिता कुमारी एवं डॉ अविनाश कुमार शामिल थे।

ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) कार्य प्रमंडल, दुमका द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत प्रखंड षिकारीपाड़ा में स्व्85  जामरूपानी से लकंदर तक पथ निर्माण में प्राक्कलित राषि 93.096 लाख, प्रखंड सरैयाहाट में स्व्85.स्व्59 ढोलपहाड़ी वाया सपहा तक पथ निर्माण में प्राक्कलित राषि 94.446 लाख, प्रखंड षिकारीपाड़ा में पीडब्लयूडी सड़क से महुलबना ;टत्93द्ध तक पथ निर्माण में प्राक्कलित राषि 115.307 लाख, काठीकुण्ड में स्व्42 अम्बा से हारिया तक पथ निर्माण में प्राक्कलित राषि 101.104 लाख, रामगढ़ में स्व्49. पीडब्लयूडी सड़क से कोवाम तक पथ निर्माण में 115.384 लाख, दुमका प्रखंड के आरईओ पथ से झोपा तक पथ निर्माण कार्य में प्राक्कलित राषि 154.36477 लाख, दुमका प्रखंड के पीडब्ल्यूडी पथ से सबलपुर तक पथ निर्माण कार्य में प्राक्कलित राषि 102.15152 लाख, रानेष्वर प्रखंड के जामजोरी से बनवारी तक पथ निर्माण कार्य में प्राक्कलित राषि 135.711 लाख। 
ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) कार्य प्रमंडल, दुमका द्वारा राज्य सम्पोषित योजना अन्तर्गत प्रखंड सरैयाहाट में सियोखोर से जमजोरी भाया कमरडीहा तक पथ निर्माण कार्य में प्राक्कलित राषि 357.625 लाख, रामगढ़ प्रखंड में शहरपुरा डाँडो बंगाली टोला होते हुए पानी डुम्मा तक पथ निर्माण कार्य में प्राक्कलित राषि 167.975 लाख, रामगढ़ प्रखंड के भुरकी मोड़ सिद्धो कान्हू चैक से अंगुठिया होते हुए जगतपुर बासलोई नदी तक पथ निर्माण कार्य में प्राक्कलित राषि 351.485 लाख, रामगढ़ प्रखंड के भदवारी से सिजुआ होते हुए मरपा पक्की सड़क तक पथ निर्माण कार्य में प्राक्कलित राषि 230.788 लाख, षिकारीपाड़ा प्रखंड के गुजीसिमल से मुरायाम तक सड़क निर्माण कार्य में प्राक्कलित राषि 99.115 लाख, रानेष्वर प्रखंड के बोड़ा डंगाल से धधकिया होते हुए चोपाबथान तक पथ निर्माण कार्य में प्रक्कलित राषि 222.113 लाख, मसलिया प्रखंड के गोबरा मोड़ षिकारपुर रोड एवं विक्रमपुर पहाड़ से विक्रमपुर नदी टोला तक पथ निर्माण कार्य में प्राक्कलित राषि 102.781 लाख

पथ प्रमंडल दुमका द्वारा षिकारीपाड़ा प्रखंड के राजबांध पथ का चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य में प्राक्कलित राषि 2770.00 लाख, गोपीकान्दर प्रखंड के पकुड़िया पथ का चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य में 3443.00 लाख, बेगनथरा-नोनिया-सर्वाधाम-मंडलाडीह पथ का चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के कार्य में प्राक्कलित राषि 4545.000 लाख,

जिला अभियंता जिला परिषद दुमका द्वारा पर्यटन मद अंतर्गत प्रखंड षिकारीपाड़ा के एस0एच0-17 मंे मार्गीय सुविधा केन्द्र के निर्माण में प्राक्कलित राषि 143.770 लाख
इस तरह कुल प्राक्कलित राषि 13345.216 लाख रू0

षिलान्यास    
ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) कार्य प्रमंडल, दुमका द्वारा राज्य सम्पोषित योजना अंतर्गत मसलिया प्रखंड में पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ से हथियापाथ तक सड़क निर्माण कार्य में प्राक्कलित राषि 169.960 लाख एवं मसलिया प्रखंड में भंगारहिल यादव टोला से बेलझाड़ तक सड़क का निर्माण कार्य में प्राक्कलित राषि 120.072 लाख इस तरह कुल प्राक्कलित राषि 290.032 लाख ।













No comments:

Post a Comment