Monday 22 July 2019

दिनांक-23 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1028

बासुकिनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2019 के दौरान इस वर्ष क्या-क्या है खास:-

■ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे मेला क्षेत्र में लगभग 350 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गए है।

■ श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क 1600 क्षमता वाली 3 अलग अलग टेन्ट सिटी का निर्माण किया गया है।

■ एयर कनडिसनर अस्थाई हाॅस्पीटल का निर्माण किया गया है।

■ सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा भव्य मयूराक्षी कला मंच का निर्माण किया गया है तथा 5 आवासन केन्द्र का निर्माणा किया गया है जिसमें करीब 5000 लोग निःशुल्क विश्राम कर सकते है।

■ श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए सोमवार एवं मंगलवार को श्रद्धालु अर्घा सिस्टम के माध्यम से जलार्पण की व्यवस्था।

■ मेला क्षेत्र में बनाये गए सभी 10 टीओपी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के तर्ज पर कार्य कर रहे हैं।

■ सूचना के संप्रेषण के लिए वातानुकूलित मीडिया सेंटर का निर्माण किया जा गया है।

■ शिवगंगा के चारों ओर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था तथा एनडीआरएफ की टीम 24×7 उपस्थित रहते हैं।

■  शुद्ध पेयजल के लिए जगह-जगह पर वाटर एटीएम स्थापित किये गए हैं साथ ही समय समय पर कतारबद्ध श्रद्धालुओं के बीच पानी के पाउच का वितरण किया जाता है।पेयजल के लिए टैंकर की भी व्यवस्था की गयी है।

No comments:

Post a Comment