Sunday, 31 July 2016

दुमका 31 जुलाई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 438

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को इंडिया गेट से स्वच्छ भारत अभियान का शुरुआत की थी। नरेन्द्र मोदी ने गांधी जी के स्वच्छ भारत एवं सम्पन्न भारत का सपना देखा था। समस्त देषवासियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपने गली, मोहल्ले, शहर एवं देष को स्वच्छ रखने की शपथ ली थी।
इसी कड़़ी को आगे बढ़ाते हुए झारखण्ड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के स्टाॅल द्वारा वासुकिनाथधाम श्रावणी मेले के दौरान स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) का प्रचार-प्रसार नुक्कड़ नाटक एवं पम्पेलेट द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक दिन स्वच्छता को लेकर स्टाॅल एवं विभिन्न चैक चैराहो पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है जिससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु आसानी से संदेष को समझ पाते हैं।
देष के हर कोने से आने वाले श्रद्धालु को स्वच्छता से संबंधित सातों आयमों को बताया जा रहा है साथ ही प्रधानमंत्री नरेेन्द्र मोदी के संदेष के द्वारा कांवरियों को जागरुक किया जा रहा है। इस स्टाॅल के द्वारा यहा आने वाले श्रद्धालुओं को बदलो सोच, बनाओ शौचालय जैसे संदेष देकर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है।


दुमका 31 जुलाई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 437 
 राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 

राजकीय श्रावणी मेला के 12 वें दिन आज सुबह 4 बजे से बाबा मंदिर के गर्भ गृह में जलार्पण निरंतर जारी है । बाबा बासुकीनाथ धाम में 58,600 कांवरियों ने जलाभिषेक किया । वहीं  तकरीबन 5 हजार कांवरियों द्वारा जलार्पण कांउंटर से  गंगाजल चढ़ाये जाने की सूचना है । जबकि 910 कांवरियों द्वारा शीघ्रदर्षनम् का रसीद प्राप्त कर पूजा अर्चना की गई। जलार्पण के लिए कांवरियों की भीड़ वासुकिनाथधाम में निरंतर उमड़ रही हैं। रविवार को मौसम का मिजाज काफी खुषानुमा रहा। दिनभर धूप-छांव की आंखमिचैनी और रिमझिम फुहारों के बीच कांवरिया श्रद्धालुओं ने भगवान नागेषा के ज्योतिर्मय षिावलिंग का दर्षान पूजन किया ।
श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रषासन द्वारा वासुकिनाथ स्थित प्रत्येक पण्डालों में स्वास्थ्य षिविर लगाया गया है जिसमें प्रतिदिन हजारों के संख्या में श्रद्धालु आते है। आज कुल 1058 श्रद्धालुओं का ईलाज किया गया। मुख्य षिविर में 330, रेफरल अस्पताल में 61, सीएचसी जरमुण्डी बजार में 15, स्वास्थ्य उपकेन्द्र मे 89, सूचना मण्डप में 90, बस स्टैण्ड में 140, रेलवे स्टेषन 64, सहारा में 37, तालझारी 41, बुगली में 78, मोतीहारा में 47, सुखोजोरा में 66, कांवरिया का निःषुल्क ईलाज किया गया।
बासुकीनाथ मंदिर के चढ़ावा राषि की गणना रविवार को नहीं हुई। चढावा राषि की गणना नहीं होने से प्राप्त आय की सूचना नहीं  है ।
अद्भुत है मंदिरों का गांव मलुटी 
राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैधनाथधाम एवं वासुकिनाथधाम में प्रत्येक दिन देष के विभिन्न कोने से श्रद्धालु बाबा जलार्पण करने के पष्चात श्रद्धालु हजारों की संख्या में माँ मौलिक्षा एवं टेराकोटा मंदिरों का दर्षण करने मलुटी पहंुच रहे है। ज्ञात हो कि मलुटी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्षनी षिविर एवं सूचना सहायता केन्द्र खोला गया है जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग राज्यो के लोग टेराकोटा मंदिर के बारे में जानकर अभिभूत हो रहे है।
आज मलुटी में पष्चिम बंगाल सीलिगुड़ी से आये सौ लोगो की टीम ने सभी मंदिरों का अवलोकन किया एवं इसे अद्भुत बताया मंदिरों के अवलोकन के पष्चात मलुटी गांव के गरीबों के बीच उन लोगो ने कपड़ा एवं स्वयं भोजन बनाकर वितरण किया।
सीलिगुड़ी से आये आदेष वर्मा ने बताया कि वास्तव में यही मंदिरों का गांव है इतने सारे मंदिर एवं माँ मौलिक्षा का दर्षण कर हमारी यात्रा सफल हुई। सिल्लीगुड़ी से आये आलोक पाल, विष्वजीत सरकार, बवन पाल, समुन बानुई ने बताया कि मलुटी ग्रामवासी बहुत साफ दिल के है उन लोगो का व्यवहार बहुत ही अच्छा है। उन्होंने शेष बचे 72 टेराकोटा मंदिरों पर की गई नक्कासी को अद्भुत बताया। उन्होंने कहा जल्द ही मैं फिर माँ मौलिक्षा का दर्षण के लिए आउंगा। 


दुमका 31 जुलाई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 436 
 राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016

मेरा कद छोटा है, मगर मैं आसमां हँू...
- गणेष मरीक
जब कोई भी जीवन इस पृथ्वी पर जन्म लेता है और अपने सबसे छोटे रुप में होता हैं। फिर क्यों न वो जीव जंतू हो या मानव, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है कमोबेस उसका रंग रुप व आकार बदलने लगता हैं। एक छोटा बच्चा भी उम्र की सीढ़िया चढ़ते-चढ़ते बुढ़ापे के ढहलीज पर पहँुच जाता है वक्त की रफतार उसे इस बात का अहसास भी नहीं होने देते।
इस पृथ्वी पर जन्म लेने वाले हर एक जीवन को रंग, रुप, आकार उसके लिए महत्वपूर्ण होता है। लेकिन इसान के लिए ये सारी चीजें और भी ज्यादा जरुरी हो जाती है उससे भी ज्यादा इस समाज के लिए इस दुनिया के लिए जरुरी होता है।
इस सभ्य समाज में लोग न जाने क्यों एक इसान को उसके गुणों से कम उनके कमियों से ज्यादा पहचानते हैं। आज हम बात कर रहे हैं 45 वर्षीय गणेष मरीक की। कद से बोने होने के वजह से उन्हें बहुत परेषानियों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने बताया कि मेरा कद छोटा तो जरुर है मगर मैं किसी से कम नहीं हँू। परेषानियां जरुर आती है मगर मैं उनसे लड़ता हँू और हर बार सफल होता हँू।
जिला दुमका  पो0 बनवारा ग्राम बनवारा के रहने वाले गणेष मरीक ने बताय कि 2006 में मिठाई दुकान में काम करता था लेकिन कद छोटा हाने से मैं काम नही कर पाता था फिर मैंने उस काम को छोड़ कर अपने घर पर ही छोेटा सा व्यवसाय करता हूँ एवं अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ।
गणेष मरीक ने बताया मैं हर वर्ष सावन के महीने में सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित मयूराक्षी कला मंच के स्टेज पर अपने बेटे के साथ नाच कर श्रद्धालुओं का मनोरंजन करता हँू और मुझे अच्छा लगता है।
मैं अपने 7 वर्ष के बेटे के साथ प्रतिदिन यहाँ आकर श्रद्धालुओं का मनोरंजन करता हँू और बाबा वासुकिनाथ का सेवा मैं अपने छोटे कद से करता हूँ। उन्होंने बताया कि हर वर्ष सावन के मेले से पूर्व जरमुण्डी के बीडीओ संजय कुमार दास मुझे बोल बम का कपड़ा देते हैं जिसे पहनकर मैं नाचता हूँ।
उन्होंने बताया कि अपने 4 बेटे का भरण पोषण करता हूँ पर भीख नहीं मांगता। उनके 7 वर्ष का पुत्र सागर मरीक जो की कद मे छोटे है बताया कि मैं पढ़ाई करता हूँ लेकिन 1 महीना अपने माँ बाबूजी के लिए सावन के पूरे 1 महीना अपने बाबूजी को साथ देता हँू।
अंत में उन्होंने बताया कि असली धन्यवाद के पात्र तत्कालीन डीपीआरओ अजय नाथ झा सर हैं जिन्होंने मुझे 2006 में यह मंच श्रद्धालुओं के मनोरजन के लिए प्रदान किया था। उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने कहा कि उपायुक्त के द्वारा नेत्रहीन दिव्यांग बालक सीताराम भारती के साथ साथ गणेष मरीक एवं उनके पुत्र को समापन समारोह में सम्मानित किया जायेगा तथा सम्मान राषि 5-5 हजार रू0 दी जायेगी। आयुक्त संताल परगना प्रमंडल बालेष्वर सिंह ने सीताराम भारती को जिला प्रषासन की ओर से 5 हजार रू0 दिये जाने की घोषणा की थी।




दुमका, 31 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 435 
पेड़ों की हरियाली में सावन का सच्चा संदेष...
- बालेष्वर सिंह, 
आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका
पेड़ों की हरियाली में ही सावन का संदेष छुपा हुआ है। इस सावन हम कम से कम पांच वृक्ष अवष्य लगाये। संताल परगना के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने यह बात आज आयुक्त कार्यालय परिसर में वृक्षा रोपण के दौरान कही। आयुक्त ने कहा कि हम ऐसे क्षेत्रों में वृक्ष लगायें जहां वन नहीं है। कृषि भूमि को छोड़़कर हर जमीन वृक्षों से भरा हुआ हो। ध्वनि प्रदूषण हो या पृथ्वी पर जीवन की निरंतरता को कायम रखना हो वृक्ष हर हाल में जरूरी है। उन्होंने वन संरक्षक एन के सिंह से कहा कि विद्यार्थियों के बीच इस खूब प्रचार प्रसार करें। इस अवसर पर आयुक्त बालेष्वर सिंह के अलावा वन संरक्षक एन के सिंह, वन संरक्षकों में दुमका के डा अभिषेक तथा पाकुड़ के नागेन्द्र बैठा, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, सचिव क्षेत्रीय विकास प्राधिकार अनमोल सिंह, अवर सचिव मदन मोहन झा, खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे ने भी वृक्षारोपण किया। रेन्जर सीताराम चैधरी तथा पीपी सिन्हा ने सहयोग किया।  



दुमका, 31 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 434 
ऐसा काम करें कि लोग आप पर गर्व करें...
- रणधीर कुमार सिंह, कृषि मंत्री, झारखण्ड  
खाद या बीज के वितरण में किसी प्रकार की कालाबाजारी नाकाबिले बर्दाष्त होगी। ऐसी व्यवस्था सुनिष्चित करें ताकि किसानों को ससमय एवं उचित मूल्य पर खाद्य और बीज की आपूर्ति हो सके। कृषि, गन्ना विकास, पषुपालन, मत्स्य एवं सहाकारिता मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने आज सूचना भवन, दुमका में आयोजित प्रमंडल स्तरीय कृषि बागवानी पषुपालन एवं सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि ऐसा काम करें कि लोग आप पर गर्व करें। उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि इस वर्ष कृषि के लिए बजटीय आकार बढ़ाया गया है तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आवंटन भी ससमय उपलब्ध करा दिया गया है। आप सबों ने मेहनत करके अच्छी उपलब्धि हासिल की है इसमें और सुधार कर अपने विभाग और मजबूत कर किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। मंत्री ने मिट्टी नमूना परीक्षण योजना को प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए कहा कि इसे अमलीजामा पहनाने के किसी प्रकार की कोताही न बरतें। 
मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड के प्रति बैंकों के नकारात्मक रूख से नाराजगी दर्षाते हुए कहा कि इस हेतु वे नाबार्ड के प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। मंत्री ने बंजर भूमि विकास के सम्बन्ध में कहा कि इस हेतु प्रत्येक किसानों को प्रति हेक्टेयर 1600 रुपये उपलब्ध कराये जा रहे है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निदेष दिया कि अगली बैठक में उन सभी किसानों की सूची उपलब्ध करायें जिन्हें इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। मंत्री ने एक एक कर सभी जिलों के पदाधिकारियों से धान, मक्का, महुआ, अरहर, उड़द, मूंग, कुल्थी, आदि के आच्छादन के बारे में जानकारी ली तथा बतलाया कि रिमोट सेंसिंग तकनीक के जरिये भी इसके बारे में जानकारी ली जा रही है। मंत्री ने कृषि महोत्सव रथ यात्रा में कृषि वैज्ञानिकों के उदासीन रवैये पर नाराजगी जाहीर की।
बैठक में कैबीनेट मंत्री रणधीर कुमार सिंह के अलावा संयुक्त निबंधक सह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के राज्यस्तरीय नोडल पदाधिकारी सुनील सिंह, संयुक्त निदेषक कृषि एस.एन. सिंह, जिला कृषि पदाधिकारियों में दुमका के सुरेन्द्र सिंह, पाकुड़ के मिथिलेष कुमार कालिंदी, जामताड़ा के मो0 शमसुद्दीन अंसारी  गोड्डा के सुरेष तिर्की, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी दुमका डा मदन मोहन जायसवाल, जिला सहकारिता पदाधिकारी दुमका राकेष कुमार सिंह, आत्मा के पदाधिकारियों में परियोजना निदेषक डा दिवेष सिंह, देवघर के रमेष कुमार, गोड्डा के उप निदेषक राकेष कुमार सिंह, देवघर के उप निदेषक मन्टु कुमार, पाकुड़ के अरविन्द कुमार राॅय, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला गव्य विकास पदाधिकारियों में पाकुड़ के धर्मेन्द्र विद्यार्थी, दुमका के अरूण कुमार सिन्हा, देवघर के संजीव रंजन कुमार, जिला पषुपालन पदाधिकारियों में गोड्डा के डा भारतेन्दु प्रसाद, जामताड़ा के डा विपिन कुमार मिश्रा, साहेबगंज के डा विष्णु प्रसाद मांझी, दुमका के डा राम किषोर प्रसाद मेहता तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।





दुमका, 31 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 433 
14 अगस्त की शाम रेकाॅडिंग गीतों पर आधारित होगा कार्यक्रम
उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने जानकारी दी है कि 14 अगस्त की संध्या को इन्डोर स्टेडियम में माननीया राज्यपाल के सम्मान में लाईव अथवा रेकाॅडिंग गीतों पर आधारित उत्कृष्ट नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा जबकि, 15 अगस्त की शाम को इन्डोर स्टेडियम में ही देषभक्ति गीतों का लाईव कार्यक्रम होगा जिसमें दुमका जिला तथा पड़ोसी जिले के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। 


दुमका, 31 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 432 
स्वातंत्रता दिवस की संध्या में देषभक्ति गीतों से गूंजेगा इन्डोर स्टेडियम
न केवल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संध्या में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में  बल्कि अन्य अवसरों पर भी आपलोग अपने सुरों के जरिये न सिर्फ अपने जिले में बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना तथा अपने जिले का नाम गौरवान्वित करेंगे। उप निदेषक जनसम्पर्क सह अध्यक्ष जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति अजय नाथ झा ने दो दिवसीय आॅडिषन कार्यक्रम के समापन के पष्चात आॅडिषन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने शुभकामना संदेष में कहा। इसके साथ ही जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के सौजन्य से 15 अगस्त को संध्या में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आयोजित दो दिवसीय आॅडिषन कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया। आॅडिषन कार्यक्रम में कुल 40 कलाकार/कलादलों ने भाग लिया। 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम हेतु जिन कलाकार/कलादलों का चयन किया गया है उनके नामों की घोषणा 3 तारीख को की जायेगी। तथा दूरभाष के द्वारा उन्हें इसकी जानकारी दी जायेगी। दो दिनों तक चले इस आॅडिषन कार्यक्रम में रामचन्द्र टुडू, सुलेमान मरांडी एवं साथी, बाॅनी फाॅस मुर्मू, सोम टुडू, अनुराधा दे, पिहू चक्रवर्ती, सुनंदिता, प्रिती हांसदा, रिद्धि सिद्धि साहा, सिताराम भारती, त्रीलोचन शर्मा, बबिता मुर्मू, धनी मरांडी, प्रियंका मंडल, ईष्वर चन्द्र साहा, कृष्णा केवट, श्रीपर्णा दास, अजीत देहरी, मुस्कान नारनोली, दिलीप कुमार मिर्धा, जय बागची, सुरेष कुमार तुरी, दुर्गेष नन्दन चैधरी, शाम्भवी झा, निरंजन प्रसाद साह, संदीप कुमार साह, संजय कुमार, रितम्मरा एवं साथी, संप्रीति चन्द्र, श्रेया मरांडी, ज्योत्सना सोरेन, मनीषा राय, आदर्ष स्वर्णकार, बबलू पंण्डित दीपक कुमार यादव, आदि के प्रदर्षन को दर्षकों ने भरपूर सराहना की। 
आॅडिषन में बी0 बी0 गुहा, गौरकान्त झा, पं0 ललनजी महाराज, दोलन चापा सेन, एमानुएल सोरेन, महेन्द्र प्रसाद, कामाख्या नारायण सिंह, रूबी बेसरा तथा धनी मराण्डी निर्णायक थी। 
इस अवसर पर स्व0 मो0 रफी के पुण्यतिथि के अवसर पर निरंजन प्रसाद ने जाने वालों जरा मुरके देखो मुझे..., संजय कुमार ने मैं कहीं कवि न बन जाऊं..., जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के कोषाध्यक्ष मदन कुमार ने नफरत की दुनियां को छोड़कर प्यार की दुनियां में..., संदीप कुमार ने तुम मुझे यूं भुला न पाओगे... तथा दोलन चापा सेन ने मीरा के भजन में... बैरागन न होऊंगी... आदि गीत गाकर स्वर्गीय रफी को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
गायक कलाकारों के साथ संगत पर कजरूल हुसैन, दिलीप तपस्वी, कार्तिक तपस्वी, ऋतुराज कष्यप, अमित साह तथा सुब्रतो सरकार थे। 
इस अवसर पर जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के उपाध्यक्ष बी0बी0गुहा, तथा रिंकू मोदी, सचिव उमाषंकर चैबे, संयुक्त सचिव वरूण कुमार, दीपक झा, विद्यापति झा, नीलम मोर एवं स्मिता आनन्द, कोषाध्यक्ष मदन कुमार, सदस्य सचिव निमाय कांत झा, उप सचिव दिलीप तपस्वी अरविन्द कुमार साह, ऋतुराज कष्यप तथा समिति के जयप्रकाष झा जयंत, रंजन कुमार पाण्डेय, मनोज घोष, जयराम शर्मा, विट्टू सिंह, पिहू चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे। 



Saturday, 30 July 2016

देवघर, दुमका, 30 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 431 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016

दुमका के उपयुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज देवघर श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों के लिए की गयी व्यापक रुट लाइन व्यवस्था का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाये गये प्रर्दषनी पंडाल एवं मीडिया सेन्टर का भी अवलोकन किया। वे सिंघवा गांव से होकर नंदन पहाड़, बरमसिया, बी एड कॉलेज, चिल्ड्रन पार्क, जलसार होते हुए नेहरू पार्क के विभिन्न प्रकोष्ठ का अवलोकन करने के उपरांत शिवगंगा गए। उन्होंने कहा कि देवघर की व्यवस्था का अवलोकन करने से वासुकिनाथधाम में की जा रही व्यवस्था को सम्पूर्णता प्रदान करने में मदद मिलेगी। 
भ्रमण के दौरान उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा के साथ उपनिदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा, टीम पीआरडी के सदस्य सत्यजीत, अंजनी कुमार सिन्हा, रोहित विद्यार्थी, चन्दन, निर्भय कुमार आदि उपस्थित थे। 





दुमका, 30 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 430 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम में लगाये गये स्वास्थ्य षिविरों में मेला शुरू होने से लेकर अबतक कुल 13370 कांवरिया भक्तों का निःषुल्क इलाज किया जा चुका है। स्वास्थ्य षिविरों में 30 जुलाई 2016 को कुल 1030 कांवरिया भक्तों का इलाज किया गया। जिनमें मुख्य षिविर से 324, स्वास्थ्य उपकेन्द्र से 80, बस स्टैण्ड से 150, रेलवे स्टेषन से 93, वासुकिनाथ स्वास्थ्य केन्द्र से 64, रेफरल अस्पता से 53 सूचना मंडप से 87, सहारा से 41, तालझारी से 40, बोगली से 41, मोतीहारा से 13 एवं सुखजोरा से 44 कांवरिया भक्तों का निःषुल्क चिकित्सा किया गया।   


दुमका, 30 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 429 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम के ग्यारहवाँ दिन शनिवार को 4ः00 बजे तक कुल 52564 श्रद्धालु बाबा वासुकिनाथधाम पर जलार्पण किया। इनमें 1022 शीघ्र दर्षनम् दर्षनार्थी रहे। कुल जढ़ावा राषि 1,50,250 रु जिनमें गोलक से 66435, दान रसीद से 2260 रु एवं जलापर्ण काउंटर से 51555 रु रहा। चढ़ावा चाँदी का द्रव्य कुल 25 ग्राम रहा। 7 चाँदी का सिक्का 10 ग्राम एवं 4 चाँदी का सिक्का 5 ग्राम विक्रय हुआ। 


दुमका, 30 जुलाई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 428 
 राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016

रौषनी की पर्याप्त व्यवस्था हो...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त दुमका
सावन के दूसरे सोमवारी में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाये इसके लिए उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने सभी रुट लाइन एवं सभी चेक पांइट का निरीक्षण किया। उन्होंने हंसडीहा से वासुकिनाथधाम मुख्य रुट लाइन में रौंषनी कि कमी न हो इसका निर्देष विभागीय अधिकारी को दिया। उन्होंने सभी चेक पाइंट पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देष दिया कि भीड़ देखकर आराम न करें। हमेषा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।
वासुकिनाथधाम पहँुच कर उन्होंने मंदिर के सभी प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मी को निर्देष दिया कि वे अपने कत्र्तव्य का निवर्हण पूरी इमानदारी से करें एवं किसी भी तरह कि घुसपैठ महिला लाइन में न हो इस बात को सुनिष्चित करें।
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कष्ट न हो। श्रद्धालुओं की हर परेषानी को तुरंत दूर किया जाय उक्त बातें दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने वासुकिनाथधाम मेें आाज हंसडीहा से वासुकिनाथधाम में आने वाले मुख्य रुट लाइन में पर्याप्त रौषनी के निरीक्षण के दौरान कही।
जब कोई समस्या ही नहीं है तो क्या जबरदस्ती बोल दे व्यवस्था खराब है...
जब कोई समस्या ही नहीं है तो क्या जबरदस्ती बोल दे व्यवस्था खराब है। उक्त बातें कुषीनगर से आये श्रद्धालुओं ने कहा। कुषीनगर के निवासी पुरोषत्तम ने कहा कि मैं पिछले 11 साल से वासुकिनाथधाम आ रहा हँू लेकिल इस बार की व्यवस्था पिछले 10 वर्षो की अपेक्षा सबसे बेहतर है। उनसे पूछे जाने पर कि आपको क्या अच्छा लगा पुरुषोत्तम ने बताया कि हर वर्ष इतनी सफाई और इतनी सारी व्यवस्था नहीं होती थी। हर वर्ष हम किसी तरह धक्का या ठेल-ठाल के बाबा पर जलापर्ण करते थे लेकिन इस वर्ष हम कुल 20 लोगों ने बाबा को अच्छें से जलापर्ण किया। बासुकिनाथधाम में प्रतिदिन हजारों और अब तक लाखों -लाख श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारी पर जलापर्ण कर अपनी मनोकमना माँगी। देष के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का पूरा का पूरा ख्याल जिला प्रषासन द्वारा रखी जा रही है। श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रषासन द्वारा बाबा की पूजा से लेकर ठहरने तक की सारी व्यवस्था श्रद्धालुओं को काफी भा रहा है।




दुमका, 30 जुलाई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 427 
कार्यालय में सप्ताह में सिर्फ दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को ही नकल से संबंधित आवेदन प्राप्त किया जाय। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने उक्त निदेष बन्दोबस्त कार्यालय के कार्यों की मासिक समीक्षात्मक बैठक में दिया। उन्होंने निदेष दिया कि काठीकुंड, रामगढ़ एवं सरैयाहाट से सम्बन्धित विविधवाद एवं आपत्तिवाद को भी एक माह के अन्दर समाप्त करें। उपायुक्त ने बन्दोबस्त पदाधिकारी द्वारा सुनवाई की जा रही लंबित आपत्तिवाद या विविधवाद को भी दो माह के अन्दर समाप्त करने का निदेष दिया। उन्होंने निदेष दिया कि साहेबगंज से सम्बन्धित नोट फोर आॅडर, तनाजा, सोमोटो वादों को भी यथाषीघ्र निपटा लिया जाए ताकि साहेबगंज से सम्बन्धित लंबित ग्रामों का तसदीक कार्य समाप्त किया जा सके। 
इस अवसर पर उपायुक्त सह बन्दोबस्त पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा, प्रभारी पदाधिकारी प्रकाष बिरसा लकड़ा, सहायक बन्दोवस्त पदाधिकारी मुख्यालय शषि प्रकाष सिंह, सहायक बन्दोवस्त पदाधिकारी नजारत सुनिल कुमार, जलील अहमद अंसारी, शेखर वर्मा, सुखदेव मेहता, मिथलेष कुमार, शंभू शरण, राजमोहन तुरी, अनील कुमार, प्रकाष सहाय, राजेष कुमार, तथा कानुनगो केषव प्रसाद चैधरी, समीम अख्तर अंसारी, माधव कुमार सिंह, जयषंकर सहाय आदि मौजूद थे। 


दुमका, 30 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 426 

हमारे भीतर राष्ट्र के लिए जीने की प्रेरणा होनी चाहिए। हम राष्ट्र के लिए ही जियें और आवष्यकता पड़ने पर राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान भी दें। जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के अध्यक्ष उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने दुमका इन्डोर स्टेडियम में 15 अगस्त को संध्या में आयेजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आयोजित दो दिवसीय आॅडिसन कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही। उन्होेंने कहा कि जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति सालों भर जिले में कला एवं संस्कृति के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु एक मंच का काम करेगी। उन्होंने आॅडिषन कार्यक्रम में भाग लेने आये सभी प्रतिभागियों को पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लेने की अपील की। 
इससे पूर्व जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के सचिव उमाषंकर चैबे ने आये सभी अतिथियों का स्वागत क्रिया तथा जिला कला एवं खेलकूद समिति के उद्देष्यों के बारे में जानकारी दी। मंच का संचालन जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के कोषाध्यक्ष मदन कुुमार ने की। 
आॅडिषन कार्यक्रम में रामचन्द्र टुडू, सुलेमान मरांडी एवं साथी, बाॅनी फाॅस मुर्मू, सोम टुडू, अनुराधा डे, सुनन्दिता एवं साथी, प्रीति हांसदा एवं साथी, रिद्धि सिद्ध सिन्हा, सीताराम भारती, रिंकू कुमारी, त्रिलोचन शर्मा, पिंटू चक्रवर्ती, बबीता मुर्मू एवं साथी, धनी मरांडी तथा प्रियंका मंडल आदि ने आॅडिषन दिये। शेष कलाकार रविवार को प्रातः 10 बजे से अपना आॅडिषन देंगे। 
आॅडिषन कार्यक्रम में बी0बी0 गुहा (बाबूदा), गौरकान्त झा, दोलन चापा सेन, कामाख्या नारायण सिंह, महेन्द्र प्रसाद, रूबी बेसरा तथा धनी मरांडी, निर्णायक की भूमिका निभाई। 
कार्यक्रम में गायक कलाकारों के साथ कजरूल हुसैन, कार्तिक तपस्वी, अमित साह तथा टोपू आदि ने संगत की। 
इस अवसर पर जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के अध्यक्ष उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, उपायध्यक्ष क्रमषः विमल भूषण गुहा, विजय टुडू, डा0 एम0 सोरेन, सचिव उमाषंकर चैबे, संयुक्त सचिव वरूण कुमार एवं स्मिता आनन्द, कोषाध्यक्ष मदन कुमार, सदस्य सचिव निमाय कान्त झा, उप सचिव दिलीप तपस्वी एवं रिषिराज कष्यप, सदस्य क्रमषः जय प्रकाष झा जयंत, रंजन कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार घोष, आदि के साथ साथ बड़ी संख्या में आॅडिषन देन वाले कलाकार उपस्थित थे।




दुमका, 30 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 425 
हम केवल सेवा करें
- जिषान कमर, 
अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका 
अनुमंडल पदाधिकारी सह मेला प्रभारी दण्डाधिकारी जिषान कमर ने आज वासुकिनाथधाम में कांवरियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। जिषान कमर ने कहा कि भक्तों की आस्था और विष्वास का सम्मान करते हुए हमें केवल उनकी सेवा पर ध्यान केन्द्रित रखना चाहिये उन्होंने पार्वती मंदिर, काली मंदिर आदि सभी ओर भक्तों की कतारबद्धता का निरीक्षण किया। उन्होंने आनेवाली सोमवारी को लेकर तैयारियों का भी जायजा लिया। अंचल अधिकारी जरमुण्डी परमेष कुषवाहा भी उपस्थित थे।    





Friday, 29 July 2016

दुमका, 29 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 424 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 

टेरेकोटा मंदिर अद्भुत 
- मणिकांत मिश्र
बाबा बैद्यनाथ एवं वासुकिनाथ का दर्षन कर कांवरिये मां मौलिक्षा एवं टेरेकोटा मंदिरों का दर्षन करने मलुटी आ रहे हैं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सूचना सहायता केन्द्र में लगाये गये प्रदर्षनी चित्रों का अवलोकन करने के बाद एक श्रद्धालु देवोजीत राय ने बतलाया कि मां तारा की बहन मां मौलिखा का दर्षन कर वे खुद को धन्य मान रहे हैं। उत्तर प्रदेष के हाथरस से आये एक कांवरिया सत्यजीत यादव ने बतलाया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक छोटे से गांव में इतने सारे षिव मंदिर एक साथ देखने को मिल जायेंगे। पड़ोसी देष नेपाल के वीरगंज से जलार्पण करने आये एक कांवरिया मणिकांत मिश्र ने बतलाया कि वो बाबा बैद्यनाथ एवं बाबा वासुकिनाथ का ही दर्षन करने आये थे परन्तु वासुकिनाथ में जब उन्हें मलुटी के बारे में पता चला तो वे अपने साथियों के संग यहां आ पहुंचे हैं। यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है। मलुटी ग्रामवासियों का व्यवहार उन्हें बहुत अच्छा लगा है। उन्होंने अभी भी शेष रह गये 72 टेरेकोटा मंदिरों पर की गई नक्कासी की मुक्तकंठ से प्रषंसा की। उन्होंने कहा कि वीरगंज वापस जाकर वे अपने अन्य मित्र एवं सम्बन्धियों से भी मलुटी गांव स्थित मां मौलिक्षा एवं षिव मंदिरों का दर्षन करने का अनुरोध करेंगे। बिहार के छपरा जिले से आये एक श्रद्धालु कुमकुम देवी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्षनी पंडाल में संताल परगना के अन्य ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद कहा कि मलुटी से वापस जाकर वो सुमेष्वरनाथ, पांडेष्वरनाथ, दानीनाथ, चुटोनाथ आदि मंदिरों का भी अवष्य दर्षन करेंगी। 


दुमका, 29 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 423 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 के दौरान आज 29 जुलाई 2016 को स्वास्थ्य षिविर के द्वारा विभिन्न षिविरों में कुल 819 कांवरिया रोगियों की चिकित्सा की गई। जिनमें रेफरल से 52, बस स्टैण्ड से 115, मुख्य षिविर से 252, सूचना मंडप से 52, स्वास्थ्य उपकेन्द्र वासुकिनाथ से 74, सीएचसी जरमुण्डी से 81, रेलवे स्टेषन से 44, मोतीहारा से 13, सुखजोरा से 25, तालझारी से 40, सहारा से 41 एवं बोगली से 30 रोगियों कि चिकित्सा की गई। 

दुमका, 29 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 422 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016

अचार और सूप-डलिया लिये बिना घर नहीं जा सकते हैं...
-रीता देवी, सीता देवी, रंजना पाण्डे, फूलन देवी
वासुकिनाथधाम जितना धरणाधारियों के महादेव के लिए प्रसिद्ध है उतना ही अचार सूप और डलिया की खरीददारी के लिए भी विख्याता है। बाबाधाम तक कांवर की पैदल यात्रा के बाद पूजा की पूर्णता वासुकिनाथधाम पर जलार्पण से होने की परम्परा रही है। वासुकिनाथधाम मंे जलार्पण के बाद सैकड़ों वर्ष से सूप, डाली और अचार खरीदकर लोग ले जाते हैं। कुषीनगर की रहने वाली रंजना पाण्डे ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से में वासुकिनाथधाम आ रही हूं एवं हर वर्ष मैं यहां से याद रख कर आचार एवं सूप डाली लेकर ही वापस जाती हूं उन्होंने बताया कि यहां से खरीद कर ले जाया गया सूप डाली हमसब छठ पूजा में उपयोग करते है। कुषीनगर से आये विषु प्रसाद सिंह, रीता देवी, सीता देवी, फूलन देवी ने कहा कि वासुकिनाथधाम से बिना सूप डाली के हम कभी वापस नही जाते। मेले के दौरान चुड़ी, आचार, सूप डाली, पेड़ा, चुड़ा, सिन्दूर, बाबा वासुकिनाथ के तस्वीर, लौहे से बना समान आदि की खूब बिक्री होती है।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का एलईडी वैन कर रहा प्रचार प्रसार 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 के अवसर पर मुख्य प्रदर्षनी षिविर सह सूचना सहायता षिविर के सामने एवं वासुकिनाथधाम के सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के चलन्त प्रचार वाहन के द्वारा यहां आने वाले श्रद्धालुओं को झारखण्ड के पर्यटन स्थल, त्योहार, वेष भूषा, संस्कृति एवं सरकार के उपलब्धियों के बारे में दिखाया जा रहा है।
विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालु इस प्रचार वाहन से झारखण्ड राज्य के पर्यटन स्थल संस्कृति वेष भूषा के बारे में जान कर अभिभूत हो रहे है। प्रतिदिन यहां आने वाले हजारों लोग झारखण्ड सरकार के उपलब्धियों को जान रहे है एवं सूचना सहायता षिविर में आकर सरकार के एवं झारखण्ड के बारे में जानने की रुचि दिखा रहे है।
गणतंत्र दिवस में मलुटी का नाम पूरे देष में जानने के बाद विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालु 108 मंदिरों का गाँव मलुटी एवं माँ मौलिक्षा के बारे में चलन्त प्रचार वाहन के माध्यम से जान रहे है। गोरखपुर कुषीनगर के रहने वाले विजय प्रसाद सिंह ने कहा कि मुझे इस वाहन के माध्यम से वासुकिनाथधाम में ही संपूर्ण झारखण्ड का दर्षन हो गया। मैं जरुर घुमने के उद्ेष्य से अपनी परिवार जनों के साथ झारखण्ड आउँगा। 

दुमका, 29 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 421 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम के दसवां दिन शुक्रवार को 4:00 बजे तक कुल 54221 श्रद्धालु बाबा वासुकिनाथधाम पर जलार्पण किया। इनमें 990 शीघ्र दर्षनम् दर्षनार्थी रहे। कुल जढ़ावा राषि 62276 रु जिनमें गोलक से 58930 एवं दान रसीद से 3346 रु रहा। चढ़ावा चाँदी का द्रव्य कुल 38 ग्राम रहा। 6 चाँदी का सिक्का 10 ग्राम एवं 7 चाँदी का सिक्का 5 ग्राम विक्रय हुआ।


दुमका, 29 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 420 
स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य एवं आकर्षक होगा...
-बालेष्वर सिंह, 
आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका
संताल परगना  प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि झारखण्ड की माननीया राज्यपाल राजकीय समारोह की मुख्य अतिथि रहेंगी। अतः उसी अनुरूप समारोह गरिमामय, भव्य एवं आकर्षक होना चाहिये। आयुक्त के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक संताल परगना क्षेत्र देव बिहारी शर्मा ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाओं के साथ समीक्षा की। आयुक्त ने कहा कि समारोह स्थल पर भव्य पंडाल और बैरिकेटिंग का कार्य 12 अगस्त तक पूरा कर लिया जाय। मंच पर बैठने की व्यवस्था में प्रोटोकाॅल का ध्यान रखा जाना चाहिए। डीआईजी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी एवं सिविल अधिकारी सेरिमोनियल ड्रेस में हों। आयुक्त ने कहा कि सड़क और पूरे नगर क्षेत्र की साफ सफाई पूरी प्राथमिकता के साथ की जाय। नगर पर्षद यह सुनिष्चित करें कि पूरे नगर क्षेत्र में साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था होगी। शहर के सभी चैक चैराहों पर महापुरूषों की प्रतिमा की साफ-सफाई रंग रोगन चैराहे पर यदि कोई टूट-फूट है तो उसकी मरम्मती 10 अगस्त तक पूरी कर ली जाय। महापुरूषों की प्रतिमा की अंतिम साफ सफाई 14 अगस्त को हो तथा 15 अगस्त को सूर्योदय के साथ सभी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण नगर पर्षद सुनिष्चित करें। नगर पर्षद की अध्यक्षा ने यह आष्वासन दिया कि सभी कार्य तय समय सीमा के अन्दर पूरा कर लिये जायेंगे। 
राजकीय समारोह के अवसर पर परिवहन एवं यातायात की पूर्ण प्रभार में अनुमंडल दण्डाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक रहेंगे। ट्रैफिक के संबंध में विस्तृत आलेख बनाकर 12 अगस्त तक सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय को हस्तगत कराया जायेगा ताकि समचार पत्रांे में दो दिनों तक प्रकाषित किया जा सके। पार्किंग की व्यवस्था भी सहज और सुगम्य हो। समारोह के उपरांत मुख्य अतिथि के जाने के पष्चात सभी अतिथि सुगमता से प्रस्थान कर सके तथा किसी प्रकार का भीड़ या जाम ना लगे। 
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें उत्कृष्ट कोटि के कार्यक्रमों की प्रस्तुति को स्वीकार किया जाय। उप निदेषक जनसम्पर्क यह सुनिष्चित करेंगे कि कार्यक्रम का स्तर अच्छा हो। 
पुलिस लाईन मंे राष्ट्रगान के लिए 10 से कम तथा 7 से 9 लड़कियों का चयन किया जाय। साउण्ड सिस्टम भी किसी प्रकार से बाधक ना हो यह सुनिष्चित करें। पुलिस अधीक्षक बैण्ड और संयुक्त परेड के पूर्व प्रभार में रहेंगे। क्षेत्रीय षिक्षा उप निदेषक प्रभात फेरी तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं को समारोह स्थल तक लाने की व्यवस्था का पर्यवेक्षण करेंगे। समारोह स्थल पर पेयजल की व्यवस्था नगर पर्षद एवं पेयजल विभाग समन्वय बनाकर करेगा। राजभवन में पेयजल विभाग तथा भवन प्रमंडल पेयजल संबंधी समस्त व्यवथा सुनिष्चित करेगा। पथ निर्माण विभाग एयर पोर्ट से लेकर पुलिस लाईन तक एवं सभी महत्वपूर्ण पथों पर रोड फर्निचर जेब्रा क्राॅसिंग तथा सड़क के किनारे पेड़ पौधों की रंगाई पुताई 12 अगस्त तक सुनिष्चित करेंगे। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल शहर मंे निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करायेंगे। आयुक्त ने कहा सभी पदाधिकारी आपस में संवाद और समन्वय बनाकर उपायुक्त दुमका के मार्गदर्षन में कार्य करेंगे। 
बैठक में आयुक्त संताल परगना बालेष्वर सिंह, डीआईजी देव बिहारी शर्मा, नगर पर्षद अमिता रक्षित, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, एसीसीएफ एन के सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी जिषान कमर, आयुक्त के सचिव नेल्सन बागे, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार अनमोल सिंह, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, उप निदेषक पंचायती राज मनोज कुमार, क्षेत्रीय षिक्षा उपनिदेषक अषोक कुमार शर्मा, अवर सचिव मदन मोहन झा, नजारत उप समाहत्र्ता डा सुदेष कुमार, जिला षिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, अधीक्षण अभियंता पेयजल तनवीर अख्तर, अधीक्षण अभियंता भवन रामलोचन साह, अधीक्षण अभियंता विद्युत हरेन्द्र कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग विजय कान्त सिंह, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण विकास अजय कुमार सिन्हा, उपायुक्त उत्पाद शषिषेखर प्रसाद, समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी षिवषंकर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेषक कृषि राम नारायण प्रसाद, संयुक्त निबंधक सहकारिता अषोक कुमार शर्मा, सिविल सर्जन डाॅक्टर विनोद कुमार साहा, जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कमाण्डर एन एन घोस (से.नि.), प्रभारी अग्नि शमन पदाधिकारी लक्षमण प्रसाद, सचिव स्काडट गाईड विजय कुमार दुबे, गाड़ा राम, बादलमय झा, विनय कुमार एवं गौरकान्त झा आदि उपस्थित थे।


Thursday, 28 July 2016

दुमका, 28 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 419 
 राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 के अवसर पर धरनाधारियों के लिए बाबा वासुकिनाथ पर स्पर्ष जलार्पण श्रावण कृष्ण प्रतिपदा अर्थात 20 जुलाई 2016 से लेकर श्रावण कृष्ण नवमी अर्थात 28 जुलाई 2016 तक कुल 4,39,153 श्रद्धालुओं ने स्पर्ष जलार्पण किया। श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारी से अपनी मनोकामनाओं को लेकर गुहार लगाई। इन 9 दिनों में गोलक से 8,12,370 रु0 चढ़ावा के रुप में प्राप्त हुआ है। वही दान रसीद से 99,378 रु0 तथा 10 ग्राम चाँदी के सिक्के कुल 64 अदद, 5 ग्राम चाँदी के सिक्के कुल 38 अदद विक्रय हुआ है। वही चाँदी का द्रव्य कुल 589 ग्राम बाबा वासुकिनाथ पर अर्पित किये गये है। अबतक 2 ग्राम सोने का सिक्का कुल 1 अदद की बिक्री हुई है।  


दुमका, 28 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 418
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 

मयूराक्षी कला मंच पर कुल्लू ने मचाई धूम
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पानीपत के धरती पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भवनात्मक रुप से बेटी की जीवन के लिए पानीपत एवं पूरे देष के लोगों से भीख मांगी थी कुछ महीने पूर्व जिला प्रषासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा भी बेटी बचाओं अभियान चलाया गया था। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाने के लिए मैं आप सबों के बीच आया हूँ। मयूराक्षी कला मंच वासुकिनाथधाम पर भोजपुरी के गायक अरविन्द कुमार उर्फ कल्लू ने वासुकिनाथधाम में आये श्रद्धालुओं से बेटी बचाने की अपील करते हुए यह बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री की बात दोहराते हुए कहा कि बेटी नही बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे। उन्होंने कहा कि मैं भी भोजपुरी संगीत के माध्यम से प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ अभियान को लोगों तक पहंुचा रहा हूं। 
एलइडी स्क्रीन के माध्यम से श्रद्धालुओं का किया जा रहा मनोरंजन
श्रावणी मेला के दौरान वासुकिनाथधाम में मंदिर से लेकर षिवगंगगा तक जिला प्रषासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाये गये एलइडी स्क्रीन श्रद्धालुओं को काफी पसंद आ रहा है। ज्ञांत हो कि इस क्षेत्र में कुल 25 एलइडी स्क्रीन लगाये गये हैं। 
पिछले 8 दिनों से एलइडी स्क्रीन पर जिला प्रषासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है। दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं को इन महत्वपूर्ण जानकारियों से काफी मदद मिल रही है। साथ ही रात्रि में एलइडी स्क्रीन पर रामायण एवं महाभारत दिखाया जा रहा है जो श्रद्धालुओं को काफी पसंद आ रहा है।
इन एलइडी स्क्रीन पर बोल बम के गाने भी दिखाये जाते है जिससे षिवगंगा की ओर जाने वाली श्रद्धालु नाचते झुमते बाबा को जलापर्ण के लिए जाते हैं।
सूचना विभाग द्वारा लगाये गया प्रदर्षनी देखने आते है हजारों लोग
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 के दौरान वासुकिनाथधाम में स्थित मुख्य प्रदर्षनी षिविर में जिला प्रषासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाये गये प्रदर्षनी को देखने प्रतिदिन हजारों की संख्या में कांवरिया भक्त पहूँचते हैं। 
जिला प्रषासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा इस प्रदर्षनी में संथाल परगना के पराम्परिक आभूषण एवं संथाल परगना से जुड़ी सारी जानकारियां दी जा रही है। विभिन्न राज्यों से आये हुए श्रद्धालु इस प्रदर्षनी षिविर के माध्यम से संथाल परगना के बारे में जान रहे है। गया से आये हुए मोहन कुमार ने बताया कि इस प्रदर्षन षिविर के माध्यम से मुझे संथाल परगना केे आभूषण एवं यहां से जुड़ी सारी चीजों की जानकारी बड़े आसानी से मिली है। 
स्वास्थ्य षिविर
              राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 के अवसर पर मेला क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्य षिविर आज स्वास्थ्य उपकेन्द्र वासुकिनाथ से 88, बस स्टैण्ड से 130, रेफरल 47, मुख्य षिविर 356, थाना षिविर (सूचना मंडल) 65, बोगली 35, सहारा 31, तालझारी 100, मोतिहारा 27 एवं सुखजोरा 23। इस प्रकार कुल 1065 रोगी कांवरियों की चिकित्सा की गई। श्रावणी मेला के दौरान वासुकिनाथधाम के मुख्य प्रदर्षनी षिविर में विकास भारती विषनपुर संस्था के द्वारा श्रद्धालुओं को निःषुल्क दवा एवं जाँच की सुविधा दी जा रही है। ज्ञांत हो की 19 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक कुल 600 मरीजों को निःषुल्क दवाई का वितरण किया गया एवं 40 मरीजों का जाँच किया गया।
विकास भारती के स्वास्थ्य षिविर में कार्य कर रहे दीपक कुमार ने बताया कि पिछले 8 सालों से स्वास्थ्य षिविर का श्रावणी मेला में योगदान रहा है। श्रद्धालु प्रतिदिन अपनी तकलीफ लेकर हमारे स्वास्थ्य षिविर में आते हैं। हमारे द्वारा उनके परेषानीयों को निःषुल्क दूर किया जा रहा है।



दुमका, 28 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 417 

विद्यालय के प्रयोगषाला एवं पुस्तकालय का नियमित प्रयोग किया जाय। इसमें किसी प्रकार की षिथिलता बर्दाष्त नहीं की जायेगी। जिला षिक्षा पदाधिकारी धरमदेव राय ने षिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत $2 उच्च विद्यालय षिकारीपाड़ा, मध्यविद्यालय कुषबोना, लोक षिक्षा केन्द्र सोना ढाब, तथा लोक षिक्षा केन्द्र पलासी के निरीक्षण के क्रम में यह बात कही। उन्होने ससमय विद्यालय को संचालित करने, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता बरकरार रखने तथा सरकार के आदेषों एवं नियमों का अक्षरषः अनुपालन सुनिष्चित करते हुए लोक षिक्षा केन्द्रों को संचालित करने का निदेष दिया। उन्होंने सभी प्रकार की सूचना साक्षारता कार्यालय को प्रेषित करने का भी निदेष दिया।
    

दुमका, 28 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 416 

समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वतंत्रता राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत हो। सांस्कृतिक कार्यक्रम में समूह नृत्य को प्राथमिकता दी जायेगी। उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने सूचना भवन में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर राज्यपाल, झारखण्ड के सम्मान में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों से संबंधित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त की संध्या में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिस भी विद्यालय की टीमें भाग लेना चाहतीं हैं वे 5 अगस्त से पूर्व अपने कार्यक्रम का सीडी सूचना भवन मंे उपलब्ध करा दें। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी कार्यक्रम अधिकतम् 3 से 4 मिनट का ही हो। उन्होंने 5 अगस्त को होने वाले चयन कार्यक्रम में अधिकाधिक टीमों के भाग लेने की अपील की।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिला षिक्षा पदाधिकारी धरमदेव राय ने सभी विद्यालय के सांस्कृतिक टीमों से अपील की कि सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरे औदात्य और मर्यादा के साथ प्रस्तुत किये जायें। कार्यक्रम के आयोजन में जितने भी लोग रहे इस बात का विषेष ख्याल रखें कि कार्यक्रम पूरी तरह अनुषासनबद्ध हो। 
अपने सम्बोधन में जिला षिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार ने कहा कि संथाल परगना की धरती के कण कण में गीत और संगीत समाया हुआ है। उन्होने विष्वास व्यक्त किया कि राज्यपाल, झारखण्ड के सम्मान में आयोजित होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पूरी तरह सफल रहेगा।
बैठक में उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला षिक्षा पदाधिकारी धरमदेव राय, जिला षिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, प्राचार्य $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बाल्मिकी सिंह, प्राचार्य श्रीरामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय अषोक कुमार साह, सुमंत कुमार, डा0 शंकर पंजियारा जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के सचिव उमाषंकर चैबे, कोषाध्यक्ष मदन कुमार तथा संयुक्त सचिव  स्मिाता आन्नद, सुमिता सिंह, दिलीप कुमार तपस्वी, सुभोजीत राय, विजय कुमार दूबे, रोहित कुमार साह, षिवनन्दन महतो, देवाषीष बनर्जी, अंकन गोराई, सुष्मा खलको आदि उपस्थित थे। 



दुमका, 28 जुलाई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 415 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम के नौवें दिन गुरुवार को 4ः00 बजे तक कुल 51344 श्रद्धालु बाबा वासुकिनाथधाम पर जलार्पण किया। इनमें 942 शीघ्र दर्षनम् दर्षनार्थी रहे। कुल जढ़ावा राषि 41672 रु0 जिनमें गोलक से 36140 एवं दान रसीद से 5532 रु0 रहा। चढ़ावा चाँदी का द्रव्य कुल 39 ग्राम रहा। 6 चाँदी का सिक्का 10 ग्राम एवं 4 चाँदी का सिक्का 5 ग्राम विक्रय हुआ।


दुमका, 28 जुलाई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 414 

श्रावणी मेला में कराये जा रहे कार्य की साप्ताहिक मापी कराकर एमबी में प्रविष्टि करें। साप्ताहिक एमबी नहीं होने पर भुगतान पर रोक लगा दी जायेगी। संताल परगना के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने प्रमंडल स्तर के अधिकारियों एवं अभियंताओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा पाया गया कि साप्ताहिक मापी नहीं समर्पित की गई है तो 20 प्रतिषत कटौती की जायेगी जिसमें 1 प्रतिषत पदाधिकारी से कटौती की जायेगी। फर्जी मामलों में प्रथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी। सभी तकनीकी विभाग मेला में ड्यूटी करने वाले अधिकारी को प्रषासनिक षिविर में ही बैठायें। ताकि कसी प्रकार की षिकायत होने पर तत्काल उससे सम्पर्क किया जा सके। देवघर एवं वासुकिनाथधाम में शौचालयों की दिन में जब भी आवष्यकता पड़े सफाई करायें तथा हाथ धोने के लिए सर्फ साबुन या लिक्विड सोप भी रखें। शौचालय के निकट लगाये गये पानी की टंकी में पानी हर समय भरा रहे। 
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क के किनारे गन्तव्य स्थान की दूरी का पता नहीं चलता है। जबकि साईनेज लगाने का प्रावधान है फिर भी यह कार्य नहीं किया जा रहा है।
मेला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के बारे में बताया गया कि 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। किन्तु देवघर के शहरी क्षेत्रों में विद्युत बारबार ट्रीप कर रही है या पूर्व के वर्षों की मेला अवधि में जैसे बिजली दी जाती थी वैसे नहीं दी जा रही है। ऐसी षिकायत मिलने पर आयुक्त ने कहा कि यह सुनिष्चित करें कि देवघर शहर में भी 24 घंटे बिजली रहे।
बैठक में पथ निर्माण विभाग को यह निदेष दिया कि वे सुनिष्चित करें कि पुल से सड़क पर चढ़ने और उतरने में सम्पर्क पथ पूरी तरह समतल नहीं है। उन्होंने निदेष दिया कि इसे जल्द से जल्द ठीक करें ताकि आवागमन के दौरान किसी प्रकार का जर्क महसूस ना हो। 
बैठक में विद्युत, जल संसाधन, स्वास्थ्य, षिक्षा, ग्रामीण कार्य, कृषि, पशुपालन, भवन निर्माण आदि के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में आयुक्त के अलावा पेयजल स्वच्छता के क्षेत्रीय मुख्य अभियंता सृष्टिधर मोदी, अधीक्षण अभियंता पेयजल दुमका तनवीर अख्तर, अधीक्षण अभियंता पेयजल देवघर रघुनन्दन शर्मा, अधीक्षण अभियंता लघु सिंचाई चंन्द्रषेखर पंडित, अधीक्षण अभियंता जलपथ डीसी सिन्हा, अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति एच के सिंह, अधीक्षण अभियंता साहेबगंज राकेष प्रसाद, अधीक्षण अभियंता भवन प्रमंडल रामलोचन साह, क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, क्षेत्रीय षिक्षा उप निदेषक अषोक कुमार शर्मा, संयुक्त कृषि निदेषक राम नारायण प्रसाद, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी अनमोल सिंह, अवर सचिव मदन मोहन झा, सिविल सर्जन दुमका डाॅक्टर विनोद कुमार साहा, कार्यपालक अभियंता पथ रामविलास साहु, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी सोमोय सोरेन, एनआरईपी गोड्डा राधेष्याम मांझी, तकनीकी सलाहकार दुखा मंडल, कार्यपालक अभियंता विरसा उरांव, कार्यपालक अभियंता विद्युत राजेन्द्र उरांव, कार्यपालक अभियंता पथ जामताड़ा जयप्रकाष सिंह, कार्यपालक अभियंता विषेष प्रमंडल पवन कुमार मिश्र, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण गोड्डा अरविन्द कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता पथ साहेगंज शैलेन्द्र कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ पाकुड़ जयषंकर, कार्यपालक अभियंता पथ देवघर रामप्रीति सिंह आदि उपस्थित थे। 



Wednesday, 27 July 2016

दुमका, 27 जुलाई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 413 

कल आयुक्त संथाल परगना तकनीकी विभागों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। संभावना है कि श्रावणी मेला में किये जा रहे कार्यों के प्रसंग छाये रहेंगे। आयुक्त 29 जुलाई को सुबह 11 बजे स्वतंत्रता दिवस की समारोह के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे। और मार्गदर्षन देंगे। आज आयुक्त बालेष्वर सिंह, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने  वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव एन एन पाण्डेय को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों से अवगत कराया। 



दुमका, 27 जुलाई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 412 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016
बिछड़ों को हम मिलाते हैं 
सासाराम की मीना देवी को सूचना सहायता कर्मी के साथ भेजा गया 
वासुकिनाथधाम में सूचना सहायता कर्मी हर एक पल को अपने मोबाइल में कैद करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान कई बार ऐसे कांवरिया मिलते हैं जो अपने परिजनों से बिछुड़ने के कारण निराष होकर सूचना सहायता षिविर में सूचना सहायता कर्मी के पास आते हैं।
कल रात से ग्राम पिपरा, थाना खड़ोगढ़, पोस्ट गोरी, जिला रोहतास सासाराम से आयी मीना देवी अपने पति से वासुकिनाथधाम में जलार्पण के बाद बिछुड़़ गयी। सूचना सहायता कर्मियों ने उन्हें उदास व अकेला देख उनसे उनके बारे में पुछा। सारी बात जानने के बाद सूचना सहायता कर्मियों ने मीना देवी को रात्रि भोजन करा कर विषेष देख-रेख एवं सत्कार के साथ षिविर में रखा गया। ततपष्चात इसकी सूचना उप निदेषक सह मीडिया प्रभारी अजय नाथ झा को दी गई। सूचना प्राप्त होते ही सूचना सहायता कर्मी अष्विनी के साथ मीना देवी को उनके निवास स्थान सासाराम के लिए विदा किया तथा 500 रुपये की सहायता राषि अलग से दी गई। 
आज डिमना रोड, उलोडी बस्ती, पोस्ट घोरबस्ती, थाना उलोडीबस्ती, जमषेदपुर से आये दिलीप कुमार साहु, विष्णु साहु, लक्ष्मी देवी ने सूचना सहायता कर्मी को बताया कि वासुकिनाथ में जलार्पण करने के बाद हमारा बटुआ खो गया एवं हमारे पास कुछ भी पैसे नहीं है जिससे हम घर को जा सके और प्रसाद ले सके। सूचना सहायता षिविर के कर्मी ने इस बात की जानकारी उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा को दी गयी। उन्होंने तुरंत 1000 रुपये की सहायता राषि के साथ उन्हें विदा किया। 
6 साल का छोटूबम...
6 साल का अनुभव (छोटूबम) जो कल बस स्टैण्ड में खो गया था। जिसे सूचना सहायता कर्मी ने उनके पिता से मिलवाया। बाबाधाम में जलार्पण करने के बाद जिला मोतिहारी, थाना केसरिया का रहने वाला 6 साल का अनुभव अपने पिता के साथ वासुकिनाथ जलार्पण के लिए आया था। वासुकिनाथधाम में जलार्पण के बाद वह अपने पिता से बिछुड़ गया। छोटूबम को रोता देख सूचना सहायता कर्मी ने जब छोटूबम से रोने की वजह पूछा गया तो उसने रोते रोते अपने पिता से बिछुड़ने की बात कह सुनाई। सूचना सहायता कर्मी ने तुरंत उनके पिता को ढूंढने का कार्य प्रारम्भ कर दिया। और 1 घंटे के अंदर अनुभव को उनके पिता से मिला दिया। अनुभव के पिता ने जिला प्रशासन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को ढेरों शुभकामनायें दी।
आज ही अपराह्न 4ः00 बजे सूचना सहायता कर्मी को एक मासूम बच्ची मिली। बच्ची को अकेला देख सूचना सहायता कर्मी ने छानबीन शुरु की। बात चीत के दौरान यह पता चला की बच्ची न सुन सकती है न बोल सकती है। सूचना सहायता कर्मी ने कड़ी मेहनत के बाद यह पता लगा पाया कि बच्ची वासुकिनाथधाम अपने परिजनों के साथ जलार्पण के लिए आयी थी एवं उत्तर प्रदेष की रहने वाली है।
ततपष्चात ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं सोषल मीडिया के माध्यम से उनके परिजनों को ढूंढने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इसकी सूचना उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा को दे दी गयी है। देवघर दुमका समेत चारो ओर सम्पर्क किया जा रहा है। 
साथ ही बिहार राज्य के जमुई जिला , थाना - खैरा, गाली विशनपुर गांव कुडूवाटांड के योगेन्द्र सिंह जो 23 जुलाई से देवघर या वासुकिनाथ से लापता हैं, की बड़े पैमाने पर खोज की जा रही है। देवघर और वासुकिनाथधाम में हमारे सभी सूचना सहायता शिविर के कर्मी इन्हें ढूंढ रहे हैं। सभी अस्पताल और स्वास्थ्य शिविर में सम्पर्क किया गया है। उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने यह अपील किया है कि इनके सम्बन्ध में कोई सूचना मिलने पर उनके नम्बर 9431313502 पर या फिर सत्यजीत 9939396471 पर सूचना दी जा सकती है।
स्वास्थ्य षिविर 
श्रावणी मेला के दौरान आज विभिन्न स्थानों पर लगाये गये स्वास्थ्य षिविरों में आज कुल 1023 बीमार कंवरियों का इलाज किया गया।  जिनमें बस स्टैण्ड से 140, रेफरल अस्पताल से 57, मेन कैम्प से 339, हेल्थ सब सेन्टर से 98, सूचना मंडप से 60, सीएचसी जरमुण्डी से 62, बोगली से 22, मोतिहारा से 26, सुखजोरा से 39, तालझारी से 64, सहारा से 34 एवं रेलवे स्टेषन स्वास्थ्य षिविर से 73 बीमार कांवरियों का इलाज किया गया।