दुमका, दिनांक 17 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 378
रविवार को वासुकिनाथधाम स्थित सूचना जनसम्पर्क विभाग के मुख्य पदर्षनी षिविर में लगे सूचना सहायक कर्मी को जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेषक अजय नाथ झा ने उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में जानकारी दी। उपनिदेषक जनसम्पर्क ने वासुकिनाथधाम में श्रद्धालुओं के लिए लगे निःषुल्क ठहराव के लिए सात बड़े-बड़े पंडाल में रौषनी एवं पंखे की समुचित व्यवस्था का निरीक्षण किया और उन्होंने इसपर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में श्रद्धालुओं की सेवा करना ही बाबा वासुकिनाथ की सच्ची पूजा है। उन्होंने सूचना सहायता कर्मियों से कहा कि श्रद्धालु जब वासुकिनाथधाम पहंुचे तो यहा से एक अच्छा संदेष लेकर वापस जाए और बार-बार यहां आये। पूरे एक महिने साफ-सफाई में किसी भी तरह की कमी नही होने दी जाय। उन्होंने नन्दी चैक में लगे नन्दी की प्रतिमा का भी निरीक्षण किया तथा यथाषीघ्र रंग कराने का निर्देष दिया। उन्होंने वासुकिनाथधाम के मुख्य द्वार में लगे मठाई एवं अन्य दुकानदारों को अपने दुकान की सफा-सफाई एवं सुसज्जित करने का भी निर्देष दिया। उन्होंने सूचना सहायता षिविर के पंडालों के शेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निदेष संवेदक को दिया।
No comments:
Post a Comment