Saturday, 30 July 2016

दुमका, 30 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 426 

हमारे भीतर राष्ट्र के लिए जीने की प्रेरणा होनी चाहिए। हम राष्ट्र के लिए ही जियें और आवष्यकता पड़ने पर राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान भी दें। जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के अध्यक्ष उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने दुमका इन्डोर स्टेडियम में 15 अगस्त को संध्या में आयेजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आयोजित दो दिवसीय आॅडिसन कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही। उन्होेंने कहा कि जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति सालों भर जिले में कला एवं संस्कृति के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु एक मंच का काम करेगी। उन्होंने आॅडिषन कार्यक्रम में भाग लेने आये सभी प्रतिभागियों को पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लेने की अपील की। 
इससे पूर्व जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के सचिव उमाषंकर चैबे ने आये सभी अतिथियों का स्वागत क्रिया तथा जिला कला एवं खेलकूद समिति के उद्देष्यों के बारे में जानकारी दी। मंच का संचालन जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के कोषाध्यक्ष मदन कुुमार ने की। 
आॅडिषन कार्यक्रम में रामचन्द्र टुडू, सुलेमान मरांडी एवं साथी, बाॅनी फाॅस मुर्मू, सोम टुडू, अनुराधा डे, सुनन्दिता एवं साथी, प्रीति हांसदा एवं साथी, रिद्धि सिद्ध सिन्हा, सीताराम भारती, रिंकू कुमारी, त्रिलोचन शर्मा, पिंटू चक्रवर्ती, बबीता मुर्मू एवं साथी, धनी मरांडी तथा प्रियंका मंडल आदि ने आॅडिषन दिये। शेष कलाकार रविवार को प्रातः 10 बजे से अपना आॅडिषन देंगे। 
आॅडिषन कार्यक्रम में बी0बी0 गुहा (बाबूदा), गौरकान्त झा, दोलन चापा सेन, कामाख्या नारायण सिंह, महेन्द्र प्रसाद, रूबी बेसरा तथा धनी मरांडी, निर्णायक की भूमिका निभाई। 
कार्यक्रम में गायक कलाकारों के साथ कजरूल हुसैन, कार्तिक तपस्वी, अमित साह तथा टोपू आदि ने संगत की। 
इस अवसर पर जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के अध्यक्ष उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, उपायध्यक्ष क्रमषः विमल भूषण गुहा, विजय टुडू, डा0 एम0 सोरेन, सचिव उमाषंकर चैबे, संयुक्त सचिव वरूण कुमार एवं स्मिता आनन्द, कोषाध्यक्ष मदन कुमार, सदस्य सचिव निमाय कान्त झा, उप सचिव दिलीप तपस्वी एवं रिषिराज कष्यप, सदस्य क्रमषः जय प्रकाष झा जयंत, रंजन कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार घोष, आदि के साथ साथ बड़ी संख्या में आॅडिषन देन वाले कलाकार उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment