Thursday 7 July 2016

दुमका, दिनांक 07 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 357

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण तथा जिला स्तरीय विषेषज्ञ आकलन समिति की प्रथम बैठक सभी सदस्यों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण के संचालन प्रस्तावों के शूल्क के संचालन हेतु भारत सरकार के राज्य पत्र अनुसार बैंक खाता खोलने के संबंध में निर्णय लिया गया। साथ ही साथ जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण से प्राप्त लंबित 9 प्रस्तावों का उपस्थित सदस्यों द्वारा अध्ययन किया गया एवं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रस्तावों की आवेदकों को सूचना देते हुए बैठक की अगली तिथि 18 जुलाई 2016 को जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण एवं जिला स्तरीय विषेषज्ञ आकलन समिति के समक्ष तकनीकी प्रस्तुति देने हेतु सूचित किया जाय एवं अगली तिथि में सुनवाई के उपरांत प्रस्तावों की पर्यावरणीय स्वीकृति दी जायेगी। 
बैठक में दुमका के उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण राहुल कुमार सिन्हा, सदस्य पर्यावरणविद डा बी0के0तिवारी, जिला स्तरीय विषेषज्ञ आकलन समिति के अध्यक्ष कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग दुमका, सदस्य उप निदेषक भूतत्व, सदस्य श्री अषोक कुमार रजक, उप निदेषक खनन संथाल परगना अंचल दुमका, सदस्य डाॅ देवेष कुमार सिंह, परियोजना निदेषक आत्मा, सदस्य राज्य प्रदुषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी दुमका तथा सदस्य सचिव श्री अषोक कुमार तिवारी, जिला खनन पदाधिकारी दुमका उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment