Saturday, 2 July 2016

दुमका, दिनांक 01 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 346 
सिविल सेवा का ध्येय विकास की प्रतीक्षा में खड़े अंतिम व्यक्ति के जीवन में खुषहाली लाना है। सिविल सेवको को प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने श्री कृष्ण लोक सेवा संस्थान से आये परीक्ष्यमान आई ए एस को संबोधित करते हुए यह बात कही। उपायुक्त ने परीक्ष्यमान आई ए एस को जिले में चलाये जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ-साथ विद्यालयों में जल संरक्षण हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।  उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सूचना भवन, दुमका में जल बचाओ पेड़ लगाओ अभियान के क्रम में हरियाली शपथ कार्यक्रम के तहत श्री कृष्ण लोक सेवा संस्थान से आये परीक्ष्यमान आई ए एस को इस बात की शपथ दिलाई कि सभी जन 5-5 पौधें का न सिर्फ रोपण करेंगें बल्कि तबतक उसकी देखभाल भी करेंगे जबतक वह पौधा बढ़कर वृक्ष न बन जाए। उन्होंनें सभी परीक्ष्यमान आई ए एस से अपने बच्चों के जन्मदिवस पर वृक्ष लगाकर उत्सव मनाने की भी शपथ दिलाई। 
परीक्ष्यमान आई ए एस अधिकारियों ने वासुकिनाथ धाम स्थित श्रावणी मेला के लिए की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया। जहाँ उन्हे जरमुण्डी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने जानकारी दी कि किस प्रकार आधारभूत संरचनाओं की कमी  के बाबजूद प्रतिवर्ष आने वाले लगभग बीस से पच्चीस लाख कांवरियों को अच्छी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। परीक्ष्यमान आई ए एस को कांवरियों के लिए की जा रही सभी व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई। बाद में सभी परीक्ष्यमान आई ए एस अधिकारियों ने बाबा वासुकिनाथ नाथ की पूजा अर्चना की।   
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, अनुमंडल दण्डाधिकारी जिषान कमर, परीक्षमान आई ए एस माधवी मिश्रा, अनन्य मित्तल, आदित्य रंजन, राम निवास यादव, जाधव विजया नारायणराव, राॅनीता रमय्या, नमन प्रियेष लकड़ा, अंजली यादव, क्षेत्रीय उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, नजारत उपसमाहर्ता डाॅ सुदेष कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी संजय कुमार, अंचलाधिकारी जरमुण्डी परमेष कुषवाहा आदि मौजूद थे। 





No comments:

Post a Comment