दुमका, 25 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 402
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016
आज उमड़ आया केसरिया सैलाब...
कल रात ग्यारह बसे से कांवरियों की कतार लगी रही। सभी निःषुल्क कांवरिया आवासन केन्द्र भरे रहे। सुबह 3:30 बजे पुरोहित पूजा के बाद जलार्पण शुरू होते ही समस्त परिवेष बोलबम के नारों से गूंज उठा।
जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वासुकिनाथधाम पूरी तरह से केसरिया रंग में डूब गया। कांवरियों की कतार मंडल धर्मषाला और पानी टंकी के बीच तक बढ़ती घटती रही।
सुबह 3:30 से ही दुमका के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी प्रभात कुमार मंदिर के हाथी द्वार पर जमें रहे तथा कांवरियों की कतार को नियमित करते रहे। गर्भ गृह के प्रवेष द्वार पर भी कांवरियों के प्रवेष और निकास को देखते रहे। रूट लाईन का पूरा निरीक्षण कर उसे भी नियमित किया। कांवरियों ने धैर्य पूर्वक कहा कि बाबा के स्पर्ष पूजा का सुख चाहिये - प्रषासन की व्यवस्था लाजवाब है। मंदिर में कमान 1500 जवान 25 पुलिस अधिकारी तथा 10 डीएसपी संभाले हुए हैं तथा 150 से 175 सिविल अधिकारी और कर्मी मेला की पूरी व्यवस्था संभाले हुए हैं।
आज सुबह से उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एसपी प्रभात कुमार वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, पुलिस उपाधीक्षक रोषन गुड़िया, पुलिस उपाधीक्षक अषोक कुमार सिंह, बीडीओ संजय कुमार दास, अंचल अधिकारी परमेष कुषवाहा, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर आदि जमे रहे।
No comments:
Post a Comment