दिनांक 23 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 394
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम
वासुकिनाथधाम । श्रावणी मेला के चैथे दिन शनिवार अपराह्न 4 बजे तक 50696 श्रद्धालुओं ने बाबा वासुकिनाथ पर जलार्पण किया। इनमें 35628 भक्तों ने स्पर्ष जलार्पण तथा 15068 श्रद्धालुओं ने जलार्पण काउन्टर के माध्यम से जलार्पण किया। 985 शीघ्र दर्षनम दर्षनार्थी रहे। कुल चढ़ावा राषि 45820 रू0 जिनमें गोलक से 40840 रू0, दान रसीद से 4980 रू0। चढ़ावा चांदी का द्रव्य कुल 73 ग्राम रहा। 1 चांदी का सिक्का 10 ग्राम का तथा 3 चांदी का सिक्का 5 ग्राम का विक्रय हुआ।
श्रावणी मेला के दौरान एक ओर जहां जिला प्रषासन के द्वारा श्रद्धालुओं के हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। अनुमण्डल पदाधिकारी के निदेष पर वासुकिनाथ धाम में श्रावणी मेला के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा सरकारी दर पर किरासन तेल की व्यवस्था की गई है। मंडल धर्मषाला वासुकिनाथधाम एवं देवघर बस पड़ाव में सप्ताह के चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को वितरण किया जायेगा। प्रत्येक श्रद्धालुओं को एक लीटर किरासन तेल वितरीत किया जायेगा। साथ ही पुलिस बल को परमीट पर किरासन तेल उपलब्ध कराई जायेगी।
No comments:
Post a Comment