Thursday 28 July 2016

दुमका, 28 जुलाई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 414 

श्रावणी मेला में कराये जा रहे कार्य की साप्ताहिक मापी कराकर एमबी में प्रविष्टि करें। साप्ताहिक एमबी नहीं होने पर भुगतान पर रोक लगा दी जायेगी। संताल परगना के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने प्रमंडल स्तर के अधिकारियों एवं अभियंताओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा पाया गया कि साप्ताहिक मापी नहीं समर्पित की गई है तो 20 प्रतिषत कटौती की जायेगी जिसमें 1 प्रतिषत पदाधिकारी से कटौती की जायेगी। फर्जी मामलों में प्रथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी। सभी तकनीकी विभाग मेला में ड्यूटी करने वाले अधिकारी को प्रषासनिक षिविर में ही बैठायें। ताकि कसी प्रकार की षिकायत होने पर तत्काल उससे सम्पर्क किया जा सके। देवघर एवं वासुकिनाथधाम में शौचालयों की दिन में जब भी आवष्यकता पड़े सफाई करायें तथा हाथ धोने के लिए सर्फ साबुन या लिक्विड सोप भी रखें। शौचालय के निकट लगाये गये पानी की टंकी में पानी हर समय भरा रहे। 
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क के किनारे गन्तव्य स्थान की दूरी का पता नहीं चलता है। जबकि साईनेज लगाने का प्रावधान है फिर भी यह कार्य नहीं किया जा रहा है।
मेला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के बारे में बताया गया कि 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। किन्तु देवघर के शहरी क्षेत्रों में विद्युत बारबार ट्रीप कर रही है या पूर्व के वर्षों की मेला अवधि में जैसे बिजली दी जाती थी वैसे नहीं दी जा रही है। ऐसी षिकायत मिलने पर आयुक्त ने कहा कि यह सुनिष्चित करें कि देवघर शहर में भी 24 घंटे बिजली रहे।
बैठक में पथ निर्माण विभाग को यह निदेष दिया कि वे सुनिष्चित करें कि पुल से सड़क पर चढ़ने और उतरने में सम्पर्क पथ पूरी तरह समतल नहीं है। उन्होंने निदेष दिया कि इसे जल्द से जल्द ठीक करें ताकि आवागमन के दौरान किसी प्रकार का जर्क महसूस ना हो। 
बैठक में विद्युत, जल संसाधन, स्वास्थ्य, षिक्षा, ग्रामीण कार्य, कृषि, पशुपालन, भवन निर्माण आदि के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में आयुक्त के अलावा पेयजल स्वच्छता के क्षेत्रीय मुख्य अभियंता सृष्टिधर मोदी, अधीक्षण अभियंता पेयजल दुमका तनवीर अख्तर, अधीक्षण अभियंता पेयजल देवघर रघुनन्दन शर्मा, अधीक्षण अभियंता लघु सिंचाई चंन्द्रषेखर पंडित, अधीक्षण अभियंता जलपथ डीसी सिन्हा, अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति एच के सिंह, अधीक्षण अभियंता साहेबगंज राकेष प्रसाद, अधीक्षण अभियंता भवन प्रमंडल रामलोचन साह, क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, क्षेत्रीय षिक्षा उप निदेषक अषोक कुमार शर्मा, संयुक्त कृषि निदेषक राम नारायण प्रसाद, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी अनमोल सिंह, अवर सचिव मदन मोहन झा, सिविल सर्जन दुमका डाॅक्टर विनोद कुमार साहा, कार्यपालक अभियंता पथ रामविलास साहु, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी सोमोय सोरेन, एनआरईपी गोड्डा राधेष्याम मांझी, तकनीकी सलाहकार दुखा मंडल, कार्यपालक अभियंता विरसा उरांव, कार्यपालक अभियंता विद्युत राजेन्द्र उरांव, कार्यपालक अभियंता पथ जामताड़ा जयप्रकाष सिंह, कार्यपालक अभियंता विषेष प्रमंडल पवन कुमार मिश्र, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण गोड्डा अरविन्द कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता पथ साहेगंज शैलेन्द्र कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ पाकुड़ जयषंकर, कार्यपालक अभियंता पथ देवघर रामप्रीति सिंह आदि उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment