Sunday, 31 July 2016

दुमका 31 जुलाई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 438

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को इंडिया गेट से स्वच्छ भारत अभियान का शुरुआत की थी। नरेन्द्र मोदी ने गांधी जी के स्वच्छ भारत एवं सम्पन्न भारत का सपना देखा था। समस्त देषवासियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपने गली, मोहल्ले, शहर एवं देष को स्वच्छ रखने की शपथ ली थी।
इसी कड़़ी को आगे बढ़ाते हुए झारखण्ड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के स्टाॅल द्वारा वासुकिनाथधाम श्रावणी मेले के दौरान स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) का प्रचार-प्रसार नुक्कड़ नाटक एवं पम्पेलेट द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक दिन स्वच्छता को लेकर स्टाॅल एवं विभिन्न चैक चैराहो पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है जिससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु आसानी से संदेष को समझ पाते हैं।
देष के हर कोने से आने वाले श्रद्धालु को स्वच्छता से संबंधित सातों आयमों को बताया जा रहा है साथ ही प्रधानमंत्री नरेेन्द्र मोदी के संदेष के द्वारा कांवरियों को जागरुक किया जा रहा है। इस स्टाॅल के द्वारा यहा आने वाले श्रद्धालुओं को बदलो सोच, बनाओ शौचालय जैसे संदेष देकर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment