Saturday, 2 July 2016

दुमका, दिनांक 02 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 349

हर किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ उठायें...
-राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
जरमुण्डी मे आज किसानों को सम्बोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त ने कहा कि मानसून की अनिष्चितता किसानों को हमेषा डर के साये में खेती करने पर मजबूर करती है। सरकार ने प्रधान मंत्री फसल बीमा के द्वारा किसानों को आर्थिक सुरक्षा की गारंटी दी है। किसानों को चाहिये कि वे इसका लाभ उठायें। संताल परगना की आत्मा खेती में है और खेत किसान की आत्मा है। इसलिए हरेभरे खेत किसानों की मुस्कुराहट है। किसानों के चेहरे पर खुषहाली बनी रहे इसके लिए कृषि और सहकारिता को साझे प्रयास से प्रतिबद्ध होकर काम करना होगा। पूर्व सांसद अभयकान्त प्रसाद ने भी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को आत्म निर्भर बनाना सबसे जरूरी है। हमारी व्यवस्था किसानों के हित में सदैव कार्य करे। उन्होंने दुमका के सेन्ट्रल बैंक की प्रषंसा करते हुए कहा कि दो प्रतिषत व्याज दर पर किसानों को केसीसी उपलब्ध करा रहे हैं।  सभी बैंक इसका अनुसरण करें। 
सहकारिता विभाग के द्वारा लैम्पस के प्रतिनिधियों, किसानों और अन्य कर्मियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा केसीसी आदि के बारे में जानकारी दी गई। धान अधिप्राप्ति योजना का चेक तथा किसान क्रेडिट कार्ड का किसानों के बीच वितरित किया गया। इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पूर्व सांसद अभय कान्त प्रसाद, प्रमुख पिंकी सोरेन, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेष कुमार सिंह, परियोजना निदेषक आत्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी, सहायक निबंधक, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, विभिन्न लैम्पस के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।  



      

No comments:

Post a Comment