दुमका, दिनांक 14 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 371
ईमानदारी और निष्ठा से कार्य पूरा करें...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
10 करोड़ की लागत से आर्चरी एकेडमी का निर्माण होगा। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षा करते हुए यह बात बतायी। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में आधारभूत संरचना का विषेष महत्व है और इसका निर्माण में तकनीकी पदाधिकारियों की अहम भूमिका होती है। यह कार्य अगर समय से न किया जाय तो न केवल कार्य के लागत में वृद्धि होती है बल्कि जिस उद्देष्य के लिए यह कार्य किया जाना है वह भी पूरा नहीं होता है। अतः यह ध्यान दे कि कार्य समय से पूरा हो इन्डोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार, मसानजोर में पर्यटन केन्द्र, जामा, षिकारीपाड़ा, रानेष्वर और जरमुण्डी में प्रखंड भवन का निर्माण हो, आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण हो, सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत नहरों का निर्माण हो, विद्युत व्यवस्था हो जैसे सभी कार्यों में ससमय कार्य पूर्णता एवं अहम जिम्मेवारी है। साथ ही अभियंता यह ध्यान दें कि किसी भी परिस्थिति में गुणवत्ता से समझौता ना हो। गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी प्रारम्भिक चरण में भले ही न दिखाई दे किन्तु इसका दुष्प्रभाव आने वाली पीढ़ी को भुगतना होता है। ईमानदारी और निष्ठा से कार्य पूरा करें।
No comments:
Post a Comment