Friday 8 July 2016

दुमका, दिनांक 08 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 361

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रमीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत बनाये जाने वाले योजनाओं में प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन को विषेष महत्व दिया जाता है। इसके तहत चलाये जा रहे योजना जैसे डोभा निर्माण को उन जगहों पर बनाया जाना चाहिए ताकि वर्षा ऋतु में होने वाला वर्षात का पानी स्वतः भरकर डोभा तक पहुंच जाय। इन योजनाओं के निर्माण में प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक अभियंताओं, कनीय अभियंताओं, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि की भूमिका उल्लेखनीय होती है। इन्हीं विषयों पर राज्य सरकार के निर्देष के आलोक में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में दो दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यषाला आयोजित की गई। कार्यषाला में दीनबंधु कर्मकार तथा मानस मंडल ने उपस्थित प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षण दिया। कार्यषाला को सफल बनाने में चन्द्रषेखर पाण्डेय परियोजना पदाधिकारी की भूमिका उल्लेखनीय रही।  
कार्यषाला में उपविकास आयुक्त चितरंजन कुमार, दुमका एवं गोड्डा जिला के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), कनीय एवं सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।






No comments:

Post a Comment