Sunday 17 July 2016

दुमका, दिनांक 17 जुलाई 2016  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 379 
दुमका से देवघर तक कहीं भी नहीं लगेगा टाॅल टैक्स
श्रावणी मेला के दौरान माननीय मुख्यमंत्री के आदेषानुसार पूरे एक महीने तक दुमका से देवघर के बीच लगने वाले टाॅल टैक्स को स्थगित कर दिया गया है। 
श्रावणी मेला में छोटे बढ़े वाहनों की संख्या काफी बढ़ जाती है तथा टाॅल टैक्स लागू रहने से रोड जाम होने की संभावना बनी रहती है। ट्रैफिक जाम होने के कारण श्रद्यलुओं को आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए दिनांक 16 जुलाई 2016 को राजकीय श्रावणी मेला 2016 के सफल संचालन हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्षनी पंडाल में आयोजित संयुक्त संम्मेलन में उपायुक्त सह मंदिर प्रषासक राहुल कुमार सिन्हा के निदेष के आलोक में अनुमंडल दण्डाधिकारी दुमका जिषान कमर ने दिनांक 19 जुलाई 2016 से 20 अगस्त 2016 तक अर्थात श्रावणी मेला के समाप्ति तक दुमका शहर में नो इन्ट्री एवं टाॅल टैक्स के आदेष को स्थगित किया है। 


No comments:

Post a Comment