Friday, 15 July 2016

दुमका, दिनांक 15 जुलाई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 374 
प्रत्येक शुक्रवार को सूचना भवन में कला संस्कृति से जुड़े हुए लोग इकट्ठे होकर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकेंगे। श्रावण मास के समाप्ति के बाद नियमित रूप से प्रत्येक शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें जिले के तमाम उभरते कलाकार अपने फन का प्रदर्षन करेंगे। उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने सूचना भवन में आयोजित जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। बैठक में समिति के तत्वावधान में 14 अगस्त को आयोजित होने वाले क्राॅस कन्ट्री प्रतियोगिता के साथ साथ 15 अगस्त को आयोजित होने वाले फुटबाॅल प्रतियोगिता एवं संध्या में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में एक ध्वनि विषेषज्ञ समिति बनाई गई। महेन्द्र प्रसाद साह दिलीप तपष्वी, निरंजन प्रसाद, तथा ऋषिराज कष्यप इसके सदस्य होगे। इसके अलावा बैठक में 15 अगस्त के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आॅडिसन उप सिमिति भी बनाई गई। विमल भूषण गुहा, गौर कान्त झा, दोलन चापा सेन, रूबी बेसरा सुरेन्द्र यादव, कामाख्या नारायण सिंह एवं सुरीति झा इनके सदस्य होगे। बैठक में 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर स्पोट्स कैलेन्डर जारी करने का संकल्प व्यक्त किया गया।      
बैठक में उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, विमल भूषण गुहा, डाॅ एम सोरेन, विजय टुडू, उमाषंकर चैबे, गौर कान्त झा, दोलन चापा सेन, मदन कुमार, स्मिता आनन्द, महेन्द्र साह, वरूण कुमार, विद्यपति झा, मनोज घोष, निमायकान्त झा, दिलीप तपस्वी, कजरूल हुसैन, रंजन कुमार पाण्डेय, दीपक झा, रूबी बेसरा, अरविन्द कुमार, बैद्यनाथ टुडू, हैदर हुसैन, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, ऋषिराज कष्यप, धनी मरांडी, आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment