Saturday 30 July 2016

दुमका, 30 जुलाई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 427 
कार्यालय में सप्ताह में सिर्फ दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को ही नकल से संबंधित आवेदन प्राप्त किया जाय। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने उक्त निदेष बन्दोबस्त कार्यालय के कार्यों की मासिक समीक्षात्मक बैठक में दिया। उन्होंने निदेष दिया कि काठीकुंड, रामगढ़ एवं सरैयाहाट से सम्बन्धित विविधवाद एवं आपत्तिवाद को भी एक माह के अन्दर समाप्त करें। उपायुक्त ने बन्दोबस्त पदाधिकारी द्वारा सुनवाई की जा रही लंबित आपत्तिवाद या विविधवाद को भी दो माह के अन्दर समाप्त करने का निदेष दिया। उन्होंने निदेष दिया कि साहेबगंज से सम्बन्धित नोट फोर आॅडर, तनाजा, सोमोटो वादों को भी यथाषीघ्र निपटा लिया जाए ताकि साहेबगंज से सम्बन्धित लंबित ग्रामों का तसदीक कार्य समाप्त किया जा सके। 
इस अवसर पर उपायुक्त सह बन्दोबस्त पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा, प्रभारी पदाधिकारी प्रकाष बिरसा लकड़ा, सहायक बन्दोवस्त पदाधिकारी मुख्यालय शषि प्रकाष सिंह, सहायक बन्दोवस्त पदाधिकारी नजारत सुनिल कुमार, जलील अहमद अंसारी, शेखर वर्मा, सुखदेव मेहता, मिथलेष कुमार, शंभू शरण, राजमोहन तुरी, अनील कुमार, प्रकाष सहाय, राजेष कुमार, तथा कानुनगो केषव प्रसाद चैधरी, समीम अख्तर अंसारी, माधव कुमार सिंह, जयषंकर सहाय आदि मौजूद थे। 


No comments:

Post a Comment