Sunday 31 July 2016

दुमका, 31 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 435 
पेड़ों की हरियाली में सावन का सच्चा संदेष...
- बालेष्वर सिंह, 
आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका
पेड़ों की हरियाली में ही सावन का संदेष छुपा हुआ है। इस सावन हम कम से कम पांच वृक्ष अवष्य लगाये। संताल परगना के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने यह बात आज आयुक्त कार्यालय परिसर में वृक्षा रोपण के दौरान कही। आयुक्त ने कहा कि हम ऐसे क्षेत्रों में वृक्ष लगायें जहां वन नहीं है। कृषि भूमि को छोड़़कर हर जमीन वृक्षों से भरा हुआ हो। ध्वनि प्रदूषण हो या पृथ्वी पर जीवन की निरंतरता को कायम रखना हो वृक्ष हर हाल में जरूरी है। उन्होंने वन संरक्षक एन के सिंह से कहा कि विद्यार्थियों के बीच इस खूब प्रचार प्रसार करें। इस अवसर पर आयुक्त बालेष्वर सिंह के अलावा वन संरक्षक एन के सिंह, वन संरक्षकों में दुमका के डा अभिषेक तथा पाकुड़ के नागेन्द्र बैठा, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, सचिव क्षेत्रीय विकास प्राधिकार अनमोल सिंह, अवर सचिव मदन मोहन झा, खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे ने भी वृक्षारोपण किया। रेन्जर सीताराम चैधरी तथा पीपी सिन्हा ने सहयोग किया।  



No comments:

Post a Comment