Thursday, 21 July 2016

दुमका, दिनांक 21 जुलाई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 388 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के दूसरे दिन आज तड़के 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। केसरिया रंग और बोल बम के नारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालु कतारबद्ध और धैर्य के साथ बाबा वासुकिनाथ को जलार्पण कर रहे थे। तेज वर्षा भी कांवरियों का मनोबल तोड़ नहीं सकी। झमाझम बारिष में भी कांवरिया शांतिपूर्ण ढंग से बाबा को जलार्पण कर रहेे थे। कांवरिया रूट लाईन पर 20 टीवी स्क्रीन लगाये गये हैं जिसके माध्यम से महत्वपूर्ण सूचनाओं को श्रद्धालुओं तक पहुंचाया जा रहा है तथा भक्तिमय मनोरंजन किया जा रहा है।
जिला प्रषासन और सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गये निःषुल्क सात बड़े-बड़े हवादार और रौषनी युक्त पण्डालों में श्रद्धालु अपनी थकान दूर कर रहे है।
प्रषासनिक अधिकारियों द्वारा विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। मेला दण्डाधिकारी बीडीओ संजय कुमार दास, सीओ परमेष कुषवाहा एवं पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर मेला क्षेत्र में घुमकर निरीक्षण करते पाये गये। सभी प्रषासनिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सूचना सहायता कर्मी स्वास्थ्य षिविर में कार्य कर रहे पारमेडिकल स्टाफ कर्तव्य पर बने हुए थे।
मयूराक्षी कला मंच में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठा रहे थे। कल देर रात काँवरियों ने सूचना सहायता षिविर में बड़ी संख्या में विश्राम किया।
-----------------------------------------------------------
आज दिनांक 21/07/2016 को शीघ्र दर्शनम एवं दर्शनार्थी की संख्या क्रमशः 364 एवं 43461 है। नकद चढ़ावा राशि गोलक एवं दान पेटी से क्रमषः 4,92,025 रू0 एवं 68,165 रू0 कुल 5,60,190 रू0 है। चांदी का सिक्का 10 ग्राम का 8 पीस एवं 5 ग्राम का 3 पीस का विक्रय हुआ।

















No comments:

Post a Comment