Monday, 18 July 2016

  दुमका, दिनांक 18 जुलाई 2016  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 382 
कांवरियों को कोई असुविधा ना हो...
- बालेष्वर सिंह आयुक्त संतालपरगना
कांवरियों की सुविधा पर आधारित हो मेला की व्यवस्था। वासुकिनाथधाम में कल शुरु होने वाले राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव की तैयारियाों की समीक्षा करते हुये संताल परगना के आयुक्त  बालेष्वर सिंह ने यह बात दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से कही। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य सत्त चलता रहे। इसकी पूरी निगरानी की जाय। सूचना सहायता षिविरों में कांवरियों को निःषुल्क ठहराने के साथ उनके लिये शौचालय और पेयजल की व्यवस्था का ध्यान रखा जाय। विद्युत कभी बाधित ना हो तथा किसी दुर्घटना का कारण ना बने यह कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार सुनिष्चित करें। आयुक्त ने उपायुक्त से कहा कि वे इस बात का भी ध्यान रखें कि मेला में स्वास्थ्य केन्द्रों की समुचित व्यवस्था रहे। एम्बुलेंस की व्यवस्था के साथ सदर अस्पताल दुमका भी किसी आपातकालीन व्यवस्था के लिये तैयार रहे।
समीक्षा में आयुक्त बालेष्वर सिंह के अलावा दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता रमेष कुमार श्रीवास्तव, आयुक्त के सचिव एन ई बागे, आयुक्त के अवर सचिव मदन मोहन झा, तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment