दुमका, दिनांक 20 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 386
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम
कांवरिया रूट लाईन की व्यवस्था चाह चैबन्द हो। घुसपैठ के लिए कोई जगह न रहे। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज यह बात दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। आज तड़के चार बजे वासुकिनाथधाम में डीसी, एसपी और अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रत्येक पोस्ट का निरीक्षण कर कर्तव्य पर उपस्थित पदण्डाधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को प्रषासन की अपेक्षाओं के बारे में जानकारी दी। एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि कांवरियों के प्रति सजग सतर्क और शालीन व्यवहार की अपेक्षा है। बस स्टैण्ड से लेकर नन्दी चैक तक सड़क के किनारे अवैध पार्किंग ना हो। कार पड़ाव, बस पड़ाव में ही पार्किंग किये जायें। उन्होंने इस सम्बन्ध में साईनेज लगाने तथा अवैध पार्किंग करने वालों के विरूद्ध सख्ती से पेष आने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पुलिस गष्ती दल लगाता गष्त कर यह सुनिष्चित करें कि मेला के लिए दिये गये आदेष का उल्लंघन ना हो। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कई स्थलों पर बैरिकेटिंग को मजबूत करने का निदेष भी दिया। नगर पंचायत साफ सफाई में पूरी तरह कार्यरत दिखे। बस स्टैण्ड सहित कई स्थलों पर प्रकाष व्यवस्था को बहाल करने का भी निदेष नगर पंचायत को दिया। भ्रमण के बाबत उपायुक्त ने बताया कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है और पूरे मेला अवधि में मेला से जुड़ी प्रत्येक पहलु की समीक्षा की जाती रहेगी।
निरीक्षण के दौरान डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ जीषान कमर, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, पुलिस उपाधीक्षक रौषन गुड़िया, पुलिस उपाधीक्षक अषोक कुमार सिंह, बीडीओ संजय कुमार दास, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment