दुमका, 25 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 406
30 एवं 31 जुलाई को होगा चयन...
15 अगस्त को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं रहने दी जायेगी जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के सचिव उमा शंकर चैबे ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को इन्डोर स्टेडियम दुमका में बेहद भव्यता से सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु 30 एवं 31 जुलाई को नृत्य कला केन्द्र दुमका (मिनी इन्डोर स्टेडियम) में पूर्वा0 10 बजे से चयन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए नगर के सभी प्रमुख विद्यालय/महाविद्यालय के प्राचार्योंं को अपने संस्थान से अच्छे-अच्छे कलाकारों को आॅडिसन कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि इस चयन कार्यक्रम में किसी भी आयु वर्ग के गायक/नर्तक भाग ले सकते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि झारखण्ड कलाकेन्द्र के प्राचार्य गौर कान्त झा दोलन चापा सेन, कामाख्या नारायण सिंह, रूबी बेसरा, एमानुएल सोरेन, महेन्द्र प्रसाद साह, तथा धनी मरांडी आॅडिसन कार्यक्रम की निर्णायक होंगी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तत्पता से प्रयास किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment