Sunday 31 July 2016

दुमका, 31 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 432 
स्वातंत्रता दिवस की संध्या में देषभक्ति गीतों से गूंजेगा इन्डोर स्टेडियम
न केवल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संध्या में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में  बल्कि अन्य अवसरों पर भी आपलोग अपने सुरों के जरिये न सिर्फ अपने जिले में बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना तथा अपने जिले का नाम गौरवान्वित करेंगे। उप निदेषक जनसम्पर्क सह अध्यक्ष जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति अजय नाथ झा ने दो दिवसीय आॅडिषन कार्यक्रम के समापन के पष्चात आॅडिषन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने शुभकामना संदेष में कहा। इसके साथ ही जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के सौजन्य से 15 अगस्त को संध्या में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आयोजित दो दिवसीय आॅडिषन कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया। आॅडिषन कार्यक्रम में कुल 40 कलाकार/कलादलों ने भाग लिया। 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम हेतु जिन कलाकार/कलादलों का चयन किया गया है उनके नामों की घोषणा 3 तारीख को की जायेगी। तथा दूरभाष के द्वारा उन्हें इसकी जानकारी दी जायेगी। दो दिनों तक चले इस आॅडिषन कार्यक्रम में रामचन्द्र टुडू, सुलेमान मरांडी एवं साथी, बाॅनी फाॅस मुर्मू, सोम टुडू, अनुराधा दे, पिहू चक्रवर्ती, सुनंदिता, प्रिती हांसदा, रिद्धि सिद्धि साहा, सिताराम भारती, त्रीलोचन शर्मा, बबिता मुर्मू, धनी मरांडी, प्रियंका मंडल, ईष्वर चन्द्र साहा, कृष्णा केवट, श्रीपर्णा दास, अजीत देहरी, मुस्कान नारनोली, दिलीप कुमार मिर्धा, जय बागची, सुरेष कुमार तुरी, दुर्गेष नन्दन चैधरी, शाम्भवी झा, निरंजन प्रसाद साह, संदीप कुमार साह, संजय कुमार, रितम्मरा एवं साथी, संप्रीति चन्द्र, श्रेया मरांडी, ज्योत्सना सोरेन, मनीषा राय, आदर्ष स्वर्णकार, बबलू पंण्डित दीपक कुमार यादव, आदि के प्रदर्षन को दर्षकों ने भरपूर सराहना की। 
आॅडिषन में बी0 बी0 गुहा, गौरकान्त झा, पं0 ललनजी महाराज, दोलन चापा सेन, एमानुएल सोरेन, महेन्द्र प्रसाद, कामाख्या नारायण सिंह, रूबी बेसरा तथा धनी मराण्डी निर्णायक थी। 
इस अवसर पर स्व0 मो0 रफी के पुण्यतिथि के अवसर पर निरंजन प्रसाद ने जाने वालों जरा मुरके देखो मुझे..., संजय कुमार ने मैं कहीं कवि न बन जाऊं..., जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के कोषाध्यक्ष मदन कुमार ने नफरत की दुनियां को छोड़कर प्यार की दुनियां में..., संदीप कुमार ने तुम मुझे यूं भुला न पाओगे... तथा दोलन चापा सेन ने मीरा के भजन में... बैरागन न होऊंगी... आदि गीत गाकर स्वर्गीय रफी को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
गायक कलाकारों के साथ संगत पर कजरूल हुसैन, दिलीप तपस्वी, कार्तिक तपस्वी, ऋतुराज कष्यप, अमित साह तथा सुब्रतो सरकार थे। 
इस अवसर पर जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के उपाध्यक्ष बी0बी0गुहा, तथा रिंकू मोदी, सचिव उमाषंकर चैबे, संयुक्त सचिव वरूण कुमार, दीपक झा, विद्यापति झा, नीलम मोर एवं स्मिता आनन्द, कोषाध्यक्ष मदन कुमार, सदस्य सचिव निमाय कांत झा, उप सचिव दिलीप तपस्वी अरविन्द कुमार साह, ऋतुराज कष्यप तथा समिति के जयप्रकाष झा जयंत, रंजन कुमार पाण्डेय, मनोज घोष, जयराम शर्मा, विट्टू सिंह, पिहू चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment