Sunday 17 July 2016

दुमका, दिनांक 17 जुलाई 2016  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 380 
सोमवार से सभी सूचना सहायता कर्मी पूरी कर्तव्यनिष्ठा से अपने कर्तव्य पर मुस्तैद हो जायें। इससे संबंधित जो भी आवष्यक कार्य करने हैं उसे भी यथाषीघ्र पूरा कर लें। उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने श्रावणी मेला 2016 के निमित्त देवघर में बनाये गये सूचना सहायता षिविरों का निरीक्षण करने के पष्चात मेला को सफल बनाने के लिए जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को यह निर्देष दिया। उन्होंने निदेषक द्वारा दिये गये सुझावों को पूरी तरह अमली जामा पहनाने का भी निदेष दिया। उन्होंने मीडिया सेन्टर और प्रदर्षनी पंडाल का निर्माण करने वाले संवेदक को यह निदेष दिया कि पंडाल को पूरी तरह रौषनीयुक्त एवं हवादार बनाया जाय तथा विद्युत संबंधित कार्य भी कल तक पूरा कर लिया जाय। उन्होंने सुरक्षा मानकों को पूरी तरह अपनाने का भी निदेष दिया। उन्होंने पंडालों में आपात निकास द्वार एवं अग्निषमन यंत्र लगाने का भी निदेष दिया। उप निदेषक ने जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को कहा कि सभी आवष्यक दूरभाष नम्बरों को अपडेट कर लिया जाय।
इस अवसर पर उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी देवघर बिन्देष्वरी झा तथा बड़ी संख्या में विभिन्न सूचना सहायता षिविरों में प्रतिनियुक्त कर्मी तथ मीडिया सेन्टर में काम करने वाले पीआरओ तथा एपीआरओ उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment