दुमका, दिनांक 18 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 383
मलुटी में काँवरियों का आना आरम्भ हो गया है। भक्तगण बाबा बैधनाथ एवं बाबा वासुकिनाथ पर जल चढ़ाने के बाद मलुटी पहँुचकर माँ मौलीक्षा तथा टेरेकोटा निर्मित मंदिरों का दर्षन करते हैं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गये प्रदर्षनी सह सूचना सहायता केन्द्र में प्रतिनियुक्त सूचना सहायता कर्मी द्वारा यहाँ आने वाले भक्तों को संताल परगना प्रमण्डल के अन्य ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। यहाँ आने वाले एक भक्त किषोर दे ने बतलाया कि यहाँ आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है। माँ मौलिक्षा का अद्भुत रुप एवं विषेष शैली में बने टेरोकोटा मंदिरों को देखकर वे अभिभूत हैं। एक भक्त अष्विनी दास ने बतलाया कि जैसा ही उन्होंने सुना था मलुटी बिल्कुल वैसा ही हैं। किसी एक गाँव में भगवान षिव का 108 मंदिर तथा उतनी ही संख्या में तालाब का होना अविष्वसनीय है।
No comments:
Post a Comment