दुमका, दिनांक 19 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 385
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम
विधिक जागरूकता षिविर मीडिया सेन्टर एवं पेयजल स्वच्छता षिविर का भी हुआ उद्घाटन।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ब्रजेन्द्र नाथ पाण्डेय ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्षनी पंडाल में स्थित विधिक जागरूकता षिविर का दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कांवरियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की विधिक समस्या के लिए कानूनी सहायता या मार्गदर्षन प्राप्त किया जा सकता है। यह षिविर 10 बजे पूर्वाह्न से 6 जबे अपराह्न तक पूरे मेला अवधि में कार्यरत रहेगा। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी संजय कुमार दूबे, व्यवहार न्यायालय के निबंधक निषांत कुमार एवं प्राधिकार के कर्मी खगेष चन्द्र मंडल, विष्णु सिंह, मुंषी मुर्मू, विनोद मुर्मू, खुर्षीद आलम, नवीन प्रसाद एवं जीवेष खिरहर आदि उपस्थित थे।
-------------------------------------------------------------------
आयुक्त संताल परगना प्रमंडल की उपस्थिति में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा पूर्व सांसद अभय कान्त प्रसाद, जिला परिसद के अध्यक्षा जाॅयेस बेसरा, नगर पर्षद की अध्यक्षा अमिता रक्षित ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गये मीडिया सेन्टर का उद्घाटन किया। यह केन्द्र पूरे माह स्थानीय तथा किसी भी मीडिया कर्मी के लिए समाचार सम्प्रेषण हेतु तैयार किया गया है। यहां आज अत्याधुनिक कनफिगरेसन के पांच कम्प्यूटर लगाये गये हैं। तथा मीडिया कर्मी को वाईफाई द्वारा इन्टरनेट की सुविधा प्राप्त होगी।
-------------------------------------------------------------------
श्रावणी मेला में पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छता एवं शौचालय पर आधारित एक जागरूकता षिविर भी लगाया गया है। आज इस षिविर का उद्घाटन दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, जिला परिसद की अध्यक्षा जाॅयेस बेसरा, नगर पर्षद की अध्यक्षा अमिता रक्षित तथा जया सिन्हा के द्वारा किया गया। उपायुक्त ने कहा कि पूरे माह लोगांे को जागरूक करने का संवेदनषीलता से करें।
No comments:
Post a Comment