Friday 15 July 2016

दुमका, दिनांक 14 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 372 
बैंक केवल रुपयों के लेनदेन तक नहीं बल्कि विकास के सारथी हैं किन्तु कई बैंक अपनी भूमिका केवल लाभ और हानि तक सीमित रहते हैं। बैंक यदि ऐसा करेंगे तो वे प्राचीन काल से चली आ रही महाजनी व्यवस्था से अलग विकास के दूत के रूप में स्थापित नहीं हो पायेंगे। अतः बैंकों को समझना चाहिए कि वे जिले के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका दिखायें। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। बैठक में एन एस ए पी राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम पर उपायुक्त ने बैंक पदाधिकारियों को पेंशन के लाभूकों के आधार सीडिंग में तेजी लाने का निदेष दिया, ताकि लाभूकों को ससमय पेंशन का लाभ प्राप्त हो सके। छात्रवृति के मामले में उपायुक्त ने कहा कि छात्रों के आधार सीडिंग की अंतिम तिथि 31.07.2016 को निर्धारित है। अतः बैंको को युद्ध स्तर पर स्कूली छात्रों के आधार सीडिंग कार्य पूरा करना चाहिए जिससे सभी छात्रों को छत्रिवृति की राशि ससमय उनके खाते में जमा की जा सके और योजना का लाभ सभी छात्रों को प्राप्त हो सके। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को छात्रों के खाता संख्या और आधार संख्या एकत्रित कर बैंक को अविलंब उपलब्ध करने का भी निदेष दिया। उपायुक्त ने बैंकों को मनरेगा के सभी पंजीकृत मनरेगा मजदूरो को प्राथमिकता देते हुए आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करने का निदेष बैंक को दिया। 
उपायुक्त ने कहा कि केवल मेरे निदेष देने से कार्य पूर्ण नहीं हो जाता जबतक कि आप उसमें अपनी प्रतिबद्धता नहीं दर्षाते हैं। इसलिए समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ और बैंक के वृहत उद्देष्यों को समझते हुए ससमय कार्य पूरा करें। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबन्धक दुमका, जिले के सभी प्रमुख बैंको के जिला समन्वयक और जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मनरेगा से संबन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment