दुमका, दिनांक 18 जुलाई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 381
पारम्परिक गरिमा एवं औदात्य के साथ 70 वें स्वतंत्रता दिवस का राजकीय समारोह दुमका में..
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2016 के आयोजन हेतु समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लास और खुषियों के साथ पारम्परिक गरिमा निर्धारित औदात्य और राजकीय सम्मान के साथ मनाया जाय। परम्परा के अनुसार दुमका में माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के द्वारा स्थानीय पुलिस लाईन मंे झण्डोत्तोलन होगा।
झण्डोत्तोलन 15 अगस्त 2016 को प्रातः 9ः00 बजे पुलिस लाईन दुमका में किया जाएगा। पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा क्राॅस कन्ट्री एवं फुटबाॅल मैच का भी आयोजन होगा। 16 परेड जिनमें एनसीसी और स्काउट गाईड, होमगार्ड एवं विद्यालयों के छात्र-छात्रा होंगे, का निरीक्षण मुख्य अतिथि के द्वारा होगा तथा राष्ट्रीय ध्वज को परम्परानुसार सलामी दी जायेगी। पुलिस लाईन में सर्वप्रथम डीआईजी फिर आयुक्त और उसके बाद माननीया राज्यपाल का पदार्पण होगा। राष्ट्रध्वज को फहराने में सार्जेन्ट मेजर पूर्ण प्रभार में रहेंगे। वे सुनिष्चित करेंगे कि इसमें किसी प्रकार का व्यवधान ना हो और समय से झण्डोत्तोलन हो। पुलिस लाईन में राजकीय समारोह की तैयारी का निरीक्षण एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा भी 13 अगस्त को किया जायेगा।
साफ सफाई की पूरी व्यवस्था दुमका नगर पर्षद के जिम्मे होगी। शहर के विभिन्न स्थानों में स्थापित महापुरूषों की मूर्तियों, गांधी मैदान, एवं उसमें अवस्थित स्मारक, मुख्य सड़क मार्ग, मुख्य चैक तथा पुलिस लाईन के आस-पास की पूर्ण सफाई कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, दुमका सुनिश्चित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं एवं स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद, दुमका द्वारा सुनिश्चित करेंगे।
राष्ट्र गान की व्यवस्था का दायित्व जिला शिक्षा अधीक्षक, दुमका एवं प्राचार्या $2 कन्या उच्च विद्यालय, दुमका को दिया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी, दुमका एवं जिला शिक्षा अधीक्षक दुमका विभिन्न शिक्षण संस्थान से सम्पर्क स्थापित कर छात्रों एवं शिक्षकोें द्वारा प्रभात फेरी की आवश्यक व्यवस्था करेंगे। जिला षिक्षा पदाधिकारी बच्चों को चैकलेट और बिस्कुट के साथ नींबु-पानी एवं जिलेबी का भी वितरण करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की आपूर्ति करने का दायित्व कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, दुमका-1 एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, दुमका का होगा।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर (14 अगस्त 2016) संध्या 6ः30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अपर समाहत्र्ता दुमका के पूर्ण देखरेख में इन्डोर स्टेडियम दुमका में किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व प्रमंडलीय उप निदेषक जनसम्पर्क विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ एक बैठक करेंगे तथा बैठक के माध्यम से विद्यालयों से प्राप्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का स्तर किस प्रकार अच्छा से अच्छा हो तथा राष्ट्रभक्ति पर आधारित हो इसे सुनिष्चित करायेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 14 अगस्त के प्रातः क्राॅस कंट्री दौड़ की प्रतियोगिता सचिव जिला खेलकूद संघ के द्वारा कराई जाएगी। क्राॅस कंट्री दौड़ में अधिक से अधिक लड़कियों की भागीदारी सुनिष्चित कराने के लिए जिला षिक्षा पदाधिकारी एवं जिला षिक्षा अधीक्षक करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के दिन पारम्परिक फुटबाॅल मैच का आयोजन होगा। जिला खेलकूद संघ के सचिव इस खेलकूद के आयोजन की व्यवस्था करेंगे। फुटबाॅल एवं टेनिस बाॅल क्रिकेट के आयोजन के लिए गठित समिति में श्री विजय कुमार सिंह- अध्यक्ष, सदस्यों में सर्वश्री धीरेन नाथ दास, उमाकांत चैबे, के0एन0 सिंह, बी0बी0गुहा तथा संयोजिका श्रीमती अमिता रक्षित अध्यक्षा नगर पर्षद रहेंगे।
पुलिस लाईन दुमका में झंडोत्तोलन मंच एवं स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लाॅजिस्टिक व्यवस्था की जिम्मेवारी जिला नजारत उपसमाहत्र्ता, दुमका की होगी।
बैठक में उपायुक्त के अलावा नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, सांसद प्रतिनिधि सह अध्यक्ष बार काउन्सिल विजय कुमार सिंह, जिला प्रषासन के आला अधिकारी उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, अपर समाहत्र्ता इन्दु गुप्ता, प्रभारी सामान्य शाखा वीर प्रकाष प्रसाद, उप निदेषक सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अजय नाथ झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला षिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुदेष कुमार, महाप्रबंधक उद्योग जिला उद्योग केन्द्र रमेष कुमार गुप्ता, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रमेष श्रीवास्तव, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल डाॅ0 विनोद कु0 सिन्हा, सरकारी अधिवक्ता अरूण कुमार सिन्हा, सहायक सरकारी अधिवक्ता उत्तम कुमार पाल, जिला परिवहन पदाधिकारी दीपू कुमार, $2 नेषनल स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, सारजेन्ट मेजर सहित दुमका जिला के गणमान्य नागरिकों मंे श्यामल किषोर सिंह, बामा यादव, धीरेन नाथ दास, पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक कमलाकान्त सिन्हा, राधेष्याम वर्मा, बी0बी0गुहा, सच्चिदानन्द राय, अधिवक्ता रामजी साह, अधिवक्ता गोपेष्वर झा, उमाषंकर चैबे, मनोज घोष, रंजीत जायसवाल, विजय सोनी, राजकुमार उपाध्याय, गौरकांत झा, पं0 ललनजी महाराज, सुमीता सिंह, कुमार प्रभात, अषोक सिंह, शैलेन्द्र सिन्हा, दीपक झा, धर्मेन्द्र सिंह, नरेन्द्र ठाकुर सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment