Friday, 30 December 2022

दिनांक-30 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1446

 दिनांक-30 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1446


जिला स्तरीय चार दिवसीय रिफ्रेशेर कार्यक्रम का आयोजन 

deployed Barefoot Technicians को चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन


आज शुक्रवार को डीआरडीए सभागार दुमका में मनरेगा अंतर्गत Barefoot Technicians का जिला स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण   कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री चंद्रशेखर पांडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 

जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर जिला जीआईएस  समन्वयक श्वेताभ  कमल  चौधरी  व  जिला एनआरएम समन्वयक  चंदन  कुमार ,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सीताराम मुर्मू, सहायक अभियंता विकास कुमार, कनीय अभियंता जयदेव सोरेन व  संदीप कुमार BPO ,DRDA दुमका द्वारा  गुड गोवर्नन्स, सिक्योर सॉफ्टवेयर के माध्याम् से प्रकलं करने की विधि, विभिन्न तरह के योजनाओं के चयन के संबंधित जानकारी, प्राकृतिक  संसाधन  प्रबंधन  व   GIS आधारित  NRM  प्लानिंग  अथवा   कृषि  व  पशुपालन  कर किसानों  की  आजीविका   को कैसे  बेहतर  किया  जा  सकता है,  साथ ही वर्षा के पानी का संचयन कर  सिंचाई  की  समस्या के  निदान  पर  विस्तार  पूर्वक जानकारी  दिया  गया। साथ ही क्षेत्र भ्रमण कराके प्रायोगिक तौर पे layout एवं योजनाओ की मापी तथा गुणवत्ता के विषय के बारे में विस्तार पूर्वक जनकारी दी गयी। और अंतिम दिवस मे उनका परीक्षा भी लिया गया।

इस  प्रशिक्षण  में  दुमका जिला के  सभी barefoot Technician उपस्थित हुए।



दिनांक-30 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1445

 दिनांक-30 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1445


अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में उन्होंने सभी पंचायत भवन तथा प्रखंड के शत प्रतिशत आधार सेवा केंद्र को चालू रखने का निदेश दिया साथ ही पोस्ट ऑफिस, बैंक आदि के सभी आधार केंद्र को भी निर्धारित समयावधि में चालू रखने का निदेश दिया।


इस दौरान 10 वर्ष पुराने आधार कार्ड में एड्रेस सहित अन्य जानकारी अपडेट करने से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी।सीएससी के माध्यम से सभी प्रखंडों में आधार सेवा केंद्र के संचालन  पर चर्चा की गयी।जानकारी दी गयी कि जल्द ही सीएससी के माध्यम से आधार सेवा केंद्र को चालू करने की तैयारी की जा रही है।


बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,डीईओ, एलडीएम,डीपीओ यूआईडी आदि उपस्थित थे।




दिनांक-29 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1444

 दिनांक-29 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1444


राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर नया सभागार, प्रोजेक्ट भवन,धुर्वा रांची में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण झारनेट दुमका में किया गया।इस दौरान कृषि मंत्री श्री बादल,उपायुक्त दुमका श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज,सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के लाभुक तथा जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।


इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय कृषि मंत्री श्री बादल एवं लाभुकों से बात की।माननीय मंत्री ने सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर माननीय मुख्यमंत्री को बधाई दी।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के लिए कृत संकल्पित है।पिछले तीन वर्षों में सरकार ने सभी क्षेत्रों में कार्य किये हैं।


इस दौरान माननीय मंत्री श्री बदल ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत जरमुंडी प्रखंड के चोरखेदा ग्राम के लाभुक इंद्रदेव मंडल,भूदेव मंडल एवं बारा ग्राम के धोधरी देवी,वकील माझी, ब्रह्मदेव माझी को सांकेतिक रूप से चेक प्रदान किया गया साथ ही माननीय मंत्री द्वारा दुमका प्रखंड के सोनू मरांडी,माइकल मरांडी,कमल मरांडी,सुनील मरांडी,कुमुदनी मरांडी को भी सांकेतिक रूप से चेक उक्त योजना के तहत चेक प्रदान किया।







दिनांक-28 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1443

 दिनांक-28 दिसंबर 2022

 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1443 


आज दिनांक 28.12.2022 को जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका के निर्देशानुसार नगरपालिका चौक के निकट सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें 2 घंटे का काउंसलिंग की गई काउंसलिंग में लोगों को बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें तथा  टोटो का निबंधन संबंधित जानकारी दी गई एवं वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु जानकारी दी गई तथा लाइसेंस एप्लीकेशन से संबंधित पंपलेट वितरण किया गया । जिला परिवहन कार्यालय के  त्रिलोकी नाथ मिश्रा,  अभिषेक कुमार, सुमन कुमार एवं जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के  दीपक कुमार , अमित कुमार,  मनोज कुमार उपस्थित थे।




Tuesday, 27 December 2022

दिनांक-27 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1442

 दिनांक-27 दिसंबर 2022

 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1442 


उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2023 के आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। 

उपायुक्त ने कहा कि दुमका में हिजला मेला के नाम से उमंग भर आता है। पारम्परिक औदात्य, गरिमा और उल्लास से मनाया जायेगा राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव। संताल परगना के सभी जिलों से मेला में लोगों की भागीदारी होगी।

राज्य स्तर के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर तक मेला की पहुंच होगी। मेला में लगाये जाने वाले स्टाॅल में कृषि के अत्याधुनिक तकनीक के साथ साथ अन्य चीजों को दर्शाया जायेगा। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा। बैठक में मेला को भव्य बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। यातायात, शौचालय, पर्याप्त रौशनी, बेहतर साज सज्जा, साफ-सफाई, सड़क की मरम्मति, वृक्षों का रंग रोगन पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। 





दिनांक-27 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1441

 दिनांक-27 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1441


उप विकास आयुक्त  की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग, दुमका की विभिन्न योजनाओं, यथा- "प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना", मोटरचालित नाव एवं वेद व्यास आवास योजना के तहत जिला स्तरीय समिति” (DLC) / चयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई । 


"प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि देश में मछली पालन को बढ़ावा देने, मत्स्य कृषकों की आय दुगनी करने, पूरे देश में मत्स्य पालन क्षेत्र में रोजगार सृजन एवं फसलोत्तर क्षति (Post Harvest Losses)को 25% से घटाकर 10% करने आदि कार्यों हेतु महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना प्रारम्भ की गई है। यह योजना प्रथम चरण में 5 वर्षों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक लागू की गई है। इस योजना का उद्देश्य मछली उत्पादन और उत्पादकता गुणवत्ता, प्राद्योगिकी के बुनियादी ढांचे और मत्स्य पालन प्रबंधन ढांचा और मछुआरों के कल्याण की स्थापना, आधुनिकीकरण एवं मजबूती प्रदान करना है। 


इस योजनान्तर्गत सामान्य एवं अ०ज०जा० / अ०जा० कोटि के लाभुकों को इकाई लागत का क्रमशः 40% एवं 60% अनुदान देय है। साथ ही सभी कोटि की महिला लाभुकों को इकाई लागत का 60% अनुदान देय है। शेष राशि लाभुक का अंशदान होगा। 


DLC की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के आलोक में 14 विभिन्न योजनान्तर्गत (यथा-नये रियरिंग तालाब का निर्माण, ग्रो० आउट तालाब, बायोफ्लॉक तालाबों का निर्माण, बड़े आकार का आर०ए०एस० की स्थापना, बायोफ्लॉक टैंक (07 टैंक, 25 टैंक एवं 50 टैंक), छोटे आकार के आर०ए०एस० की स्थापना, कोल्ड स्टोरेज, आईसबॉक्स के साथ मोटरसाईकिल, मछली बिक्री के लिए आईसबॉक्स के साथ तीन पहिया वाहन (ई-रिक्शा भी) एवं आईसबॉक्स के साथ साईकिल ) 130 लाभुकों का चयन किया गया। 


"तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास एवं जीर्णोद्धार योजना" अंतर्गत जलाशयों में मछली पालन / शिकारमाही के दौरान मत्स्य पालकों की सुरक्षा तथा आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली मोटरचालित नाव की माँग को ध्यान में रखते हुए दुमका जिले के जलाशय मत्स्यजीवी सहयोग समिति, मोटरचालित नाव उपलब्ध कराया गया है। मोटरचालित नाव का इकाई मूल्य मो0 4,45,000 /- रू० मात्र आकलित है, जिसमें 90% अथवा 4,00,500/- रू० मात्र सरकारी अनुदान है, शेष 10% राशि का वहन लाभुक समितियों द्वारा स्वयं किया गया है। मोटरचालित नाव का संचालन तथा रख-रखाव की जिम्मेवारी संबंधित लाभुक मत्स्यजीवी सहयोग समिति की होगी 


"वेद-व्यास आवास निर्माण योजनान्तर्गत मत्स्य विभागीय लाभुक चयन समिति की बैठक भी सम्पन्न हुई जिसमें लक्ष्य के अनुरूप अ०ज०जा० एवं अ०जा० के कोटि अंतर्गत मसलिया एवं जरमुण्डी प्रखंड के 20 लाभुकों का चयन किया गया। इस योजनान्तर्गत चयनित लाभुकों को प्रति इकाई आवास निर्माण के लिए मो0 120000 /- रू० मात्र आर्थिक सहायता देय है। 


बैठक में कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल, दुमका / जिला पशुपालन पदाधिकारी, दुमका/अग्रणी बैंक प्रबंधक, दुमका/सरकार द्वारा मनोनित मत्स्य पालक के प्रतिनिधि सदस्य / मत्स्य जीवी सहयोग समिति के प्रतिनिधि सदस्य / प्रगतिशील मत्स्य कृषक, जिला मत्स्य पदाधिकारी - सह - मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, दुमका/ मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, उपस्थित थे।



दिनांक-27 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1440

 दिनांक-27 दिसंबर 2022

 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1440 


कृषि उत्पादन बाजार समिति, दुमका एवं  आत्मा दुमका के द्वारा  ई-नाम योजनांतर्गत प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


SFAC भारत सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में ई- नाम योजनांतर्गत प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कृषि उत्पादन बाजार समिति  दुमका के द्वारा आज मंगलवार को जरमुंडी प्रखंड कार्यालय  दुमका के सभागार में आयोजित किया गया है। 

कार्यक्रम में सचिव- कृषि उत्पादन बाजार समिति दुमका, जिला परियोजना निदेशक आत्मा,  मुरारी प्रo साह (ई- नाम ट्रेनर रांची),  और ई- नाम में पंजीकृत समस्त FPO कर्मी, किसान, व्यापारी के सदस्य उपस्थित थे।

मुरारी प्रo साह के माध्यम से बिक्रेताओ, व्यापारियों,FPO, मंडियों को लाभ किस प्रकार हो सकता है और ई- नाम पर पंजीकरण प्रक्रिया, मोबाइल अप्लिकेशं, GPS आधारित मंडी ट्रैकिंग आदि की विशेष जानकारी प्रदान की।

 तकनीकी सहायता प्रदान करने एवं कृषि संबंधित विशेष जानकारी परियोजना निदेशक आत्मा के द्वारा प्रदान की गई साथ ही ग्रामीण घरेलू उत्पादकों जैसे मिलेट (बाजरा, मदुवा, कोदो) का कंपनी के माध्यम से विशेष ब्रांडिंग करके  बाजार में उतारने का विचार दिया।

सचिव बाजार समिति द्वारा बताया कि eNAM प्लेटफार्म का उपयोग करके किस प्रकार व्यापारियों,और FPO को लाभ मिल सकता है। ई- नाम के मध्यम से  किसान अपना उत्पादन कैसे बेच सकते है। 

परियोजना निर्देशक आत्मा के माध्यम से आलु, गेहूँ आदि फसलों के देख-रेख एवं उसमें होने वाले रोगों और उनके रोकथाम के उपाय की जानकारी भी प्रदान की गई।।

 कार्यक्रम के दौरान सभी FPO एवं किसानों ने आगे की कार्य विवरणी के बारे में ज़िक्र करते हुए  आजीविका संवर्धन के लिए व्यापारिक गतिविधि में प्रयासरत होंगी l

दिनांक-27 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1439

 दिनांक-27 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1439


असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि  30 दिसम्बर-2022 को पुराना सदर अस्पताल, दुमका में दिव्यांग जाँच शिविर आयोजित की गयी है। उक्त दिव्यांग जाँच शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी- 1) डॉ0 एस0के0 सुमन, सिनियर रेजीडेन्ट, ऑर्थो PJMCH, दुमका, 2)डॉ0 निवेदिता कुमारी, ENT, PJMCH, दुमका,3) डॉ0 राम सकल हॉसदा, सिनियर रेजीडेन्ट, मानसिंक, PJMCH, दुमका एवं 4)डॉ० निशित कुमार झा, नेत्र, PJMCH, दुमका रहेंगे।

दिनांक-26 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1438

 दिनांक-26 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1438


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में खनन टास्क टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के कार्यवाई की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी से ली। बैठक के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि अंचल अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अधीन अवैध उत्खनन और परिवहन के नियमित जांच करेंगे और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करेंगे। प्रति माह दो बार टास्क फोर्स द्वारा अभियान चलाकर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करे। 

पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध रूप से  खनन करने व ढोने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए। संपर्क स्तर को बढ़ाकर अवैध खनन करने वालों की सूची तैयार कर पूरी फोर्स के साथ छापेमारी करें।


उपायुक्त ने अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में स्थित चेक नाकों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य की जानकारी देने एवं वन एवं खनन चालान सहित सभी तरह के दस्तावेजों की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अवैध खनन को रोकने हेतु उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण कर अवैध मुहानों सहित अवैध खनन के विरुद्ध कारवाई करने हेतु निर्देशित किया। 


बैठक में प्रशिक्षु आईएफएस, अपर समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना के थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।




दिनांक- 24 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1437

 दिनांक- 24  दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1437


उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार  प्रखण्ड सभागार दुमका में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा विकास योजनाओं की समीक्षा किया गया । जिसमें मनरेगा से संबंधित मानव दिवस सृजन, कल्याण विभाग का पशु शेड, सोकपीट तथा योजनाओं की पूर्णताः के संबंध में सभी रोजगार सेवक को निदेश दिया गया कि अगले दस दिनों में कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। विशेषकर जिन पंचायतों में मानव दिवस सृजन की स्थिति लक्ष्य के विरूद्ध 60 प्रतिशत से कम है, उन पंचायतों के रोजगार सेवकों को एक सप्ताह के अन्दर प्रगति लाने का निदेश दिया गया । 15वीं वित्त से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अगले दस दिनों में अधिक से - अधिक योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया गया ।


इसके अतिरिक्त स्वच्छ ग्राम बनाने हेतु चयनित घासीपुर पंचायत के घासीपुर गाँव तथा दरबारपुर पंचायत के जीतपुर गाँव की भी समीक्षा किया गया। इन दोनों गाँव में निर्माणाधीन शौचालय, बर्मी कम्पोष्ट, नाली की सफाई आदि की भी जानकारी लिया गया। साथ में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को सुधार कर अथवा दस्तावेजों को पूर्ण कर एक सप्ताह के अन्दर कार्यालय में जमा करें, ताकि इन आवेदनों को जिला कल्याण कार्यालय भेजकर लाभुकों को लाभ दिया जा सके। बैठक में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कनीय अभियंता मनरेगा, सभी पंचायत सचिव, सभी रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे ।

दिनांक-23 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1436

 दिनांक-23 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1436


उपायुक्त के निर्देशानुसार आज समाहरणालय सभागार सभागार में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत  एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान गुड गवर्नेंस वर्कशॉप पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मियों आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। 


कार्यशाला में बताया गया कि केंद्र सरकार के द्वारा 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक एक राष्ट्रव्यापी सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जिसका उद्देश्य आमजनों की शिकायतों का निष्पादन और आमजनों को सेवाएं प्रदान करने की प्रक्रिया में सुधार करना है। "प्रशासन गांव की ओर" नामक अभियान के तहत सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जैसे जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड व अंचलों में जनता दरबार का आयोजन, जन शिकायत निवारण केंद्र के माध्यम से आमजनों की शिकायतों का निवारण तथा सभी थानों में जनता दरबार आयोजन कर थाना से संबंधित आवेदनों का निपटारा व अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके अलावे सोशल मीडिया ट्विटर फेसबुक आदि सहित मल्टीमीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जन शिकायत निवारण एवं सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार के लिए राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों के अलावा प्रगति और उपलब्धियों से आमजनों को अवगत कराने का निर्देश दिया गया हैं। साथ ही गुड गवर्नेंस विक के तहत आयोजित होने वाले वर्कशॉप के दौरान होनी वाली गतिविधियों को लेकर संबंधित विभाग को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।


उक्त कार्यशाला में आईएएस प्रशिक्षु, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी व सभी कार्यालय प्रधान के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



दिनांक-23 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1435

 दिनांक-23 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1435


सन्नी राज, प्रशिक्षु आई०ए०एस० -सह- सहायक समाहर्त्ता, दुमका द्वारा सदर प्रखण्ड दुमका अन्तर्गत घासीपुर पंचायत के मोहली टोला में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मोहली टोला घासीपुर का निरीक्षण किया गया तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से बातचीत किया गया। सन्नी राज, प्रशिक्षु आई०ए०एस० -सह- सहायक समाहर्त्ता, दुमका की उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुर्नरगठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सोनू हॉसदा, उपाध्यक्ष श्रीमति उर्मिला हाँसदा, संयोजिका रूकमा मोहलीन तथा दो रसोईया हेमावती मराण्डी और अनिता मोहलीन को सर्वसम्मति से विद्यालय की देख-रेख तथा मध्याहून भोजन योजना की देख-रेख के लिए चुना गया । इस बैठक में विद्यालय की मरम्मति, रंगाई पोताई आदि करने का निर्णय लिया गया । इसके लिए कनीय अभियंता, मनरेगा को निदेश दिया गया कि दो दिनों के अन्दर प्राक्कलन तैयार करें ताकि अविलम्ब कार्रवाई किया जा सके । 


बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर, घासीपुर पंचायत की मुखिया, सी०आर०पी०, विद्यालय के शिक्षक एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। 


दिनांक-22 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1434

 दिनांक-22 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1434


कृषि उत्पादन बाजार समिति, दुमका एवं JSLPS के द्वारा  ई-नाम योजनांतर्गत प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


SFAC भारत सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में ई- नाम योजनांतर्गत प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कृषि उत्पादन बाजार समिति  दुमका के द्वारा 22/12/2022 को JSLPS दुमका के सभागार में आयोजित किया गया है। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सचिव- कृषि उत्पादन बाजार समिति दुमका, जिला कृषि पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, JSLPS  के जिला कार्यक्रम प्रबंधक- निशांत एक्का सर एवं  RPO- प्रणव प्रियदर्शी सर, जोनल रिसर्च वैज्ञानिक- डॉ. कुमार शैलेंद्र मोहन, DPM- नाबार्ड, मंजु मेलिसेट सोरेन (ई- नाम प्रभारी- कृषि बाजार समिति दुमका), मुरारी प्रo साह (ई- नाम ट्रेनर रांची), गौतम सुत्तधार (Switch on Foundation) और ई- नाम में पंजीकृत समस्त FPO कर्मी, किसान, व्यापारी के सदस्य उपस्थित थे।

मुरारी प्रo साह के माध्यम से बिक्रेताओ, व्यापारियों,FPO, मंदियो को लाभ किस प्रकार हो सकता है और ई- नाम पर पंजीकरण प्रक्रिया, मोबाइल अप्लिकेशं, GPS आधारित मंडी ट्रैकिंग आदि की विशेष जानकारी प्रदान की।

जिला कृषि पदाधिकारी के माध्यम से तकनीकी सहायता प्रदान करने एवं कृषि संबंधित विशेष जानकारी प्रदान की। 

परियोजना निदेशक आत्मा ने ग्रामीण घरेलू उत्पादकों जैसे मिलेट (बाजरा, मदुवा, कोदो) का कंपनी के माध्यम से विशेष ब्रांडिंग करके  बाजार में उतारने का विचार दिया।

निशांत एक्का सर(DPM-JSLPS) एवं प्रणव प्रियदर्शी के द्वारा विशेष जानकारी दिया गया कि कैसे बिक्रेताओ, व्यापारियों,और FPO को लाभ मिल सके। ई- नाम के मध्यम से  किसान अपना उत्पादन कैसे बेच सकते है। 

डॉ. शैलेंद्र मोहन के माध्यम से मिलेट के प्रकार और उसके लाभ एवं मिट्टी के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की। 

परियोजना निर्देशक आत्मा के माध्यम से आलु, गेहूँ आदि फसलों के देख-रेख एवं उसमें होने वाले रोगों और उनके रोकथाम के उपाय की जानकारी प्रदान की। 

DPM- नाबार्ड के माध्यम से सभी किसानो को FPO मे जुड़ने के लिए प्रोत्साहन किया गया। 


 कार्यक्रम के दौरान सभी FPO एवं किसानों ने आगे की कार्य विवरणी के बारे में ज़िक्र करते हुए  आजीविका संवर्धन के लिए व्यापारिक गतिविधि में प्रयासरत होंगी l

दिनांक-21 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1433

 दिनांक-21 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1433


प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन


मुख्यमंत्री आमंत्रण फ़ुट्बॉल प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता बालक एवं बालिका 2002-23 का समापन आज कमार दुधानी स्थित फ़ुट्बॉल  स्टेडीयम में किया गया, इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि संथाल परगना प्रमंडल के डी॰आई॰जी॰ श्री सुदर्शन प्रसाद मंडल थे , उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फ़ाइनल मैच का शुभारम्भ किया एवं महिला वर्ग के विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रोफ़ी एवं पारितोषिक प्राइज़ का वितरण किया , विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री सुधीर कुमार मंडल उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौशला बढ़ाया तथा बालक वर्ग में विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरुष्कार प्रदान किये। उन्होंने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को कहा कि वे मेहनत करें और आगे बढ़े पीछे से उनका हाथ खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा, दो दिनो तक फ़ुट्बॉल के इस घमासान जंग में बालक वर्ग में गोड्डा की टीम विजेता हुई एवं उपविजेता के रूप में पाकुड की टीम विजयी हुई , निर्णायक अवधि में स्कोर शून्य शून्य होने के कारण  पेनल्टी शूट आउट के माध्यम से मैच का फ़ैसला किया गया जिसमें गोड्डा 5 एवं पाकुड 4 गोल करने में सफल रही वही बालिका वर्ग में पाकुड की टीम विजेता एवं साहिबगंज की टीम उपविजेता रही , जिसमें पेनल्टी शूट आउट में पाकुड की ने 1 -0  से बढ़त बनाते हुए जीत अपने नाम की।  अंत में जिला खेल पदाधिकारी श्री तूफ़ान कुमार पोद्दार ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिए एवं खिलाड़ियों शुभकामनाएँ दी 

दिनांक-21 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1432

 दिनांक-21 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1432


उपायुक्त , दुमका के निदेशानुसार  प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित स्वास्थ्य कार्यालय, दुमका सदर में दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र निर्गत करने हेतु एक विशेष कैम्प का आयोजन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा किया गया। जिसमें पंचायतों से और नगर के भी काफी संख्या में दिव्यांग इस कैम्प में उपस्थित हुए । मेडिकल बोर्ड  द्वारा सभी दिव्यांगों का चिकित्सा जाँच किया जा रहा है। इसके लिए प्रखण्ड कार्यालय से तीन कम्प्यूटर ऑपरेटर, एक प्रज्ञा केन्द्र संचालक तथा एक स्वास्थ्य विभाग का कम्प्यूटर ऑपरेटर को लगाया गया है। अभी तक 150 से अधिक दिव्यांगों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिसमें से 50 से अधिक दिव्यांगों का मेडिकल बोर्ड  द्वारा जाँच किया गया है और अभी भी दिव्यांगों का जाँच चल रहा है । विदित हो कि इस विशेष कैम्प के लिए पंचायतों से दिव्यांगों की सूची प्राप्त हुई थी, जिनका दिव्यांग प्रमाण-पत्र अभी तक नहीं बना था। इस विशेष कैम्प के आयोजन में पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखण्ड कर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

दिनांक-21 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1431

 दिनांक-21 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1431



उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार राशन कार्ड संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकरी, दुमका सदर द्वारा दुमका नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या - 10, पोखरा चौक बगानपाड़ा, दुमका स्थित राशन कार्डधारी बैजनाथ मिस्त्री, पिता स्व० झारी मिस्त्री का जाँच किया गया। जाँच के दौरान पाया गया कि कार्डधारी बैजनाथ मिस्त्री एक रिटायर सरकारी कर्मचारी है और इनका एक पुत्र संजीत शर्मा की मृत्यु चार वर्ष पहले हो चुकी है। साथ में दो मंजिला मकान के साथ-साथ बगल में ही एक और मकान है, जिसमें किराया लगा हुआ है। रिटायर कर्मचारी अपना और अपने मृतक पुत्र के नाम पर निर्गत राशन कार्ड पर अनाज का उठाव कर रहे है। इस संबंध में जब संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानदार से पूछताछ करने पर दुकानदार द्वारा यह स्वीकार किया गया कि राशन कार्डधारी रिटायर्ड कर्मी और उनके मृतक पुत्र के बारे में जानकारी है। उक्त के राशन कार्ड को अविलम्ब रद्द करने की अनुशंसा के साथ-साथ राशन कार्ड निर्गत की तिथि 25.04.2016 से अबतक उठाये गए अनाज की वसूली की भी अनुशंसा किया गया। साथ ही संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानदार ब्रजनंदन गुप्ता का लाईसेन्स  भी निलंबित करने की अनुशंसा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका से किया गया । 


एक अन्य शिकायत सचिन रजक, पिता- सुरज रजक के बारे में प्राप्त हुआ कि उनका कुम्हारपाड़ा स्थित रानीबगान में एक तीन मंजिला मकान बना हुआ है। इसके अतिरिक्त पोखरा चौक में एक पुराना मकान भी है और इनका राशन कार्ड सं0- 202003217504 पर अनाज का उठाव दिसम्बर 2022 तक किया गया है। इस संबंध में सचिन रजक से पूछताछ करने पर यह स्वीकार किया गया कि कुम्हारपाड़ा स्थित रानीबगान में मकान उन्हीं का है और अनाज का उठाव आज दिनांक 21.12.2022 को भी किया गया है। विदित है कि झारखण्ड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2017 के कंडिका 04 (III) (f) के अनुसार कार्डधारी को वैसे परिवार जिनके पास कमरों में पक्की दीवारों तथा छत के साथ तीन या इससे अधिक कमरों का मकान हो, अपवर्जन माना गया है। स्पष्ट है कि कार्डधारी सचिन रजक द्वारा गलत तरीके से लाल कार्ड का उपयोग किया जा रहा है। इस संबंध में भी राशन कार्ड संख्या 202003217504 को तथा अविलम्ब रद्द करने की अनुशंसा के साथ-साथ राशन कार्ड निर्गत की तिथि 15.05.2015 से अबतक उठाये गए अनाज की वसूली की भी अनुशंसा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका से किया गया है। 

Sunday, 25 December 2022

दिनांक-20 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1430

 दिनांक-20 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1430


दुमका में गांधी मैदान में आयोजित पलाश अजीविकोत्सव सरस मेला के अंतिम दिन समापन समारोह में जेएसएलपीएस के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सूरज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सभी अतिथियों का स्वागत पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि झारखंड की महिलाएं आत्मनिर्भरता की कहानी गढ़ रही है। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी को माध्यम बनाकर महिलाएं स्वावलंबी हो रहीं हैं। व्यवसाय से लेकर कृषि कार्य में हाथ बढ़ा रही है। पशुपालन के क्षेत्र में भी अच्छी खासी संख्या में सक्रियता बढ़ी है। पूरे राज्य में महिलाएं जेएसएलपीएस से जुड़कर, बड़े बड़े व्यवसाय कर रही हैं। घर में ही खाद्य सामग्री या सिंगार की दुकानें खोल कर बैठ गई हैं। इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष, आईएफएस सात्विक एवं अपर समाहर्ता ने भी सखी मंडल की दीदियों का सम्बोधन में महिलाओं का उत्साह बढ़ाया। 


इस दौरान सखी मंडल कारिगारों / उद्यमी महिला एम. मुक्ता, पूर्वी सिंहभूम द्वारा अनुभव को साझा किया गया। 


मेला आयोजन तथा उत्कृष्ट स्टॉल प्रबंधक एवं बिक्री करने वाले स्टॉलों को सम्मानित.... 


स्टाल प्रबंधन एवं प्रदर्शन 


1. गिरिडीह टीम पलाश मार्ट 


2. पाकुड़ टीम पलाश मार्ट 


3. खूंटी टीम अदिवा 


उच्च बिक्री करने वाले उद्यमी 


1. गायित्री स्वयं सहायता समूह दुमका ( लौह सामग्री - 2.14,100) - 


2. नूरी स्वयं सहायता समूह साहेबगंज (सिल्क साड़ी 1,87,240) साहेबगंज हैण्डलम- 1.62.284) 

दिनांक- 20 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1429

 दिनांक- 20  दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1429


प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


मुख्यमंत्री आमंत्रण फ़ुट्बॉल प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता बालक एवं बालिका 2002-23 का शुभारम्भ आज 20 दिसंबर को फ़ुट्बॉल स्टेडीयम कमार दूधाननी दुमका में किया गया। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिरूप सिन्हा थे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फ़ुट्बॉल में किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिला तथा प्रमंडल का नाम रौशन करने के लिए उत्साहवर्धन एवं प्रेरित किया , इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री सुधीर कुमार मंडल, उपसमहर्ता सामान्य शाखा सुश्री सुप्रिया एक्का, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा सुश्री नूपुर कुमारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।  जिला खेल पदाधिकारी श्री तुफ़ान कुमार पोद्दार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्टेडीयम में उपस्थित सभी खिलाड़ी प्रशिक्षक मैनेजर एवं खेलप्रेमी का अभिनंदन एवं आभार प्रकट करते हुए अनुशासन के साथ खेल को खेलने एवं खेलभावना का सकारात्मक परिचय देने का आह्वान किया ,उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पंचायत एवं गाँव के हर बच्चे तक खेल को पहुँचाना चाहती है इसी क्रम में खेल एवं खिलाड़ीयों के विकास के लिए सरकार तत्पर होकर हर सम्भव कोशिश कर रही है । अंत में जिला खेल पदाधिकारी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिए एवं खिलाड़ियों शुभकामनाएँ दी। बताते चले कि यह प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में संथाल परगना का प्रतिनिधित्व करेगी ।


आज का मैच बालक 

पाकुड़ बनाम देवघर, 

विजेता - पाकुड़ 5/0 से

साहिबगंज बनाम दुमका, विजेता दुमका 2/1

से दुमका B बनाम पाकुड़ B विजेता दुमका 3/1से 


बालिका वर्ग

 दुमका बनाम देवघर, विजेता देवघर 2/0 से

जामताड़ा बनाम साहिबगंज, विजेता साहिबगंज 4/3 से 


कल होने वाले बालक का मैच

1, जामताड़ा/ देवघर

2, गोड्डा/ पाकुड़

3, दुमका/जामताड़ा 


बालिका वर्ग

1, दुमका/पाकुड़

2, देवघर/साहिबगंज

दिनांक-20 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1429

 दिनांक-20 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1429


आज मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो के निदेशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, दुमका अमित कुमार राम, एन0टी0सी0पी0, दुमका के नोडल पदाधिकारी डॉ0 ऐनी एलिजाबेथ टुडू, जिला परामर्शी तम्बाकू विजय मराण्डी, जिला परामर्शी कुष्ठ राजेश वर्मा के साथ मिलकर फुलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आस-पास, शिवपहाड़ चौक, ग्राण्ट स्टेट, लाल पोखरा रोड, दुमका में प्रतिबंधित पान मसाला एवं अन्य तम्बाकु उत्पाद के बिक्री पर रोक हेतु औचक छापामारी की गई। ज्ञातव्य है कि अस्पताल एवं विद्यालयों के 100 मीटर के रेंज में किसी भी प्रकार के पान मसाला एवं अन्य नशीले पदार्थो के बिक्री करना सख्त मनाही है। सदर अस्पताल एवं सिविल सर्जन कार्यालय के आस-पास के बिक्रेताओं को सख्त हिदायत दिया गया कि पान मसाला एवं अन्य नशीले पदार्थो की बिक्री नहीं करें। छापामारी के क्रम में पाये गये प्रतिबंधित पान मसाला को नष्ट कराया गया। साथ ही कोटपा 2003 के तहत् तम्बाकू, सिगरेट, इत्यादि बेचने वाले 05(पाँच) बिक्रेंताओं पर भी अर्थदण्ड लगाया गया एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रतिबंधित मसाला के बिक्री पर रोक हेतु छापेमारी का कार्य जारी रहेगा।

दिनांक-20 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1428

 दिनांक-20 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1428


दिनांक 22 दिसम्बर 2022 को जिला भीबीडी कार्यालय, दुमका द्वारा लोगों के बीच कालाजार बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए गोटा भारोत, सिद्धो कान्हू हुल वैसी जोहार संस्था, दुमका एवं जिला खेल-कूद संघ, दुमका के सहयोग से Run For KalaAzar Free Dumka Cross Country Ress का आयोजन किया गया है। Run For KalaAzar Free Dumka प्रातः 07.00 बजे प्रारंभ की जायेगी। पुरूष एवं महिला वर्गो में प्रथम 10 (दस) प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। पुरूष प्रतिभागियों को डीसी चौक, दुमका से सृष्टि पहाड़, कुरूवा तक तथा महिला प्रतिभागियों को माननीय् शिबू सोरेन के आवास तक दौड़कर वापस डीसी चौक तक आना होगा।

दिनांक-20 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1427

 दिनांक-20 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1427


दुमका जिले के नये उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने जिला में चल रही तमाम योजनाओं से संबंधित जानकारी ली और उनकी प्रगति रिपोर्ट जानी। इसके साथ ही उपायुक्त ने एक एक कर उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।

दिनांक- 19 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1426

 दिनांक- 19 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1426


उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार  प्रखण्ड सभागार, दुमका में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका के उपस्थिति में जिला आपूर्ति कार्यालय, दुमका द्वारा प्रशिक्षण देने हेतु प्रतिनियुक्त कर्मी विवेक राज, तकनीकि विशेषज्ञ द्वारा सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को डिजिटल भार मापक यंत्र को ई-पॉश मशीन से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।  इस संबंध में सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा भी उक्त मशीन के संचालन में अपनी-अपनी समस्या को प्रशिक्षण के दौरान व्यक्त किया गया। इसके उपरान्त प्रखण्ड विकास पदाधिकारी - सह - प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को आश्वासन दिया गया कि कार्य को सुचारू रूप से चलाने हेतु आ रही सर्वर से संबंधित समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। साथ ही उक्त समस्या के बारे में वस्तुस्थिति की विस्तृत  जानकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह - प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका को दिया गया। 


दिनांक- 19 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1425

दिनांक- 19 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1425


उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार मध्य विद्यालय कड़हरबील के सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा दुमका प्रखण्ड अन्तर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया गया । इस बैठक में विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र / छात्राओं के प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति से संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करने के संबंध में समीक्षा किया गया । समीक्षा के दौरान उपस्थित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका द्वारा बताया गया कि 50 से अधिक ऐसे विद्यालय है जहाँ अभी तक एक भी छात्र / छात्राओं का डाटा अपलोड नहीं हुआ है । सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को एक सप्ताह के अन्दर तेजी से कार्य करते हुए सभी छात्र/छात्राओं का डाटा अपलोड करने का निदेश दिया गया । इसके अतिरिक्त सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत सभी को यह निदेश दिया गया कि जिन विद्यालयों में अभी भी योग्य छात्राओं का फार्म नहीं भरा गया है, उसकी सूची एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराये। साथ ही विद्यालयों में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना को भी समुचित तरीके से कार्यान्वित करायें ।

इस बैठक में दुमका प्रखण्ड के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा, +2 जिला स्कूल के प्रधानाचार्य सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं सीआरपी, बीआरपी उपस्थित थे। 

दिनांक-18 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1424

 दिनांक-18 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1424


कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (मत्स्य प्रभाग), झारखण्ड, राँची के ""केज कल्चर विस्तार और सुदृढीकरण योजना अन्तर्गत रानेश्वर प्रखण्ड के नन्दना ग्राम में अवस्थित परित्यक्त पत्थर खदान में केज कल्चर के माध्यम से मत्स्य पालन करने तथा स्थानीय ग्रामीणों और विस्थापितों की आय में बढ़ोत्तरी हेतु 12 केज बैट्री (24 केज) का निर्माण जिला मत्स्य कार्यालय, दुमका के द्वारा किया गया। इसके संचालन हेतु ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में स्थानीय युवाओं को शामिल करते हुए 24 सदस्यों का "कावेरी केज कल्चर समूह का गठन किया गया।


परित्यक्त पत्थर खदानों में केज कल्चर मुख्यतः G1 पाईप से बने 8mX6mX5m के दो केज (एक बैट्री) केज के अधिष्ठापन हेतु मो0 3.58 लाख रू0 प्रति केज बैट्री की दर निर्धारित की गई है, जिसमें 90 प्रतिशत सरकारी अनुदान तथा शेष 10 प्रतिशत् लाभुक का अंशदान है। विस्थापित केज लाभुकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रति केज बैटरी हेतु इनपुट के लिए राज्य सरकार का अंशदान 50 प्रतिशत (अधिकतम् 2.00 लाख रू0 ) मात्र निर्धारित है तथा शेष लाभुक अंशदान से व्यय किया जाना है।


आज दिनांक 18.12.2022 को जल संसाधन विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली के पदाधिकारियों, श्री ओ० पी० सिंह एवं श्रीमती नन्दिता सिंह के द्वारा "कावेरी केज कल्चर समूह, नन्दना द्वारा संचालित रानेश्वर प्रखण्ड के नन्दना ग्राम में अवस्थित परित्यक्त पत्थर खदान में केज कल्चर के माध्यम से मत्स्य पालन का अवलोकन किया गया।

भारत सरकार के पदाधिकारियों के द्वारा परित्यक्त पत्थर खदानों में केज कल्चर के माध्यम से मछली पालन की काफी सराहना की गई। उन्होंने कहा कि बेकार पड़े पत्थर खादानों में संग्रहित जलक्षेत्र का सार्थक उपयोग किया जा रहा है। यह एक innovative scheme है। इस तरह की योजनाओं को धरातल पर लाकर हम उत्पादन क्षमता बढ़ा सकते हैं एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकता है। इस क्षेत्र में नये जलस्त्रोतों के सदुपयोग का रास्ता खोलने के लिए उनके द्वारा मत्स्य विभाग की सराहना की गई। उन्होंने समिति के सदस्यों को संगठित होकर पूरी लगन के साथ कार्य करने का सुझाव दिया, जिससे कि नन्दना में लगे ये सभी केज नीली क्रांति की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकें।


इस मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी, दुमका, सुशील हॉसदा, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी एवं कावेरी केज कल्चर समूह के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।

दिनांक-17 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1423

दिनांक-17 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1423


झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा चयनित केडर- जेंडर सीआरपी  द्वारा महिला हिंसा एवं जेंडर  पर परिचर्चा किया गया। जिसमें बताया गया कि  जन्म से लेकर बुढ़ापे तक महिलाओं के साथ हो रहे हिंसा के बारे में चर्चा किया गया  जैसे कि गर्भ में कन्या भ्रूण हत्या, जन्म के समय लड़की के जन्म पर मातम, बच्ची की खाना पढ़ाई खेलकूद में कमी, किशोरियों को काम का बोझा, रोक-टोक, यौनिक हिंसा, विवाह के बाद बाप की संपत्ति में हिस्सा नहीं, युवतियों को काम का बोझ, ससुराल का दबाव, यातना, बच्चे पैदा करना, विधवा महिला को खान पान, सजने घूमने पर रोक, शुभ काम में शामिल ना होना, पति की संपत्ति पर अधिकार नहीं, वृद्धा को खान-पान, प्यार, आदर, सेवा इलाज में कमी आदि बातों पर चर्चा किया गया तथा हिंसा को झेलने वाली महिला सिर्फ तब तक प्रताड़ित है जब तक वह समस्या से बाहर आने का निर्णय नहीं लेती और वह तकलीफ से बाहर नही आना चाहती है। वह इसके लिए हिम्मत और साहस नहीं जुटा पाती है। हिंसा के कारण उसका आत्मविश्वास बहुत कमजोर हो जाता है। उसका सशक्तिकरण तब ही हो सकता है जब वह खुद मानसिक रूप से तैयार होकर अपनी लड़ाई लड़े।

परिचर्चा के बाद स्टेज पर सभी महिलाओं ने  कुछ स्लोगन भी पढ़ा जो इस प्रकार है - 'महिलाएं आगे बढ़ रही है कुरीतियों से लड़ रही है, महिलाओं ने यह ठाना है शोषण के विरुद्ध आवाज उठाना है.'

 'नारी नारी की पुकार अब ना सहेंगे अत्याचार, चल बहिनिया मिलकर जाएं भेदभाव को दूर हटाए,''हिंसा नहीं सम्मान चाहिए जीने का अधिकार चाहिए, आवाज दो हम एक हैं,' 

 'घर घर शिक्षा का दीप जलाएंगे बाल विवाह को बंद कराएंगे' सहित कई अन्य नारा लगाए गए, तथा परिचर्चा के बाद महिला सशक्तिकरण हेतु कई गीत एवं बाल विवाह पर एक नाटक भी किया गया।

 इस कार्यक्रम में जिला प्रबंधक (सामाजिक विकास) शशि भूषण प्रसाद, तथा जेंडर सीआरपी ज्योत्सना, अनीमा, सोनी, नीलम, फुल कुमारी सहित जरमुंडी, मसालिया, दुमका तथा रामगढ़ के 32 जेंडर सीआरपी ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के राज्य कार्यालय द्वारा पदाधिकारी तथा दुमका जिला के जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशांत एक्का मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

दिनांक-17 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1422

 दिनांक-17 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1422


उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण विभाग के प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना की समीक्षा की गयी।


बैठक में उपायुक्त ने निदेश दिया कि प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना का लाभ सभी योग्य बच्चों को मिल सके इस हेतु योजनाबद्ध तरीके से मिशन मोड में बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने का कार्य किया जाय।वैसे विद्यालय जहां अब तक एक भी बच्चों का रजिस्ट्रेशन प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना के लिए नहीं किया गया है,को चिन्हित करते हुए बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जाय।


उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि इस कार्य का मोनिटरिंग करें एवं योजना के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का कार्य करें।



कहा कि प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना योजना में जिले की उपलब्धि बेहतर रहे,सभी योग्य को ससमय योजना का लाभ मिले इस हेतु सभी आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करें।


जानकारी दी गयी कि अब तक 60 हज़ार से अधिक बच्चों का प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना हेतु रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।


उपायुक्त ने निदेश दिया कि विद्यालयों के प्राचार्य से बात कर बच्चों के रजिस्ट्रेशन में तेजी लाएं।जिन बच्चों का बैंक खाता नहीं है वैसे बच्चों के अभिभावक का बैंक खाता को एंट्री करें लेकिन आधार संख्या बच्चे का ही रहे इसे सुनिश्चित करें।


बैठक में सभी प्रखंड के बीओ उपस्थित थे।

दिनांक-16 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1421

 दिनांक-16 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1421


वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री अविरूप सिन्हा ने बताया कि जामताड़ा जिला से लगभग 30 (तीस) जंगली हाथियों का झुंड दुमका जिला के मसलिया प्रखण्ड में प्रवेश किया है। वर्तमान में हथियां मसलिया प्रखण्ड के वनों में आवासन कर रहे है। इस पर वन विभाग के टीम द्वारा विशेष ध्यान रखे हुए है। फिर भी आवासन के दौरान उक्त हाथियों का झुंड किसी भी तटवर्ती प्रखण्ड में प्रवेश कर सकता है। ऐसी परिस्थिति में जान-माल की सुरक्षा हेतु सावधानियाँ बरतने की आवश्यकता है। 

 हाथियों को देखने के लिए पास न जायें और न ही किसी को पास जाने दें। हाथियों के रास्ते को न रोकें और न ही भीड़ जमा होने दें। उनसे पर्याप्त दूरी बनायें रखें (कम से कम 100 मीटर)।

हाथियों को लगातार न खदेड़ें एवं जंगल में उनका पीछा न करें। इससे वे क्षुब्ध एवं हिंसक हो जाते हैं। उक्त झुंड शांत प्रवृति का है। अतः अनुरोध है कि झुंड के विचरण में अनावश्यक अवरोध न करें एवं मानव हाथी द्वंद्व की परिस्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए वन विभाग का सहयोग करें।

जंगल से सटे क्षेत्र में खलिहान न बनायें एवं खलियानों में रात को न सोयें। खेतों-खलिहानों में रखे या घरों में रखे संग्रहित आनाज को हाथियों द्वारा खाते समय उन्हें न छेड़े और न ही परेशान करें। नुकसान का प्रधानानुसार उचित मुआवजा वन विभाग द्वारा दिया जाता है। इसे समय पर प्राप्त करने के लिए अविलम्ब निकटस्थ वन कर्मचारी/ पदाधिकारी / वन परिसर कार्यालय को सूचित करें।

हाथियों के चारोंओर कौतुहलवश भीड़ न लगायें। हाथियों को छेड़े नहीं, विशेषकर उनपर पत्थर गुलेल, तीर, जलता हुआ टायर आदि फेंककर प्रहार न करें। और नशे की हालत में अकेले बाहर कभी नहीं निकले।

कोई भी आपदा की परिस्थिति में दूरभाष संख्या-8987790404 में सम्पर्क करें।


दिनांक-16 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1420

 दिनांक-16 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1420


 समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह 2023 के तैयारी से संबंधित बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाईन, दुमका में माननीय मुख्यमंत्री  द्वार झण्डोत्तोलन प्रातः 09ः00 बजे किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वार झाँकियों भी निकाली जाएंगी।


बैठक में जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के साथ साथ महत्वपूर्ण स्थलों पर झंडोत्तोलन हेतु समय निर्धारित किया गया।उपायुक्त ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर एम्बुलेंस, चिकित्सक दल के आवश्यक चिकित्सकिया सुविधा के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहेंगे।


उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल,शौचालय सहित अतिथियों के बैठने की बेहतर व्यवस्था करने का निदेश दिया।कहा कि विधुत विभाग निर्बाध बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि कुल 14 टीम परेड में भाग लेंगे।


बैठक में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लाइट, साज सज्जा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निदेश उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को दिया है।


उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सरकार से निदेश प्राप्त होने के उपरांत ही किया जाएगा।


पुलिस अधीक्षक दुमका ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से की जाने वाली व्यवस्थाओं से संबंधित कई आवश्यक निदेश दिए।


बैठक में महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई,माल्यार्पण,सड़कों के रंग रोगन सहित कई आवश्यक निदेश दिए गए।


बैठक में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी,अध्यक्षा नगर परिषद,उपाध्यक्ष जिला परिषद,जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।




दिनांक-16 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1419

 दिनांक-16 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1419


आज शुक्रवार को भारतीय रिज़र्व बैंक, रांची स्थित रिज़र्व बैंक एकीकृत लोकपाल कार्यालय द्वारा 'रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना, 2021' के बारे में पर्याप्त जानकारी का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से रिज़र्व बैंक लोकपाल चन्दना दास गुप्ता के अधक्षता में Johar HRD Centre, Near LIC Burka में आम जनता के लाभ हेतु एक टाउन हाल मीटिंग सम्पन्न की गई।


रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना, 2021' बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 (1949 का 10) की धारा 35 (क), भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1949 (1949 का 2) की धारा 45 (ठ) और भुगतान एवं निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 (2007 का 51) की धारा 18 के अधीन भारतीय रिज़र्व बैंक विनियमित संस्थाओं द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के संबंध में ग्राहकों की शिकायतों का त्वरित और किफायती तरीके से निवारण करने हेतु एक योजना है। आम जनता के बीच इस योजना के बारे में पर्याप्त जानकारी का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से राज्य के विभिन्न हिस्सों में आर.बी.आई. लोकपाल (झारखंड), रांची कार्यालय समय-समय पर टाउन हॉल की बैठके आयोजित करता रहा है। इसी श्रृंखला में आज 'Johar HRD Centre, Near LIC Dumka में आर.बी.आई. लोकपाल (झारखंड), रांची कार्यालय के द्वारा पेंशनधारियों, स्वयं सहायता समूहों, व्यापारियों, किसान क्लब छात्रो और बैंक के सामान्य ग्राहकों के लिए एक बैठक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.बी.आई. लोकपाल चंदना दासगुप्ता ने किया।


कार्यक्रम का उदघाटन चंदना दासगुप्ता RBI लोकपाल, झारखंड,  अमन कुमार झा, अंचल प्रबंधक, इंडियन बैंक, देवघर, राजीव कुमार सिंह, अंचल प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, आर एस लाल, अंचल प्रबंधक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा विधिवत रूप से द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात सर्वप्रथम श्री प्रवीण कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक (LDM) ने निग्रलिखित आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया।


सभा में उपस्थित प्रतिभागी तथा अधिकारियों का स्वागत करते हुये तथा कार्यक्रम की भूमिका/प्रस्तावना में उदघाटन भाषण देते हुए राज कुमार भोई, उप लोकपाल ने कहा कि रिज़र्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना, 2021 विशुद्ध रूप से भारतीय रिजर्व बैंक विनियमित संस्थाओं के आम उपभोक्ताओं के वित्त सम्बंधी समस्याओं के निपटारे के लिए शिकायत निवारण को ध्यान में रखते हुये निर्माण की गई है। इसमें यह योजना ग्राहकों के शिकायत निवारण के लिए बिल्कुल निःशुल्क है। यानी कोई भी उपभोक्ता चाहे वह विद्यार्थी, पेंशनधारी, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य/सदस्या अथवा भारतीय रिज़र्व बैंक विनियमित संस्थाओं से विभिन्न प्रकार के सेवा लेने वाले उपभोक्ता भी लोकपाल के कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। रिज़र्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना, 2021 का शुभारंभ इसीलिए किया गया है कि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो तथा आम जनता में वित्तीय जागरूकता का प्रचार-प्रसार हो।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए आर. बी. आई. लोकपाल चंदना दासगुप्ता ने कहा कि हम लोकपाल कार्यालय से आए है, जो रांची में, रिज़र्व बैंक में अवस्थित है। इस तरह के टाउन हाल मीटिंग, लोकपाल कार्यालय द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाती है। इसका प्रयोजन यही है की बड़े स्तर पर आम- खाताधारी, वरिष्ठ नागरिक, पेंशनधारी, व्यापारी और विद्यार्थियों को भारतीय रिज़र्व बैंक विनियमित संस्थाओं से "हो रही किसी भी तरह के परेशानियों से निजात दिलाने के लिए तरीका बताना और उन्हें जागरूक करना, ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहे। यह योजना मूलत, उन लोगो के लिए उपयोगी है, जिनका खाता किसी न किसी विनियमित संस्था में है। इसकी आवश्यकता इसीलिए भी है कि खाताधारियों का विश्वाश भारतीय रिज़र्व बैंक विनियमित संस्थाओं के प्रति बना रहे। हमारे कार्यालय मे वरिष्ठ नागरिकों के लिए हम पेंशन संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता देते हैं। इसीलिए लोकपाल योजना का प्रचार-प्रसार आम जनता के लिए बहुत उपयोगी है। मेरी आग्रह है कि आप सब इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाएँ। तभी इस योजना को सार्थक और सफल मानी जाएगी। यदि विनियमित संस्थाओं के किसी खाताधारक के साथ वित्त संबन्धित कोई दुर्घटना हो गई हो तो आर.बी.आई. लोकपाल को शिकायत करने पर अपने निर्धारित सीमा के भीतर लोकपाल सहायता करने के लिए कृतसंकल्प है। जैसा कि आप सभी जानते हैं, दिनांक 12 नवंबर 2021 को आदरणीय प्रधान मंत्री जी के हाथों रिज़र्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना का शुभारंभ किया गया था और इसके एक वर्ष पूरे होने पर पहली वर्षगाठ के अवसर पर नंवबर माह में (01 से 30 नवंबर 2022 तक) एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा की गयी है। अभियान का उद्देश्य वित्तीय सेवाओं के उपयोग करने वाले ग्राहको को उनके विभिन्न अधिकारों के बारे में उनके बीच जागरूकता पैदा करना था, और जनता के लिए उपलब्ध बैंकों के आंतरिक शिकायत निवारण तंत्र के बारे में जानकारी देना और यदि उन्हें लगता है कि उनके अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है तो वैकल्पिक शिकायत निवारण तंत्र के रूप में रिज़र्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना के बारे में जानकारी प्रदान करना था। यह अभियान अर्ध-शहरी और ग्रामीण स्थानों में दूरस्थ स्थानों और मुख्य क्षेत्रों से अलग-थलग क्षेत्रों में रहने वाली जनता के बीच जागरूकता पैदा करने और इस प्रकार अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सुनिश्चित करने पर अधिक केंद्रित था। अभियान भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्देशित था, लेकिन एनबीएफसी सहित सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंको द्वारा इसे बहुत ही प्रभावी तरीके से निष्पादित किया गया। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह अभियान अत्यधिक सफल रहा है। जैसा कि आप जानते हैं कि झारखंड राज्य की अपनी विशिष्ट चुनौतियों है, परन्तु बैंकों और एनबीएफसी ने अपने सभी ग्राहकों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के अपने दैनिक नियमित कर्तव्यों को पूरा करते हुए राज्य के प्रत्येक कोने में जाने और आम आदमी को सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं उनके वित्तीय अधिकारों से अवगत कराने के लिए अनूठी पहल की और उनकी शिकायतों को हल करने के तरीके, चाहे वह बैंकों की अपनी शिकायत निवारण प्रणाली या आरबीआई लोकपाल योजना के माध्यम से हो, के बारे में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है।


झारखंड में इस महीने के दौरान समस्त 24 जिलों के सभी 260 प्रखंडों को कवर करते हुए 3000 से अधिक जागरूकता कार्यक्रम पूरे किए गए हैं। इस प्रक्रिया में हमने लगभग 4000 गांवों में 7.50 लाख से अधिक ग्राहकों को कवर किया है, जो अब तक ग्राहक के रूप में ज्यादातर अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों से अनजान थे। इस अभियान के तहत यह भी जानकारी प्रदान की गयी कि उन्हें अपने बैंक खातों का संचालन करते समय क्या पूर्व - सावधानी बरतनी चाहिए और यदि वे धोखेबाजों का शिकार हो जाते हैं, तो उनके नुकसान को कैसे कम किया जाए।


हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बैंकों और एनबीएफसी की प्रत्येक शाखा ने इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया है। यहां तक कि बैंकों की कुछ सहायक एजेंसियां जैसे आरएसईटीआई (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान), आईसीआईसीआई फाउंडेशन, बीसी और सीएसपी चैनल (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट और ग्राहक सेवा केंद्र) भी इस गतिविधि में शामिल थे जो पूरे अभियान को राज्य के दूरस्थ कोने तक ले जाने में सफल रहे।


अब जब अभियान समाप्त हो गया है, तो यह महसूस किया गया है कि अभियान के दौरान जो गति उत्पन्न हुई है. उसे धीमा न पड़ने दिया जाए। अभियान के प्रत्यक्ष परिणाम के रूप में, जनता में जितनी अधिक जागरूकता उत्पन्न होगी, शिकायतों की संख्या उतनी ही अधिक होगी, और वास्तव में इसमें तेजी से बढ़ोतरी भी हो सकती है। इसलिए अब एनबीएफसी और बैंकों की ओर से प्रयास यह होना चाहिए कि वे जनता के साथ काम करने वाले फ्रंट लाइन सेवा कर्मचारियों को जनता के अधिकारों की रक्षा करने और अनधिकृत लेनदेन से उनके हितों की रक्षा करने के लिए बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए संवेदनशील बनाएं और दूसरी तरफ, वे अपने इन उठाए गए कदमों के बारे में अपने ग्राहक के बीच प्रचारित भी करें।"


लोकपाल के कार्यालय मे बड़े आसानी से शिकायत दर्ज की जा सकती है। (1) इस प्रयोजन हेतु बनाई गई पोटर्ल https://cms.rbi.org.in या टोल फ्री नंबर 14448 के द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है। (2) शिकायत को इलेक्ट्रोनिक या भौतिक माध्यम से रिज़र्व बैंक द्वारा अधिसूचित केंद्रीकृत प्राप्ति और प्रसंस्करण केंद्र में भी प्रस्तुत किया जा सकता है। शिकायत पदि भौतिक रूप में प्रस्तुत की जाती है तो शिकायतकर्ता पा प्राधिकृत प्रतिनिधि द्वारा विधीवत हस्ताक्षरित किया जाएगा। इलेक्ट्रोनिक या भौतिक रूप में प्रस्तुत शिकायत, रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित प्रारूप में होना चाहिए और इसमें रिज़र्व बैंक द्वारा विनिर्दिष्ट सूचना उपलब्ध होनी चाहिए। अपनी शिकायत पंजीकरण के संबंध में निम्नलिखित आवश्यकताओं को भी नोट कर सकते हैं:


आर.बी.आई. लोकपाल को शिकायत करने से पहले, शिकायतकर्ता ने विनियमित इकाई (Regulated Entity) को एक लिखित अभ्यावेदन दिया हो और विनियमित इकाई ने शिकायत को खारिज कर दिया हो पा शिकायतकर्ता को विनियमित इकाई से एक महीने की अवधि के भीतर कोई जवाब नहीं मिला हो । या शिकायतकर्ता विनियमित इकाई द्वारा उसे दिए गए उत्तर से संतुष्ट नहीं हो। उक्त कार्यक्रम के प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों के द्वारा आर.बी.आई. लोकपाल महोदया के सामने रखे गए विभिन्न प्रश्नों का जवाब लोकपाल तथा बैठक में उपस्थित बैंक के अधिकारियों ने दिया। सभा में आए अतिथि बैंक अधिकारियों ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। सभा के अंत मे दुमका जिला के अग्रणी जिला प्रबन्धक (LDM) प्रवीण कुमार जी ने सभी उपस्थित अतिथि तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही यह आग्रह भी किया कि जब भी किसी को आवश्यकता हो, भारतीय रिज़र्व बैंक, रांची के पते पर निसंकोच संपर्क कर सकते हैं।

दिनांक-15 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1418

 दिनांक-15 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1418


 दुमका शहर के K.B वाटिका हॉल में मेट्स और असंगठित कर्मकारों के साथ SRMI टीम ने बैठक की। बैठक का आयोजन दुमका में सक्रिय mates ने किया था। ज्ञात हो कि SRMI  श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार की एक पहल है जिसके अंतर्गत राज्य के तीन जिले (दुमका, चाईबासा एवं गुमला) एवं भारत के २ राज्य, लद्दाख एवं केरल में प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए काम किया जा रहा है। दुमका जिले से प्रति वर्ष हजारों की संख्या में मजदूर leh Ladakh पलायन करते है। यह मजदूर सीमा सड़क संगठन (BRO) में काम करने जाते है। Mates वह लोग है जो दुमका एवं संथाल परगना के दूसरे जिले से असंगठित मजदूर को BRO में काम करने के लिए ले कर जाते है। 

बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। BRO एवं mates के बीच में व्याप्त भ्रष्टाचार जिसके कारण से झारखंड के मजदूर भाईयो की काम के दौरान किसी दुर्घटना में मौत होने पर भी उनको BRO मुआवजा के विषय कर चर्चा की गई। इसके उपरांत असंगठित मजदूरों को कैसे संगठित किया जा सकता है। Isme srmi team ने बैठक में मौजूद mates एवं मजदूर भाईयो से अपना निबंधन कर के पलायन करने पर जोर दिया गया। SRMI टीम ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और झारखंड राज्य के बीच विभागीय स्तर पे बातचीत और पिछले एक साल में SRMI प्रोजेक्ट के कार्यकलापों का वर्णन दिया गया। बैठक में आगे क्या क्या कदम लेना है जो मजदूरों के हित में हो और कैसे बिचौलियों को हटाया जाए ताकि मजदूर को उनके द्वारा किए गए मेहनत का सही पारिश्रमिक मिल पाए।बैठक के अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि SRMI लद्दाख प्रशासन एवं BRO से निवेदन करेगा ताकि BRO दुमका जिले में कैंप लगाकर मजदूरों को कार्य पर लगाया जाए। SRMI टीम ने उपस्थित मेट्स से यह भी निवेदन किया कि अगली बार जब वो मजदूरों को लद्दाख या कही भी राज्य के बाहर काम पे ले जाए तो दुमका जिला प्रशासन एवं srmc केंद्र को पूर्ण जानकारी दे कर जाए।

दिनांक-15 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1417

 दिनांक-15 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1417


पलाश अजीविकोत्सव सरस मेला 2022 में आज विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  खेल विभाग द्वारा स्कूली छात्रों योगा,चित्रकला प्रतियोगिता, परिचर्चा, उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मान समारोह आयोजित की गई।

विभिन्न योजनाओं पर नुक्कड़-नाटकों के जरिए लोगों को जागरूक किया गया। 


संगीत संध्या में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा देवघर से आये कलाकार संजीव परिहस्त एवं आकाशवाणी के गायक श्यामल झा ने गजल की प्रस्तुति देकर ऑडिशन का दिल जीता।

दिनांक- 15 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1416

 दिनांक- 15 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1416


'रिज़र्व बैंक एकीकृत लोकपाल का कार्यालय (ORBIO), रांची- झारखंड राज्य के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित संस्थाओं की ओर से कमियों के बारे में एवं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लागत-मुक्त शिकायत निवारण तंत्र के बारे में आम जनता के बीच जागरूकता प्रदान करने के लिए पूरे भारत में स्थित अपने ORBIO के माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस तरह के 'जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। 


इस संबंध में, आपको यह सूचित किया जाता है कि दिनांक 16 दिसंबर 2022 को पूर्वाह्न 11:00 बजे रिज़र्व बैंक लोकपाल श्रीमति चन्दना दासगुप्ता के अधक्षता में 'Johar HRD Centre', Near LIC Dumka में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आम जनता के लाभ हेतु किया जाएगा। जो लगभग अपराह्न 01:00 बजे समाप्त होगा। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह, स्कूली छात्र, पेंशनभोगी, व्यापारी आदि प्रतिभागी के तौर पर शामिल होंगे। 


आप से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देकर कृपया 'रिज़र्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना, 2021' का व्यापक प्रचार प्रसार कर जागरूकता फैलाने में मदद करें ताकि आम जनता इससे लाभान्वित हो सकें।

दिनांक- 14 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1415

 दिनांक- 14 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1415


शिकारीपाड़ा को हराकर जरमुंडी बना मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल  प्रतियोगिता का विजेता... 


आउट्डोर स्टेडीयम दुमका में आज मुख्यमंत्री आमंत्रण जिला स्तरीय फ़ुट्बॉल प्रतियोगिता 2022-23 का सफलता पूर्वक समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुमका के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए फ़ाइनल मैच के विजेता एवं उपविजेता  टीम के खिलाड़ियों को ट्रोफ़ी प्रदान किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हार ना मानना ही जीत की निशानी है , खिलाड़ी तब नही हारता जब कि वो कोशिश करना ना छोड़े। जिला  पदाधिकारी तुफ़ान कुमार पोद्दार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए छोटे छोटे कमियों को दूर करने की नसीहत दी । दूसरे दिन के इस फ़ाइनल मैच में ज़रमुंडी ने पेनल्टी शूट आउट में शिकारीपाड़ा को 5-4 से शिकस्त देते हुए ट्रोफ़ी पर अपना क़ब्ज़ा जमाया । वही बालिकाओं के फ़ाइनल मैच में काठीकुंड ने रानिश्वर को 3-2 से शिकस्त देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किये। 

दिनांक-14 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1414

 दिनांक-14 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1414


आज बुधवार को दुमका जिले के गांधी मैदान में आयोजित पलाश अजीविकोत्सव सरस मेला 2022 में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा जल जीवन मिशन के तहत बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के थीम पर जल सहिया दीदी के द्वारा विभिन्न प्रकार के कचरा से सजावटी वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया इन सजावटी वस्तुओं का निर्माण हमारे घरेलू उपयोग में आने वाले आवश्यक वस्तुओं जैसे प्लास्टिक, कागज, अंडा अंडा के खोल ,नारियल का खोल ,पुराने कपड़े ,शैंपू के खाली बोतल तथा दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले प्लास्टिक के सामानों से बनाया गया प्लास्टिक से टोकरिया कागज के विभिन्न तरह के सजावटी फूल गुलदस्ता कागज के पेपर से केले अंडा के रैपर से सजावटी सामान इत्यादि का निर्माण जलसहिया हूं तथा इसे जी दीदी के द्वारा किया गया।

आज के इस मेले का मुख्य आकर्षक संभव कला जत्था टीम  के द्वारा ओडिफ प्लस और जल जीवन मिशन विषय पर की गई नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत  मेल  का मुख्य आकर्षक का केंद्र रहा।

 इस कार्यक्रम में जिला के उपायुक्त द्वारा जलसहिया दीदियों को उत्साहवर्धन किया गया तथा इनके द्वारा बनाए गए सामानों सामानों को सराहना की गई उपायुक्त के द्वारा कचरा से कंचन बनाने की विधि को काफी प्रोत्साहित किया गया उन्होंने कहा कि आज हम स्वच्छ भारत मिशन फेस टू की ओर अग्रसर हैं कचरा प्रबंधन हमारे समाज के लिए एक अहम मुद्दा है अगर हम अपने दैनिक जीवन में उपयोग करने वाले वस्तुओं सामानों के कचरा से उपयोगी चीजें बनाएंगे तो कम से कम कचरा उत्सर्जित होगा और इस तरह हम अपने घर समाज और परिवेश को साफ सुथरा रख सकते हैं उपायुक्त महोदय ने जल सेनाओं को निर्देश दिया कि तरल कचरा और ठोस कचरा प्रबंधन एक महत्वपूर्ण विषय है जिसमें हम सोख्ता गड्ढा नाडेप का निर्माण तथा दैनिक जीवन में शौचालय का उपयोग कराने में साथ ही साथ शुद्ध जल का नियमित उपयोग और तय समय पर इसका जांच करने में जल सहिया का अहम रोल है।

इस कार्यक्रम को सफल संचालन में सहायक दंडाधिकारी सहायक समाचार दुमका की भूमिका सराहनीय रही पेयजल स्वच्छता प्रमंडल से हमारे  कार्यपालक अभियंता कार्यपालक अभियंता एक तथा दो उपस्थित थे साथी सभी सहायक अभियंता और कनीय अभियंता सभी जिला समन्वयक, प्रधान संस्था से प्रखंड समन्वयक तथा चीनी टाटा ट्रस्ट से जिला समन्वयक एवं उनकी पूरी टीम सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक के सक्रिय भागीदारी रहा।




दिनांक- 14 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1413

 दिनांक- 14 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1413


उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एक दिवसीय जीवनांक संबंधी प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। उक्त प्रशिक्षण सह कार्यशाला में जिला के जीवनांक संबंधी पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड के जीवनांक प्रभारी, सभी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दुमका एवं नगर पंचायत बासुकीनाथ के साथ सभी कम्प्युटर ऑपरेटर आदि ने भाग लिया। उपायुक्त के आदेशानुसार प्रशिक्षण प्रारम्भ करते हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार अविनाश द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थी से कहा की जन्म-मृत्यु का निबंधन अति आवश्यक है। उनके द्वारा कहा परिवार मे हुये जन्म-मृत्यु की सूचना 21 दिनों के अंदर अपने पंचायत या नगर परिषद एवं नगर पंचायत में देकर निबंधन कराये एवं निशुल्क प्रमाण पत्र पाये। इस कार्य हेतु अपने क्षेत्र की अंगनवारी सेविका की भी सेवा प्राप्त की जा सकती हैं। 21 दिनो बाद विलंब शुल्क के साथ निबंधन का भी प्रावधान है। सरकारी अस्पताल मे घटित जन्म या मृत्यु का प्रमाण पत्र उसी सरकारी अस्पताल मे निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। प्रशिक्षण सत्र में जिला सांख्यिकी कार्यालय के प्रशिक्षक श्री पी के सिन्हा, सहायक जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने विस्तार पूर्वक जन्म-मृत्यु अधिनियम 1969 एवं झारखंड जन्म और रजिस्ट्रीकरण नियमावली, 2009 अधिसूचना का विस्तार पूर्वक विवेचन किया। उनके द्वारा जन्म-मृत्यु संबंधी सभी प्रकार के प्रपत्र को सही-सही भरने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में कम्प्युटर ऑपरेटर श्री हिमांशु साहा द्वारा CRS PORTAL में जन्म-मृत्यु निबंधन एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने का सारी विधि विस्तार पूर्वक बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि सभी प्राइवेट चिकित्सा केंद्र सूचक के रूप में कार्य करेंगे। सभी प्राइवेट चिकित्सा केंद्र को भी एक user id उपलब्ध कराया जाना है। जिससे वो सीधे निबंधक को online सूचना देंगे। निबंधक द्वारा उनको online प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी सारी विधि प्रशिक्षण के दौरान बताया गया। सांख्यिकी कर्मियों द्वारा प्रतिभागी द्वारा उठाया गया प्रश्नों का समाधान किया गया। प्रशिक्षण -सह- कार्यशाला को सफल बनाने में कार्यालय के रामजी हंसदा, दिनेश प्रसाद,अभिषेक कुमार सिंह, किशोर कुमार,  रंजीत यादव का सरहनीय योगदान रहा। 

दिनांक- 14 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1412

 दिनांक- 14 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1412


उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार दुमका प्रखण्ड अन्तर्गत दरबारपुर पंचायत के जीतपुर गाँव का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा किया गया। जीतपुर गाँव को पुरी तरह से स्वच्छ बनाने के लिए चयन किया गया है । इस गाँव में कुल 52 परिवार रहते है जहाँ चौदह घरों में शौचालय नहीं है। ग्राम स्वच्छता के तहत इन सभी चौदह घरों में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है । इस गॉव में एक प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र है जहाँ पेयजल की व्यवस्था है। यहाॅ भी शौचालय का निर्माण करने हेतु ग्राम सभा के द्वारा निर्णय लिया गया है। इस गाँव में साप्ताहिक हटिया लगता है जहाँ सामुदायिक शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त आठ घरों में वर्मी कम्पोस्ट, तीन नाडेप और एक इन्सिनेटर बनाने के लिए ग्राम सभा के द्वारा पारित किया गया है। जीतपुर गाँव को स्वच्छ बनाने के लिए प्रखण्ड स्तर पर एक टीम का गठन किया गया है जिसके समुचित देख-रेख में उक्त सभी कार्यो का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।

दिनांक-14 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1411

दिनांक-14 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1411


खेलो झारखण्ड की दुमका  एथेलेटिक्स की टीम राँची रवाना

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिखायी हरि झंडी


आप जीत कर आओ यह मेरी शुभ कामना है।किंतु हारने पर निराश मत होना।जीतना या हारना बड़ी चीज नही खेलना बड़ी बात है।आप राज्यस्तर पर खेल रहे हो जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हो यह गौरव की बात है।अनुशासन और मर्यादा में रहना जिससे जिले का नाम खराब न हो डीईओ ;-रेणुका तिग्गा


आज झारखण्ड शिक्षा परियोजना के जिला  कार्यालय से खेलो झारखंड की एथेलेटिक्स टीम राँची रवाना हो गयी।इसमे कुल 59 लड़के एवम लड़कियाँ हैं। ये बिरसा मुंडा स्टेडियम रांची में 15 से शुरू हो रहे एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे।ये बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं। इन बच्चों के साथ दो शिक्षक रामानन्द घोष ओर उत्पल पाल और दो शिक्षिका सोहागिनी सोरेन और सुदीपता किस्कू  को  भेजा गया है। सूरज कुमार पांडेय और तारकनाथ को जिला टीम के प्रबंधन का दायित्व दिया गया है। बच्चों की रवानगी जे इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक सुमन्त कुमार एसडीओ एडुकेशन कुमार हर्ष क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अनुराग मिंज एसीपी सुबोल कपूर  रवि कुमार आदि उपस्थित थे।सबने बच्चों को जीत की शुभकामनाएं दी।




दिनांक-14 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1410

 दिनांक-14 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1410


खाने-पीने और हाथों से बनाए गए साजो-सामान के शौकीन लोगों के लिए पलाश अजीविकोत्सव सरस मेला है खास। इस मेले में देश भर के अलग-अलग तरह के व्यंजनों के स्टाल आर्कषण का केंद्र रह रहे हैं। 


मेले में देश के कई राज्यों से लोग आए हैं। यह वह लोग हैं, जिनके हाथों में बेमिसाल हुनर है और अपनी कला के जरिए बहुत ही खूबसूरत उत्पाद तैयार करते हैं। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है।इस मेले का मकसद भारत के छोटे-छोटे गांव में रहने वाले कारीगरों की कला को दुनिया के सामने लाना है। क्योंकि उनके बनाए हुए उत्पाद केवल अपने गांव या कस्बे तक ही सीमित न रह जाए।इस मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को फायदा पहुंच रहा है। उनकी इनकम बढ़ रही है। स्टॉल में महिलाएं अपने स्टेट के उत्पादों को लगाकर लोगों को अपनी कल्चर के प्रति जानकारी भी देती नजर आ रही है। 

आज पलाश आजीविका उत्सव सरस मेला के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया सर्वप्रथम एसबीएम द्वारा अपने विभाग की जानकारी दी गई तथा उपस्थित लोगों से अनुभव साझा किया गया। इसके बाद "खुले में शौच एक अभिशाप" विषय पर परिचर्चा की गई। जिसमें लोगों को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियां तथा नुकसान के बारे में बताया गया। इसके उपरांत सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। 

आज सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जोकि किशोर ग्रुप देवघर एवं लियोनाडे हांसदा ग्रुप एंड बैंड द्वारा द्वारा डांस कार्यक्रम किया गया। 

 

सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोकगीत और लोकनृत्य आयोजित हो रहा है। प्रतिदिन विभिन्न विभागों, संस्थानों की ओर से विभिन्न विषयों पर आधारित सेमिनार, परिचर्चा का आयोजन हो रहा है। समसामयिक मुद्दों, विभिन्न योजनाओं और जन जागरूकता अभियानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रतिदिन विभिन्न रंग संस्थानों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति हो रही है। 






दिनांक-13 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1409

 दिनांक-13 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1409


स्वाद, संस्कृति, परंपरा, हस्तशिल्प और हुनर के विविध रंगों को अपने अंदर संजोये पलाश अजीविकोत्सव सरस मेला में आज विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

पेट्रोल सब्सिडी, धान अधिप्राप्ति, डाकिया योजना एवं धोती साड़ी योजना से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके बाद चित्रकला पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

मेले के कार्यक्रम में खास आकर्षण महिला एवं बाल विकास अंतर्गत प्रबुद्ध नागरिकों के साथ परिचर्चा का आयोजन पर रहा। जिसमें अतिथियों द्वारा महिलाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा महिलाओं के समस्याओं के समाधान के बारे में बताया गया।

हमारे देश के हर राज्य के स्वदेशी उत्पाद, संस्कृति और परंपरा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह मेला सार्थक साबित होता दिख रहा है। 


सरस मेला में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं और शिल्पकारों की ओर से निर्मित उत्पाद, हस्त शिल्प और लोक कलाकृतियों की प्रदर्शनी सह बिक्री हो रही है। इसके साथ ही फूड जोन में देशी और पारंपरिक व्यंजनों के विभिन्न स्टॉल और जीविका दीदियों द्वारा संचालित दीदी की रसोई के स्टॉल भी लोगो को खूब भा रहे है। वहीं बच्चों के लिए फन जोन खास आकर्षण है। 


मुख्य सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोकगीत और लोकनृत्य आयोजित हो रहा है। प्रतिदिन विभिन्न विभागों, संस्थानों की ओर से विभिन्न विषयों पर आधारित सेमिनार, परिचर्चा का आयोजन सेमिनार कक्ष में आयोजित हो रहा है। समसामयिक मुद्दों, विभिन्न योजनाओं और जन जागरूकता अभियानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रतिदिन विभिन्न रंग संस्थानों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति हो रही है। 





दिनांक- 13 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1408

 दिनांक- 13 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1408

 


उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार  प्रखण्ड सभागार दुमका में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा विकास योजनाओं की समीक्षा किया गया। जिसमें मनरेगा से संबंधित मानव दिवस सृजन, कल्याण विभाग का पशु शेड, सोकपीट तथा योजनाओं की पूर्णताः के संबंध में सभी रोजगार सेवक को निदेश दिया गया कि अगले दस दिनों में कार्यो में प्रगति लाना सुनिश्चित करें । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से संबंधित आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया। अगले पन्द्रह दिनों में सभी बिरसा आवासों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय और पेयजल का पुनः सर्वे कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराये । समीक्षा के दौरान पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि चार आंगनबाड़ी केन्द्रों में 15वीं वित्त की राशि से शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। 15वीं वित्त से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अगले दस दिनों में अधिक से अधिक योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया गया ।समीक्षा के दौरान सात पंचायतों के पंचायत सचिव द्वारा दिव्यांगों की सूची उपलब्ध कराया गया जिनके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं है। इसके लिए उपायुक्त महोदय से अनुरोध कर दुमका प्रखण्ड मुख्यालय में दिव्यांगों के लिए दिव्यांग प्रामाण पत्र बनाने हेतु कैम्प लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अन्तर्गत पंचायत सचिवों के द्वारा कुल 51 ( एकावन) आवेदन दिया गया, जिसे जिला कल्याण पदाधिकारी, दुमका को भेजा जा रहा है ।समीक्षा बैठक में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा,प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड समन्वयक, सभी पंचायत सचिव, सभी रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

दिनांक- 13 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1407

 दिनांक- 13 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1407


उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका द्वारा दुमका प्रखण्ड अन्तर्गत तथा दुमका नगर क्षेत्र अन्तर्गत सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को यह निदेशित किया गया है कि ऐसे राशन कार्डधारियों की सूची उपलब्ध कराये जो सुखी सम्पन्न एवं सक्षम परिवार से आते हो, जिनका विवाह हो चुका है, जिनका मृत्यु हो गया और जिनका नाम दो अलग-अलग राशन कार्ड में दर्ज है। विदित हो कि सुखी सम्पन्न परिवारों, चार पहिया वाहन मालिकों आदि के द्वारा राशन कार्ड रखने की शिकायत प्राप्त होते रखता है, जिसपर अभी तक कई कारवाईयाँ भी की गयी है । जिसके चलते पिछले तीन महीनों में लगभग 300 से अधिक कार्डधारियों ने अपने - अपने कार्ड को सरेन्डर कर दिया गया है। इस संबंध में यदि जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा आवश्यक कारवाई नहीं करने पर उनके जन वितरण प्रणाली दुकानों के अनुज्ञाप्ति को रद्द करने की अनुशंसा कर दिया जायेगा। 

दिनांक-13 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1406

 दिनांक-13 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1406



संयुक्त सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड रांची  की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत  कार्य प्रगति की समीक्षा और कार्य निरीक्षण किया गया।


आज मंगलवार को संयुक्त सचिव दिनेश कुमार यादव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड, राँची एवं तकनीकी सलाहकार सुधाकांत झा के द्वारा दुमका जिला अंतर्गत जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा समाहरणालय सभागार दुमका में किया गया। जल जीवन मिशन के कार्य से संबंधित विभाग के सभी कर्मियों, एजेंसीयों से समीक्षा करते हुए कार्य मे प्रगति लाने का निदेश दिया गया। क्षेत्र भ्रमण में  मसलीया प्रखंड के गोड़माला गांव में जल जीवन मिशन से बन रहे WTP  कार्यों का निरीक्षण किया गया साथ ही साथ मसलिया प्रखंड के  प्रखंड के 100% FHTC कोलारकंदा ग्राम का निरीक्षण किया गया यहां की मुखिया जी एवं जलसहिया के द्वारा बुके प्रदान कर सभी का स्वागत किया गया। क्षेत्र भ्रमण में स्टैंड पोस्ट को ब्लु रंग से रंगवाने के साथ अन्य जरूरी निदेश भी दिया गया। ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत ठोस एबं तरल अपशिष्ट प्रबंधन(SLWM) से संबंधित कार्य सोक पिट, वर्मी कंपोस्ट पिट, नाडेप निर्माण का भी कार्य करवाने के लिए कहा गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे निरीक्षण क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को एसएलडब्लूएम के सभी कार्य सोक पिट, नाडेप,एवं वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कार्य में उपयोग एवं व्हाईल राइटिंग स्लोगन करने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।


इस मौके पर उपरोक्त के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग दुमका के अधीक्षण अभियंता बृजनंदन कुमार, दुमका दोनों प्रमंडल के  कार्यपालक अभियंता अनुज कुमार मिश्रा एवं गंगाराम ठाकुर, सहायक अभियंता , सभी जिला समन्वयक, के अलावे सभी कनीय अभियंता, प्रखण्ड वॉस समन्वयक, आइएसए प्रतिनिधि और यूनीसेफ टीम (IDF) उपस्थित थे।

दिनांक- 12 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1405

 दिनांक- 12 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1405


उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार राशन कार्ड संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकरी, दुमका सदर द्वारा कुरूवा पंचायत के मुनीबाबा कुटिया रसिकपुर टोला स्थित राशन कार्डधारी सीमा गुप्ता, पति - शशिकान्त प्रसाद राशन कार्ड नम्बर 202007102116 है, का जाँच किया गया। जाँच के दौरान सीमा गुप्ता द्वारा बताया गया कि राशन कार्ड संख्या 202007102116 सीमा गुप्ता पति- शशिकान्त प्रसाद के नाम से है जिसमें कुल 04 सदस्य है और इन सभी के नाम से अनाज का उठाव प्रति माह किया जा रहा है। सीमा गुप्ता द्वारा यह भी बताया गया कि जिस मकान में रहती है, वह मकान उनका है। इनका मकान लगभग 4000 स्कॉयर फीट में दो मंजिला मकान है जिसमें तीन फ्लैट है और एक फ्लैट निर्माणाधीन है। अन्य दो फ्लैट किराये पर दिया हुआ है। इनके कार्ड के एक सदस्य जो इनकी पुत्री प्रगति भारती है, वे विवाहित है। 


विदित है कि झारखण्ड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2017 के कंडिका 04 (III) (f) के अनुसार कार्डधारी को वैसे परिवार जिनके पास कमरों में पक्की दीवारों तथा छत के साथ तीन या इससे अधिक कमरों का मकान हो, अपवर्जन माना गया है। स्पष्ट है कि कार्डधारी सीमा गुप्ता द्वारा गलत तरीके से लाल कार्ड का उपयोग अबतक किया जा रहा है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका द्वारा उक्त राशन कार्ड को रद्द करने के साथ-साथ राशन उठाव की तिथि 10.11.2017 से अबतक उठाये गए राशन की वसूली करने का अनुशंसा भी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका से किया गया है।

दिनांक- 12 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1404

 दिनांक- 12 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1404


मुख्यमंत्री आमंत्रण फ़ुट्बॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिता बालक एवं बालिका 2022-23 का शुभारम्भ 13 दिसंबर को आउट्डॉर स्टेडीयम, दुमका में किया जायेगा। दो दिन चलने वाले इस जिला स्तरीय फ़ुट्बॉल प्रतियोगिता में अपने अपने प्रखंड से चयनित बालक एवं बालिका वर्ग के सिनीयर खिलाड़ी भाग लेंगे , ज्ञात हो कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा ज़िले के सभी प्रखंडो के पंचायतों में पंचायत स्तरीय आयोजन उपरान्त प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें विजेता टीम को अब जिला स्तर पर अपना जौहर दिखाना है , जिला स्तर पर विजेता एवं उपविजेता टीम आगामी ज़ोनल स्तरीय प्रतियोगता में दुमका जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे जो दुमका जिला में ही दिनांक 20 दिसंबर -23 दिसंबर तक आउट्डोर स्टेडीयम में आयोजित किया जायेगा, इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय द्वारा प्रारम्भिक तैयारी पूरी कर ली गयी है एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपायुक्त के माध्यम से टीम को भेजने हेतु सूचना दे दी गयी है इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी तूफ़ान कुमार पोद्दार ने सभी चयनित खिलाड़ी को बधाई देते हुए जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामना दिया ।

दिनांक-12 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1403

 दिनांक-12 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1403


दुमका में गांधी मैदान में आयोजित पलाश अजीविकोत्सव सरस मेला के तहत आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें क्विज कंपटीशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। इसी क्रम में एसएचजी ग्रुप की महिलाओं, जेएसएलपीएस की दीदी सहित अन्य महिलाएं जिन्हें सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम जेएसएलपीएस के तहत उनके जीवन में हुए बदलाव की जानकारी उपस्थित लोगों से साझा की गई। उन्होंने कहा सरकार के इस महत्वपूर्ण पहल के तहत राज्य भर में कई महिलाओं को आई वृद्धि हेतु कई माध्यम प्राप्त हुए हैं। समाज में सम्मान बड़ी है तथा अब उन्हें किसी पर निर्भर रहने की कोई आवश्यकता नहीं रहती है।


पलाश अजीविकोत्सव सरस मेला में ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं के प्रदर्शनी तथा बिक्री हेतु स्टाल लगाए गए हैं। दुमका जिला तथा राज्य भर के लोग मेले में पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं तथा महिलाओं के कार्य का प्रोत्साहन कर रहे हैं। 

लगातार इस मेले का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि इस मेले में शामिल होने वाले सभी विक्रेताओं को बड़ी संख्या में लोगों के समक्ष अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिल सके।


इस मेले में लगभग 150 स्टॉल और 15 खानपान के स्टॉल लगाए गए हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

दिनांक-12 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1402

 दिनांक-12 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1402


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 15 दिसंबर से पैक्स के माध्यम से धान क्रय किया जाना है।धान अधिप्राप्ति हेतु इस वर्ष जिले का लक्ष्य 80 हज़ार क्विंटल है।उपायुक्त ने कहा कि पैक्स संचालकों के साथ समय समय पर बैठक करें तथा धान क्रय करने हेतु आवश्यक निदेश देने का कार्य करें।निदेश दिया कि धान देने वाले किसानों को नियमानुसार ससमय राशि का भुगतान किया जाय।


बैठक में उन्होंने स्थानीय मीलर को आवश्यक सहयोग प्रदान करने को कहा है।


इसके उपरांत उपायुक्त ने राजस्व से संबंधित बैठक कर  सभी पदाधिकारियों को राजस्व संग्रह से संबंधित निदेश दिया।उन्होंने कहा कि सरकारी राजस्व की हानि किसी भी परिस्थिति में नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।सभी विभाग निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली का कार्य सुनिश्चित करें।


बैठक में उपायुक्त ने निदेश दिया मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना का लाभ योग्य लाभुकों को ससमय मिले इसे सुनिश्चित करें।साथ ही आवेदन का सत्यापन भी मिशन मोड किया जाय।

दिनांक-12 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1401

 दिनांक-12 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1401


आज सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या- दो , दुमका अंतर्गत हर घर जल राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत चलने वाले चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आज अंतिम दिन कार्यक्रम के उपरांत प्रशिक्षण का समायापन किया गया। प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्य एवं जिम्मेदारियां, ग्राम कार्य योजना तैयार करने में नजरी नक्शा एवं रिसोर्स मैपिंग आदि के सहयोग से पूरे गांव को दर्शा कर गांव की सूचनाएं कैसे एकत्रित की जाती है उसको लेकर विशेष रुप से केआरसी के डायरेक्टर डॉ उपेंद्र सिंह के द्वारा प्रशिक्षण में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंतिम दिन के प्रशिक्षण सत्र में केआरसी सीटेक्स जयपुर के संदर्भ विशेषज्ञ डॉ उपेंद्र सिंह जी एन शर्मा निर्मल चितौरा एवं सत्यनारायण शर्मा द्वारा दिया गया। सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण को पाकर बहुत ही खुश थे और प्रशिक्षण से पूरी तरह सीख कर अपने गांव को स्वच्छ और सूजल बनाने को लेकर बात कही। प्रशिक्षण के समापन सत्र एवं कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता अनुज कुमार मिश्रा, सहायक अभियंता, कनिया अभियंता एवं सभी जिला समन्वयक, आई.ई.सी ब्रजेश कुमार उपस्थित थे।

दिनांक-11 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1400

 दिनांक-11 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1400


माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम, माननीय कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल पत्रलेख, माननीय विधायक श्री बसंत सोरेन एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा पलाश अजीविकोत्सव सरस मेला 2022 का विधिवत उद्घाटन किया गया।


कार्यक्रम का संबोधन करते हुए माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम ने कहा कि आज के कार्यक्रम में ग्रामीण विकास की ओर से आप सभी को हार्दिक अभिनंदन है। सरस मेला के आयोजन का एक सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है कि ग्रामीण महिलाओं, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के आजीविका में वृद्धि की जाए। उनके आई वृद्धि तथा सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को नई पहचान देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं के रोजगार में वृद्धि हुई हैं तथा वे खुद स्वावलंबी बनी है। इससे राज्य में रोजगार की समस्या अवश्य ही कम होगी। कोविड-19 के दौरान जब पूरा देश में अफरा-तफरी मची हुई थी तब भी हमारी सरकार ने विभिन्न योजनाओं का निर्माण किया। वही योजनाएं अभी धरातल पर उतारा जा रहा है। हमारे इस मिशन का मात्र एक मकसद है कि गांव के लोगों को स्वावलंबी, सुखी और हर एक के चेहरे पर मुस्कान मिल सके। इस दिशा में ग्रामीण विकास विभाग कार्य योजना तैयार कर चुकी है। हमारी सखी मंडल की बहन कई वस्तु निर्माण करती है अब हम उन तक पहुंच कर उनकी बातों को सुनेंगे तथा अपने बातों को भी रखेंगे। इस प्रकार उनके सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। इस मेले में झारखंड के सभी जिले के स्टाल लगे हुए हैं यहां ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी स्टाल खोलकर बैठे हुए हैं। झारखंड में सत्य मंडल के देशों द्वारा उत्पादन तथा वस्तु का निर्माण किया जा रहा है। सभी वस्तुओं को एक साथ प्रदर्शित करने तथा अपनी कला को दुनिया में साबित करने का बहुत बड़ा माध्यम है। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त तथा स्वावलंबी बनाने का हमारा प्रयास जरूर पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि पलाश अजीविकोत्सव सरस मेला को लेकर महिला उद्यमियों में खास उत्साह है। उत्पादों के बिक्री व प्रदर्शनी के लिए जीविका, स्वरोजगार ( एसएचजी), व अन्य राज्यों की महिला उद्यमियों के लिए लगभग 150 स्टॉल लगाए गए है।इस मेले में लोककला, हस्तशिल्प कला, हैंडलुम के परिधान, हस्तनिर्मित गृह- सज्जा का सामान, खाद्द सामग्रि आदि सभी तरह के सामानों के स्टॉल्स लगाए गए है। इससे महिला उद्यमियों के जीविकोपार्जन में सहायक होगा। मेले के माध्यम से झारखंड की महिलाओं को भी व्यवसाय मॉडल के संबंध में जानकारी मिलेगी। मेला से यहां की महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी और सकारात्मक भूमिका रहेगी।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व महसूस होता है कि जो सपना 2011 में मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट ने देखा था, एन आर एल एम के तहत वह सपना आज जाकर धरातल पर उतरती हुई प्रतीत हो रही है। एनआरएलएम जिसका नोडल एजेंसी जेएसएलपीएस है। हमारे अंडर प्रिविलेज दीदियों और बहनों को एंपावर करने के लिए है। सेल्फ एंप्लॉयमेंट को प्रमोट करने के लिए है। और इसके तहत माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश पर और माननीय मंत्री आलमगीर आलम साहब के मार्गदर्शन में निरंतर नई उपलब्धियां हासिल की जा रही है। जिस की गवाही महिलाओं के चेहरे पर एक आशा भरी मुस्कान, एक उम्मीद जो वर्तमान सरकार से है, इस संस्था से है। और इस तरह के आयोजन से इनके कर्मों को सम्मान देती है। जो उनके उत्पादों को बाजार देती है। रांची के कांके स्थित कृषि विभाग का एक बड़ा भूखंड पलाश मार्ट के लिए एनओसी दी गई है। यह मार्ट बहुत ही अच्छे जगह पर बनेगा। यहां से लोग खरीदारी करेंगे तथा वस्तुओं को बाजार मिलेगा। संथाल परगना जैसे सुदूर प्रदेश में राज्य स्तरीय इस मेले का आयोजन करना माननीय मंत्री आलमगीर आलम के सोच को दर्शाता है तथा आपके प्रति प्यार को दिखाता है तथा स्थानीय विधायक श्री बसंत सोरेन के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए यह मेला प्रतीत होता है। हमारा प्रयास है कि राज्य के सभी महिलाओं को एक सम्मान मिले उनके सपनों को सच करें। विभिन्न अवसर देकर उन्हें प्रमोट किया जा सके। आप सभी महिलाओं के लिए एक अवसर है। आप अपने आप किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहेंगे, आपकी खुद की इनकम बढ़ेगी। महिलाओं को अपने परिवार में, अपने गांव में, प्रशासन में सम्मान का इजाफा मिला है। शासन प्रशासन मिलकर आपके हर सपने को पूरा करने के लिए निरंतर कार्य योजना तैयार कर धरातल पर उतार रही है। आने वाले दिनों पर हम चाहते हैं कि दुनिया ऑर्गेनिक खेती पर ध्यान दें आपके उत्पाद का संवर्धन हो, मूल्यवर्धन हो। उसके लिए आपको वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की जरूरत है। उत्पाद बढ़ाने की जरूरत है। सरकार आपको सहायता देगी। अनुदानित दर पर कृषि विभाग द्वारा मशीन से लेकर ट्रैक्टर तक दिया जाता है। 90 तथा 100 परसेंट अनुदान पर खेती के लिए रवि फसलों के लिए बीज तक उपलब्ध कराया गया है। आपके मनोबल को बढ़ाने के लिए हमने कहीं कोई कसर नहीं छोड़ा है।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री बसंत सोरेन ने कहा कि यह सरस मेला अपने आप में एक अद्भुत है। आज यहां की माताएं और बहनों की मेहनत का रूप हम लोग के बीच में है। हम देश विदेशों के बाजार को बताने में सक्षम है कि हमारे हाथों में क्या हुनर है। कुछ दिन पहले दुमका उपायुक्त महोदय के साथ घाशीपुर पंचायत पहुंचे थे। वह हमने जो कलाकृति, हुनर हमने देखा और जो जानकारी प्राप्त हुई कि यहां के माताएं बहने जो वस्तु का निर्माण करती हैं। वह देश में ही नहीं विदेश में सप्लाई होता है।  हमें गर्व है कि ऐसी जगह को ऐसी जगह से हम विधायक हैं जहां की माताएं बहने अपनी कला को विदेशों में प्रदर्शित करती हैं। यह बहुत बड़ी गौरव की बात है। इसके लिए मैं राज्य सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि सरकार निरंतर यहां की माताओं बहनों के सशक्तिकरण हेतु कई कार्य कर रही है। और मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी हुनर को पूरे देश में ही नहीं विदेशों में भी पहचान मिलेगा। मैं दुमका का विधायक होने के नाते आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं हर समय आपके साथ हूं, कोई भी आवश्यकता हो किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता हो आप मुझे सीधा संपर्क करें मैं आपके साथ हूं। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष जॉइस बेसरा ने कहा कि आज का यह मेला दुमका के लिए बहुत जरूरी था। हमारी सरकार में दूरदर्शिता है। इन महिलाओं को जो बहुत ही गरीब है उनको एक बाजार उपलब्ध कराया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान हमने देखा है गांव की महिलाओं को कई तकनीकों से जोड़कर वस्तु निर्माण कराया जा रहा है जैसे चटाई, रुमाल, टेबल क्लॉथ, मोमबत्ती, अगरबत्ती, मशरूम इत्यादि का निर्माण किया जा रहा है। अपने हुनर का इस्तेमाल कर महिलाएं अब किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहेंगे। माननीय मुख्यमंत्री महिलाओं को बाजार उपलब्ध कराने में तत्पर है। आने वाले दिनों में ये एक औद्योगिक क्रांति साबित होगी। अगर इस तरह के मेले का आयोजन होता रहेगा तो पूरे वर्ष मेहनत कर महिलाएं और उत्सुकता से कई वस्तुओं का निर्माण करेंगी तथा मेले से उन्हें आई वृद्धि भी होंगी।


संबोधन के उपरांत सभी माननीय अतिथियों द्वारा गांधी मैदान में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया गया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत पाइका, छऊ नृत्य, प्राचीन लोकनृत्य नटुवा, शिकारी जैसी अद्भुत नृत्य रूपों के कार्यक्रम का आयोजन हुआ।