Tuesday, 27 December 2022

दिनांक-21 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1433

 दिनांक-21 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1433


प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन


मुख्यमंत्री आमंत्रण फ़ुट्बॉल प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता बालक एवं बालिका 2002-23 का समापन आज कमार दुधानी स्थित फ़ुट्बॉल  स्टेडीयम में किया गया, इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि संथाल परगना प्रमंडल के डी॰आई॰जी॰ श्री सुदर्शन प्रसाद मंडल थे , उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फ़ाइनल मैच का शुभारम्भ किया एवं महिला वर्ग के विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रोफ़ी एवं पारितोषिक प्राइज़ का वितरण किया , विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री सुधीर कुमार मंडल उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौशला बढ़ाया तथा बालक वर्ग में विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरुष्कार प्रदान किये। उन्होंने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को कहा कि वे मेहनत करें और आगे बढ़े पीछे से उनका हाथ खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा, दो दिनो तक फ़ुट्बॉल के इस घमासान जंग में बालक वर्ग में गोड्डा की टीम विजेता हुई एवं उपविजेता के रूप में पाकुड की टीम विजयी हुई , निर्णायक अवधि में स्कोर शून्य शून्य होने के कारण  पेनल्टी शूट आउट के माध्यम से मैच का फ़ैसला किया गया जिसमें गोड्डा 5 एवं पाकुड 4 गोल करने में सफल रही वही बालिका वर्ग में पाकुड की टीम विजेता एवं साहिबगंज की टीम उपविजेता रही , जिसमें पेनल्टी शूट आउट में पाकुड की ने 1 -0  से बढ़त बनाते हुए जीत अपने नाम की।  अंत में जिला खेल पदाधिकारी श्री तूफ़ान कुमार पोद्दार ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिए एवं खिलाड़ियों शुभकामनाएँ दी 

No comments:

Post a Comment