दिनांक-30 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1446
जिला स्तरीय चार दिवसीय रिफ्रेशेर कार्यक्रम का आयोजन
deployed Barefoot Technicians को चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
आज शुक्रवार को डीआरडीए सभागार दुमका में मनरेगा अंतर्गत Barefoot Technicians का जिला स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री चंद्रशेखर पांडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर जिला जीआईएस समन्वयक श्वेताभ कमल चौधरी व जिला एनआरएम समन्वयक चंदन कुमार ,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सीताराम मुर्मू, सहायक अभियंता विकास कुमार, कनीय अभियंता जयदेव सोरेन व संदीप कुमार BPO ,DRDA दुमका द्वारा गुड गोवर्नन्स, सिक्योर सॉफ्टवेयर के माध्याम् से प्रकलं करने की विधि, विभिन्न तरह के योजनाओं के चयन के संबंधित जानकारी, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन व GIS आधारित NRM प्लानिंग अथवा कृषि व पशुपालन कर किसानों की आजीविका को कैसे बेहतर किया जा सकता है, साथ ही वर्षा के पानी का संचयन कर सिंचाई की समस्या के निदान पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही क्षेत्र भ्रमण कराके प्रायोगिक तौर पे layout एवं योजनाओ की मापी तथा गुणवत्ता के विषय के बारे में विस्तार पूर्वक जनकारी दी गयी। और अंतिम दिवस मे उनका परीक्षा भी लिया गया।
इस प्रशिक्षण में दुमका जिला के सभी barefoot Technician उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment