Sunday, 25 December 2022

दिनांक- 09 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1396

 दिनांक- 09 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1396


उपायुक्त माहोदय, दुमका के निदेशानुसार प्रखण्ड सभागार दुमका में दुमका प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के आठवी, नवमी और ग्यारहवी वर्ग के छात्र/छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें 16 विद्यालयों के 44 टीमों द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया । प्रत्येक टीम में दो-दो छात्र / छात्राएं शामिल हुए। क्विज प्रतियोगिता की विजेताओं की घोषणा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता में सिद्धो-कान्हू उच्च विद्यालय, दुमका के छात्र आशुतोष आनन्द और आदित्य कुमार प्रथम स्थान, सिद्धो-कान्हू उच्च विद्यालय, दुमका के छात्र आदेश रंजन और अभिजीत झा द्वितीय स्थान तथा +2 जिला स्कूल दुमका के छात्र अंकित कुमार और भाष्कर कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । क्विज प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त  गौतम मोदी, परिक्ष्यमान उपसमाहर्त्ता, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा), दुमका, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, दुमका प्रखण्ड तथा अन्य प्रखण्ड कर्मियों के द्वारा सहयोग किया गया। 

No comments:

Post a Comment