दिनांक-23 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1435
सन्नी राज, प्रशिक्षु आई०ए०एस० -सह- सहायक समाहर्त्ता, दुमका द्वारा सदर प्रखण्ड दुमका अन्तर्गत घासीपुर पंचायत के मोहली टोला में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मोहली टोला घासीपुर का निरीक्षण किया गया तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से बातचीत किया गया। सन्नी राज, प्रशिक्षु आई०ए०एस० -सह- सहायक समाहर्त्ता, दुमका की उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुर्नरगठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सोनू हॉसदा, उपाध्यक्ष श्रीमति उर्मिला हाँसदा, संयोजिका रूकमा मोहलीन तथा दो रसोईया हेमावती मराण्डी और अनिता मोहलीन को सर्वसम्मति से विद्यालय की देख-रेख तथा मध्याहून भोजन योजना की देख-रेख के लिए चुना गया । इस बैठक में विद्यालय की मरम्मति, रंगाई पोताई आदि करने का निर्णय लिया गया । इसके लिए कनीय अभियंता, मनरेगा को निदेश दिया गया कि दो दिनों के अन्दर प्राक्कलन तैयार करें ताकि अविलम्ब कार्रवाई किया जा सके ।
बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर, घासीपुर पंचायत की मुखिया, सी०आर०पी०, विद्यालय के शिक्षक एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment