दिनांक- 14 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1415
शिकारीपाड़ा को हराकर जरमुंडी बना मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता...
आउट्डोर स्टेडीयम दुमका में आज मुख्यमंत्री आमंत्रण जिला स्तरीय फ़ुट्बॉल प्रतियोगिता 2022-23 का सफलता पूर्वक समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुमका के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए फ़ाइनल मैच के विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रोफ़ी प्रदान किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हार ना मानना ही जीत की निशानी है , खिलाड़ी तब नही हारता जब कि वो कोशिश करना ना छोड़े। जिला पदाधिकारी तुफ़ान कुमार पोद्दार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए छोटे छोटे कमियों को दूर करने की नसीहत दी । दूसरे दिन के इस फ़ाइनल मैच में ज़रमुंडी ने पेनल्टी शूट आउट में शिकारीपाड़ा को 5-4 से शिकस्त देते हुए ट्रोफ़ी पर अपना क़ब्ज़ा जमाया । वही बालिकाओं के फ़ाइनल मैच में काठीकुंड ने रानिश्वर को 3-2 से शिकस्त देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किये।
No comments:
Post a Comment