दिनांक-12 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1403
दुमका में गांधी मैदान में आयोजित पलाश अजीविकोत्सव सरस मेला के तहत आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें क्विज कंपटीशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। इसी क्रम में एसएचजी ग्रुप की महिलाओं, जेएसएलपीएस की दीदी सहित अन्य महिलाएं जिन्हें सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम जेएसएलपीएस के तहत उनके जीवन में हुए बदलाव की जानकारी उपस्थित लोगों से साझा की गई। उन्होंने कहा सरकार के इस महत्वपूर्ण पहल के तहत राज्य भर में कई महिलाओं को आई वृद्धि हेतु कई माध्यम प्राप्त हुए हैं। समाज में सम्मान बड़ी है तथा अब उन्हें किसी पर निर्भर रहने की कोई आवश्यकता नहीं रहती है।
पलाश अजीविकोत्सव सरस मेला में ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं के प्रदर्शनी तथा बिक्री हेतु स्टाल लगाए गए हैं। दुमका जिला तथा राज्य भर के लोग मेले में पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं तथा महिलाओं के कार्य का प्रोत्साहन कर रहे हैं।
लगातार इस मेले का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि इस मेले में शामिल होने वाले सभी विक्रेताओं को बड़ी संख्या में लोगों के समक्ष अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिल सके।
इस मेले में लगभग 150 स्टॉल और 15 खानपान के स्टॉल लगाए गए हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment