दिनांक-20 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1429
आज मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो के निदेशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, दुमका अमित कुमार राम, एन0टी0सी0पी0, दुमका के नोडल पदाधिकारी डॉ0 ऐनी एलिजाबेथ टुडू, जिला परामर्शी तम्बाकू विजय मराण्डी, जिला परामर्शी कुष्ठ राजेश वर्मा के साथ मिलकर फुलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आस-पास, शिवपहाड़ चौक, ग्राण्ट स्टेट, लाल पोखरा रोड, दुमका में प्रतिबंधित पान मसाला एवं अन्य तम्बाकु उत्पाद के बिक्री पर रोक हेतु औचक छापामारी की गई। ज्ञातव्य है कि अस्पताल एवं विद्यालयों के 100 मीटर के रेंज में किसी भी प्रकार के पान मसाला एवं अन्य नशीले पदार्थो के बिक्री करना सख्त मनाही है। सदर अस्पताल एवं सिविल सर्जन कार्यालय के आस-पास के बिक्रेताओं को सख्त हिदायत दिया गया कि पान मसाला एवं अन्य नशीले पदार्थो की बिक्री नहीं करें। छापामारी के क्रम में पाये गये प्रतिबंधित पान मसाला को नष्ट कराया गया। साथ ही कोटपा 2003 के तहत् तम्बाकू, सिगरेट, इत्यादि बेचने वाले 05(पाँच) बिक्रेंताओं पर भी अर्थदण्ड लगाया गया एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रतिबंधित मसाला के बिक्री पर रोक हेतु छापेमारी का कार्य जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment