Sunday 25 December 2022

दिनांक-08 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1392

 दिनांक-08 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1392


अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने कहा कि दिनांक-10.12.2022 से 20.12.2022 तक गॉधी मैदान दुमका में सरस मेला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के दौरान दुमका शहर में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। जो निम्न प्रकार से हैः-

1. दुमका नगर में भारी वाहनों के लिए नो इन्ट्री प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान कोई भी भारी वाहन यथा ट्रक, मालवाहक वाहन इत्यादि विजयपुर मार्ग, दुधानी चौक एवं रामपुर चौक, फुलो-झानो चौक से दुमका की ओर परिचालन नहीं करेगा। अर्थात उसका नो इन्ट्री रहेगा। 

2. दिनांक-10.12.2022 से 20.12.2022 तक बसों का परिचालन बस स्टैण्ड से पोखरा चौक होते हुए षिवपहाड़ चौक से फुलो झानो चौक से पाकुड़, भागलपुर, जामताड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा उसी मार्ग से बस स्टैण्ड दुमका में प्रवेष करेंगे। 

3. उक्त अवधि में बंगाल की ओर जाने वाले बसों का परिचालन बस स्टैण्ड से डी0सी0 चौक, पुलिस लाईन होते हुए षिकारीपाड़ा, रानेष्वर होते हुए बंगाल की ओर प्रस्थान करेंगे तथा उसी मार्ग से दुमका बस स्टैण्ड में प्रवेष करेंगे। 

4. सरस मेला के आयोजन स्थल अर्थात गॉधी मैदान दुमका के समक्ष चार पहिया वाहनों यथा कार इत्यादि का परिचालन नगर पालिका चौक से सिंधी चौक होते हुए रिलायन्स मार्ट के सामने से निर्धारित किया जाता है। 

5. दो पहिया वाहन का परिचालन गॉधी मैदान के पास तक निर्धारित है, किन्तु पार्किंग हेतु गॉधी मैदान के दक्षिण की ओर बाहर तरफ सड़क के एक किनारे निर्धारित है। साथ ही गॉधी मैदान दुमका के अन्दर प्रवेष द्वार के बांयी छोर पर शुल्क आधारित  पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 

6. गॉधी मैदान के बाहर जितने भी टोटो एवं टैम्पु की पार्किंग की जाती है। वह दिनांक-10.12.2022 से 20.12.2022 तक मैक्सी स्टैण्ड में पार्किंग करेंगे तथा वहीं से अपना परिचालन करेंगे। 

No comments:

Post a Comment