Wednesday, 21 December 2022

दिनांक-5 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1380

 दिनांक-5 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1380


उपायुक्त की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में उपायुक्त ने मोबाइल मेडिकल वैन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। तथा नियमानुसार आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए पुनः 1 मोबाइल मेडिकल वैन क्रय करने का निदेश दिया।


इस दौरान जानकारी दी गई कि 22 में से 17 स्कूल में साइंस एवं मैथ लैब बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। इस कार्य हेतु एक विद्यालय में लगभग 15 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड के वरीय पदाधिकारी भ्रमण के दौरान विद्यालय जाकर कार्य की गुणवत्ता की जांच करें।


130 विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम बनाया जाना है। जानकारी दी गई कि 57 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम तैयार कर हैंडओवर भी कर दिया गया है। 25 दिसंबर तक शेष 73 विद्यालयों का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा।


जानकारी दी गई थी नीति आयोग के राशि से 2060 आंगनबाड़ी केंद्रों में वाटर फिल्टर स्थापित किए जाने हैं जिनमें 1717 आंगनबाड़ी केंद्रों में वाटर फिल्टर अधिष्ठापन किया जा चुका है।


नीति आयोग द्वारा 50 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है जानकारी दी गई कि 41 आंगनबाड़ी केंद्र के कार्य को पूर्ण कर हैंडोवर कर दिया गया है उपायुक्त ने निर्देश दिया कि शेष बचे 9 आंगनबाड़ी केंद्र के कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करें।


उपायुक्त ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की राशि से सभी आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल हेतु टंकी अधिष्ठापन किया गया था उन्होंने निर्देश दिया कि किन आंगनबाड़ी केंद्रों में उक्त टंकी चालू अवस्था में है इसकी सूची तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें।


इस दौरान उन्होंने फीमेल लिटरेसी एनहांसमेंट प्रोग्राम, लाइब्रेरी डेवलपमेंट,स्कील एंपावरमेंट,सोलर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई से संबंधित जानकारी प्राप्त की।


बैठक में उप विकास आयुक्त सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment