दिनांक- 12 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1404
मुख्यमंत्री आमंत्रण फ़ुट्बॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिता बालक एवं बालिका 2022-23 का शुभारम्भ 13 दिसंबर को आउट्डॉर स्टेडीयम, दुमका में किया जायेगा। दो दिन चलने वाले इस जिला स्तरीय फ़ुट्बॉल प्रतियोगिता में अपने अपने प्रखंड से चयनित बालक एवं बालिका वर्ग के सिनीयर खिलाड़ी भाग लेंगे , ज्ञात हो कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा ज़िले के सभी प्रखंडो के पंचायतों में पंचायत स्तरीय आयोजन उपरान्त प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें विजेता टीम को अब जिला स्तर पर अपना जौहर दिखाना है , जिला स्तर पर विजेता एवं उपविजेता टीम आगामी ज़ोनल स्तरीय प्रतियोगता में दुमका जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे जो दुमका जिला में ही दिनांक 20 दिसंबर -23 दिसंबर तक आउट्डोर स्टेडीयम में आयोजित किया जायेगा, इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय द्वारा प्रारम्भिक तैयारी पूरी कर ली गयी है एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपायुक्त के माध्यम से टीम को भेजने हेतु सूचना दे दी गयी है इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी तूफ़ान कुमार पोद्दार ने सभी चयनित खिलाड़ी को बधाई देते हुए जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामना दिया ।
No comments:
Post a Comment