Sunday 25 December 2022

दिनांक- 20 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1429

 दिनांक- 20  दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1429


प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


मुख्यमंत्री आमंत्रण फ़ुट्बॉल प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता बालक एवं बालिका 2002-23 का शुभारम्भ आज 20 दिसंबर को फ़ुट्बॉल स्टेडीयम कमार दूधाननी दुमका में किया गया। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिरूप सिन्हा थे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फ़ुट्बॉल में किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिला तथा प्रमंडल का नाम रौशन करने के लिए उत्साहवर्धन एवं प्रेरित किया , इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री सुधीर कुमार मंडल, उपसमहर्ता सामान्य शाखा सुश्री सुप्रिया एक्का, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा सुश्री नूपुर कुमारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।  जिला खेल पदाधिकारी श्री तुफ़ान कुमार पोद्दार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्टेडीयम में उपस्थित सभी खिलाड़ी प्रशिक्षक मैनेजर एवं खेलप्रेमी का अभिनंदन एवं आभार प्रकट करते हुए अनुशासन के साथ खेल को खेलने एवं खेलभावना का सकारात्मक परिचय देने का आह्वान किया ,उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पंचायत एवं गाँव के हर बच्चे तक खेल को पहुँचाना चाहती है इसी क्रम में खेल एवं खिलाड़ीयों के विकास के लिए सरकार तत्पर होकर हर सम्भव कोशिश कर रही है । अंत में जिला खेल पदाधिकारी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिए एवं खिलाड़ियों शुभकामनाएँ दी। बताते चले कि यह प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में संथाल परगना का प्रतिनिधित्व करेगी ।


आज का मैच बालक 

पाकुड़ बनाम देवघर, 

विजेता - पाकुड़ 5/0 से

साहिबगंज बनाम दुमका, विजेता दुमका 2/1

से दुमका B बनाम पाकुड़ B विजेता दुमका 3/1से 


बालिका वर्ग

 दुमका बनाम देवघर, विजेता देवघर 2/0 से

जामताड़ा बनाम साहिबगंज, विजेता साहिबगंज 4/3 से 


कल होने वाले बालक का मैच

1, जामताड़ा/ देवघर

2, गोड्डा/ पाकुड़

3, दुमका/जामताड़ा 


बालिका वर्ग

1, दुमका/पाकुड़

2, देवघर/साहिबगंज

No comments:

Post a Comment