दिनांक-27 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1441
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग, दुमका की विभिन्न योजनाओं, यथा- "प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना", मोटरचालित नाव एवं वेद व्यास आवास योजना के तहत जिला स्तरीय समिति” (DLC) / चयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई ।
"प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि देश में मछली पालन को बढ़ावा देने, मत्स्य कृषकों की आय दुगनी करने, पूरे देश में मत्स्य पालन क्षेत्र में रोजगार सृजन एवं फसलोत्तर क्षति (Post Harvest Losses)को 25% से घटाकर 10% करने आदि कार्यों हेतु महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना प्रारम्भ की गई है। यह योजना प्रथम चरण में 5 वर्षों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक लागू की गई है। इस योजना का उद्देश्य मछली उत्पादन और उत्पादकता गुणवत्ता, प्राद्योगिकी के बुनियादी ढांचे और मत्स्य पालन प्रबंधन ढांचा और मछुआरों के कल्याण की स्थापना, आधुनिकीकरण एवं मजबूती प्रदान करना है।
इस योजनान्तर्गत सामान्य एवं अ०ज०जा० / अ०जा० कोटि के लाभुकों को इकाई लागत का क्रमशः 40% एवं 60% अनुदान देय है। साथ ही सभी कोटि की महिला लाभुकों को इकाई लागत का 60% अनुदान देय है। शेष राशि लाभुक का अंशदान होगा।
DLC की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के आलोक में 14 विभिन्न योजनान्तर्गत (यथा-नये रियरिंग तालाब का निर्माण, ग्रो० आउट तालाब, बायोफ्लॉक तालाबों का निर्माण, बड़े आकार का आर०ए०एस० की स्थापना, बायोफ्लॉक टैंक (07 टैंक, 25 टैंक एवं 50 टैंक), छोटे आकार के आर०ए०एस० की स्थापना, कोल्ड स्टोरेज, आईसबॉक्स के साथ मोटरसाईकिल, मछली बिक्री के लिए आईसबॉक्स के साथ तीन पहिया वाहन (ई-रिक्शा भी) एवं आईसबॉक्स के साथ साईकिल ) 130 लाभुकों का चयन किया गया।
"तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास एवं जीर्णोद्धार योजना" अंतर्गत जलाशयों में मछली पालन / शिकारमाही के दौरान मत्स्य पालकों की सुरक्षा तथा आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली मोटरचालित नाव की माँग को ध्यान में रखते हुए दुमका जिले के जलाशय मत्स्यजीवी सहयोग समिति, मोटरचालित नाव उपलब्ध कराया गया है। मोटरचालित नाव का इकाई मूल्य मो0 4,45,000 /- रू० मात्र आकलित है, जिसमें 90% अथवा 4,00,500/- रू० मात्र सरकारी अनुदान है, शेष 10% राशि का वहन लाभुक समितियों द्वारा स्वयं किया गया है। मोटरचालित नाव का संचालन तथा रख-रखाव की जिम्मेवारी संबंधित लाभुक मत्स्यजीवी सहयोग समिति की होगी
"वेद-व्यास आवास निर्माण योजनान्तर्गत मत्स्य विभागीय लाभुक चयन समिति की बैठक भी सम्पन्न हुई जिसमें लक्ष्य के अनुरूप अ०ज०जा० एवं अ०जा० के कोटि अंतर्गत मसलिया एवं जरमुण्डी प्रखंड के 20 लाभुकों का चयन किया गया। इस योजनान्तर्गत चयनित लाभुकों को प्रति इकाई आवास निर्माण के लिए मो0 120000 /- रू० मात्र आर्थिक सहायता देय है।
बैठक में कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल, दुमका / जिला पशुपालन पदाधिकारी, दुमका/अग्रणी बैंक प्रबंधक, दुमका/सरकार द्वारा मनोनित मत्स्य पालक के प्रतिनिधि सदस्य / मत्स्य जीवी सहयोग समिति के प्रतिनिधि सदस्य / प्रगतिशील मत्स्य कृषक, जिला मत्स्य पदाधिकारी - सह - मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, दुमका/ मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment