Sunday 25 December 2022

दिनांक-09 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1394

 दिनांक-09 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1394


आज शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-2 दुमका अंतर्गत हर घर जल राष्ट्रीय जल जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति सदस्य पंचायत राज संस्था प्रतिनिधि, क्रियान्वयन सहयोगी एजेंसी सदस्यों की चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला( L-3) का आयोजन के.आर.सी,  सेंटर फॉर डेवलपमेंट कम्युनिकेशन एंड स्टडीज , जयपुर के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन विधिवत रूप से माननीय जिला परिषद उपाध्यक्ष, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 2, दुमका के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के रूप में ग्राम पंचायत के मुखिया, जल सहिया दीदी, सेविका, सहिया एवं वार्ड सदस्य उपस्थित रहे। कार्यशाला में संबंधित सभी प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन के सभी उद्देश्य एवं स्वच्छ भारत मिशन फेस टू के सभी उद्देश्य को चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक मॉडल मॉड्यूल फ्रेमवर्क तैयार कर प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसके उपरांत सभी प्रतिभागी अपने अपने ग्राम क्षेत्र में जाकर अपनी भूमिकाएं और उत्तरदायित्व को समझते हुए अपने गांव में जाकर जल जीवन मिशन के उद्देश्य को सफल बनाएंगे। कार्यक्रम में जिला समन्वयक आईसी, ब्रजेश कुमार, सहायक अभियंता प्रेम बंधन कक्षप, जिला समन्वयक प्रसनजीत कुमार मंडल एवं सभी प्रखंड समन्वयक सोशल मोविलाइजर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment