दिनांक-09 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1398
बिना परमिट के परिचालित होने वाले ऑटो रिक्सा को जप्त करने की कार्यवाई प्रारंभ की गयी है। इसी क्रम में जरमुंडी थाना अंतर्गत आरटीए एवं डीटीओ द्वारा संयुक्त जांच कर 7 ऑटो रिक्सा को परमिट नहीं रहने के कारण जप्त किया गया। इसी प्रकार नगर थाना में 5 ऑटो रिक्सा को परमिट नहीं रहने तथा अन्य कागजात नहीं रहने के कारण जप्त किया गया। यह संयुक्त रूप से डीटीओ कार्यालय एवं आरटीए कार्यालय द्वारा किया गया। जिसमें आरटीए तथा डीटीओ कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment