दिनांक- 13 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1407
उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका द्वारा दुमका प्रखण्ड अन्तर्गत तथा दुमका नगर क्षेत्र अन्तर्गत सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को यह निदेशित किया गया है कि ऐसे राशन कार्डधारियों की सूची उपलब्ध कराये जो सुखी सम्पन्न एवं सक्षम परिवार से आते हो, जिनका विवाह हो चुका है, जिनका मृत्यु हो गया और जिनका नाम दो अलग-अलग राशन कार्ड में दर्ज है। विदित हो कि सुखी सम्पन्न परिवारों, चार पहिया वाहन मालिकों आदि के द्वारा राशन कार्ड रखने की शिकायत प्राप्त होते रखता है, जिसपर अभी तक कई कारवाईयाँ भी की गयी है । जिसके चलते पिछले तीन महीनों में लगभग 300 से अधिक कार्डधारियों ने अपने - अपने कार्ड को सरेन्डर कर दिया गया है। इस संबंध में यदि जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा आवश्यक कारवाई नहीं करने पर उनके जन वितरण प्रणाली दुकानों के अनुज्ञाप्ति को रद्द करने की अनुशंसा कर दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment