दिनांक-26 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1438
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में खनन टास्क टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के कार्यवाई की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी से ली। बैठक के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि अंचल अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अधीन अवैध उत्खनन और परिवहन के नियमित जांच करेंगे और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करेंगे। प्रति माह दो बार टास्क फोर्स द्वारा अभियान चलाकर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करे।
पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध रूप से खनन करने व ढोने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए। संपर्क स्तर को बढ़ाकर अवैध खनन करने वालों की सूची तैयार कर पूरी फोर्स के साथ छापेमारी करें।
उपायुक्त ने अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में स्थित चेक नाकों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य की जानकारी देने एवं वन एवं खनन चालान सहित सभी तरह के दस्तावेजों की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अवैध खनन को रोकने हेतु उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण कर अवैध मुहानों सहित अवैध खनन के विरुद्ध कारवाई करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में प्रशिक्षु आईएफएस, अपर समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना के थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment