दिनांक- 14 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1412
उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार दुमका प्रखण्ड अन्तर्गत दरबारपुर पंचायत के जीतपुर गाँव का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा किया गया। जीतपुर गाँव को पुरी तरह से स्वच्छ बनाने के लिए चयन किया गया है । इस गाँव में कुल 52 परिवार रहते है जहाँ चौदह घरों में शौचालय नहीं है। ग्राम स्वच्छता के तहत इन सभी चौदह घरों में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है । इस गॉव में एक प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र है जहाँ पेयजल की व्यवस्था है। यहाॅ भी शौचालय का निर्माण करने हेतु ग्राम सभा के द्वारा निर्णय लिया गया है। इस गाँव में साप्ताहिक हटिया लगता है जहाँ सामुदायिक शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त आठ घरों में वर्मी कम्पोस्ट, तीन नाडेप और एक इन्सिनेटर बनाने के लिए ग्राम सभा के द्वारा पारित किया गया है। जीतपुर गाँव को स्वच्छ बनाने के लिए प्रखण्ड स्तर पर एक टीम का गठन किया गया है जिसके समुचित देख-रेख में उक्त सभी कार्यो का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment