दिनांक-3 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1372
उपायुक्त ने अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कड़हरबिल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त ने अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के नव निर्मित भवन की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।उन्होंने शेष बचे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश दिया। वर्तमान में पठन पाठन चल रहे भवन का भी उन्होंने निरीक्षण किया एवं विद्यालय के छात्राओं से बात की।जानकारी दी गयी कि वर्तमान में विभिन्न कक्षाओं में कुल 248 छात्राएं छात्रावास में रहकर पठन पाठन कर रही हैं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के रसोईघर का निरीक्षण किया।उन्होंने रसोई में कार्यरत महिलाओं से बात की।उन्होंने कहा कि रसोई घर में स्वच्छ रहे।सब्जियों को बेहतर ढंग से रखा जाय।प्रत्येक दिन के लिए निर्धारित मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन दी जाय।
उन्होंने विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को निदेश दिया कि विद्यालय परिसर साफ रहे।विद्यालय में पड़े कूड़े का निस्तारण किया जाय।कहा कि वैसे सामान जो उपयोग में नहीं है उसे परिसर से अविलंब हटाने का कार्य करें।विद्यालय के शौचालय की नियमित सफाई हो इसे सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि समय समय पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराएं।
इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न कक्षाओं का भी निरीक्षण किया।उन्होंने बच्चों से विद्यालय में हो रहे पठन पाठन एवं सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
उपायुक्त ने बच्चों से कहा कि आपकी पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आये इस हेतु सरकार द्वारा आपको कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।खूब मन लगाकर पढ़ें।पाठ्यक्रम से संबंधित किसी प्रकार की समस्या हो तो अपने शिक्षकों से बात करें।
No comments:
Post a Comment