Wednesday, 21 December 2022

दिनांक-5 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1378

दिनांक-5 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1378


ग्राम जल स्वच्छता समिति के सक्रिय सदस्य मुखिया, जल सहिया,स्वास्थ सहिया एवं वार्ड सदस्यों का चार दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय सुविधा रेजीडेंसी दुमका में प्रारंभ किया गया।


केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से संचालित हर घर जल,जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत दुमका जिले के प्रमंडल संख्या-01 के सभी प्रखंडों यथा शिकारीपाड़ा, गोपीकंदर,रानीश्वर एवं काठीकुंड के 23 ग्राम पंचायत के ग्राम जल स्वच्छता समिति के सक्रिय  सदस्य चार दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।


चार दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा जॉयेस बेसरा ने दीप प्रज्वलित कर किया।उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के कार्यों को ससमय पूर्ण करने हेतु उपस्थित सभी प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।साथ ही जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से धरातल पर उतारने को कहा।


कार्यशाला में जिला परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुधीर मंडल ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए।


प्रशिक्षण केआरसी टीम सीडैकस,जयपुर के डायरेक्टर डॉ उपेंद्र सिंह, जी एन शर्मा, सत्यनारायण शर्मा द्वारा दिया गया।


प्रशिक्षण का सफल क्रियान्वयन में जिला समन्वयक आईईसी जल जीवन मिशन सनाउल अंसारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीओ प्रेम बंधन कच्छप,प्रखंड समन्वयक विकास मिश्रा,रितेश सोरेन एवं रंजू कुमारी भी उपस्थित रहे‌।इस प्रशिक्षण में गांव में पेयजल योजना निर्माण,संचालन,रखरखाव एवं  क्रियान्वयन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment