Sunday, 25 December 2022

दिनांक- 13 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1408

 दिनांक- 13 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1408

 


उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार  प्रखण्ड सभागार दुमका में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा विकास योजनाओं की समीक्षा किया गया। जिसमें मनरेगा से संबंधित मानव दिवस सृजन, कल्याण विभाग का पशु शेड, सोकपीट तथा योजनाओं की पूर्णताः के संबंध में सभी रोजगार सेवक को निदेश दिया गया कि अगले दस दिनों में कार्यो में प्रगति लाना सुनिश्चित करें । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से संबंधित आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया। अगले पन्द्रह दिनों में सभी बिरसा आवासों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय और पेयजल का पुनः सर्वे कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराये । समीक्षा के दौरान पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि चार आंगनबाड़ी केन्द्रों में 15वीं वित्त की राशि से शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। 15वीं वित्त से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अगले दस दिनों में अधिक से अधिक योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया गया ।समीक्षा के दौरान सात पंचायतों के पंचायत सचिव द्वारा दिव्यांगों की सूची उपलब्ध कराया गया जिनके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं है। इसके लिए उपायुक्त महोदय से अनुरोध कर दुमका प्रखण्ड मुख्यालय में दिव्यांगों के लिए दिव्यांग प्रामाण पत्र बनाने हेतु कैम्प लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अन्तर्गत पंचायत सचिवों के द्वारा कुल 51 ( एकावन) आवेदन दिया गया, जिसे जिला कल्याण पदाधिकारी, दुमका को भेजा जा रहा है ।समीक्षा बैठक में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा,प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड समन्वयक, सभी पंचायत सचिव, सभी रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment